एक्टर प्रदीप रंगनाथन ने प्रमोशन में एक्ट्रेस को बाल पकड़कर खींचा, लोग बोले-"ये तो खुलेआम हैरेसमेंट है"
'डूड' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर दोनों एक्टर्स फिल्म का एक सीन रीक्रिएट कर रहे थे. मगर बाल खींचने वाले सीन पर जनता बेहद नाराज़ हो गई. क्योंकि वैसा कुछ तो ट्रेलर में भी नहीं है.

एक्टर-फिल्ममेकर Pradeep Ranganathan की नई फिल्म आ रही है Dude. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस दौरान प्रदीप अपनी लीडिंग लेडी Mamitha Baiju के साथ नज़र आए. मगर ऐसे ही एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान वो ममिता को बालों से खींचते देखे गए. इसे देखने के बाद इंटरनेट पर लोग उनकी काफ़ी आलोचना कर रहे हैं. पब्लिका का कहना है कि ये तो खुलेआम हैरसमेंट है.
प्रदीप ने ‘लव टुडे’ और 'ड्रैगन' जैसी फिल्मों से अपना एक अलग फैनबेस तैयार किया है. मगर हैदराबाद में हुए 'डूड' के इस प्रमोशनल इवेंट ने सबका मन खट्टा कर दिया है. दरअसल प्रदीप और ममिता मंच पर फिल्म से जुड़ा एक सीन रीक्रिएट कर रहे थे. ट्रेलर में दिखे उस सीन में ममिता, प्रदीप के पात्र का गाल खींचती हैं. बदले में प्रदीप चिढ़ते हुए कहते हैं- "नॉट क्यूट!"
अब इसी सीन को दोनों एक्टर्स ने स्टेज पर दोहराया. मगर ट्विस्ट ये है कि यहां दोनों ने रोल रिवर्स कर लिया. ममिता नाराज़ होने का नाटक करने लगीं और प्रदीप गाल खींचकर उन्हें परेशान करने लगे. यहां तक तो चीजें ठीक चलीं. मगर फिर अचानक वो ममिता के बाल पकड़कर खींचने लगे. इस बात से इंटरनेट पर एक बड़ा वर्ग नाराज़ हो गया है. लोग ने कहा कि फिल्म के सीन्स रीक्रिएट करना तो ठीक है. मगर स्टेज से किसी एक्ट्रेस को बाल पकड़कर खींचना, तो खुलेआम हैरसमेंट है.
एक यूजर ने लिखा,
"मुझे यकीन है कि ममिता को प्रदीप के साथ फिल्म करने का अफ़सोस हो रहा होगा."

दूसरे ने कमेंट किया,
"प्रमोशन के नाम पर हैरेसमेंट."

तीसरे यूजर ने कहा,
"वो (ममिता) खुद उसकी (प्रदीप) हरकतों से अनकम्फरटेबल नज़र आ रही है."

चौथे ने कमेंट किया,
"सीन रीक्रिएट करना मज़ेदार होता है मगर इसे करने के बेहतर तरीके हैं. उम्मीद है कि वो अगली बार इस बात को समझें."


पांचवें यूजर ने इसे PR स्टंट बताते हुए टिप्पणी की,
"मैं किसी भी बड़े तमिल एक्टर को स्टेज पर ऐसा करते नहीं देख सकता. ये देखने में बहुत ही शर्मनाक लग रहा है. PR टीम को लगता है कि मिलेनियल्स और जेन Z कुछ भी सोचे बिना इसकी तारीफ करेंगे और ये सोचेंगे कि ये सब रिलेटेबल है. लेकिन ऐसा बेकार कॉन्टेन्ट कोई क्यों पसंद करेगा? ये सब कुछ स्क्रिप्टेड लग रहा है. लेकिन हैरानी इस बात की है कि ममिता ने इसमें हिस्सा लेने के लिए हां कैसे कर दी."

हालांकि ममिता इस सीन के बाद प्रदीप का शुक्रिया अदा करती नज़र आईं. यही नहीं, उन्होंने प्रदीप को उन्हें मौका देने और सपोर्ट करने के लिए भी थैंक्स कहा. बाकी जहां तक फिल्म की बात है, इसे कीर्तिस्वरण ने लिखा और डायरेक्ट किया है. प्रदीप और ममिता के अलावा इसमें नेहा शेट्टी, आर शरतकुमार और द्रविड़ सेल्वम जैसे एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. फिल्म 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो जाएगी.
वीडियो: शाहरुख खान की पठान अच्छी लगी, तो इन तमिल फिल्मों की रिलीज डेट नोट कर लें