वांगा ने झूठ बोला! इस वजह से 'स्पिरिट' में एक्शन सीन्स नहीं करेंगे प्रभास?
संदीप रेड्डी ने एक टॉक शो में कहा था कि प्रभास की 'स्पिरिट', 'एनिमल' से भी 10 गुना ज्यादा खून-खच्चर वाली फिल्म होगी.

क्या Prabhas ने Sandeep Reddy Vanga की Spirit में एक्शन सीन देने से मना कर दिया है. Love and War के सेट से Ranbir Kapoor और Vicky Kaushal की कौन सी तस्वीरें लीक हो गई हैं? क्या Allu Arjun Lokesh Kanagaraj के डायरेक्शन में फिल्म करने वाले हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# प्रभास ने 'स्पिरिट' में एक्शन सीन करने से मना कर दिया!
संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' का मुहूर्त 23 नवंबर को हुआ. 27 नवंबर से प्रभास ने भी अपने हिस्से का शूट शुरू कर दिया है. फैन्स इस ख़बर से ख़ुश हैं. मगर 'स्पिरिट' के बारे में आ रहा ताज़ा अपडेट प्रभास फैन्स को निराश कर सकता है. रिपोर्ट्स हैं कि 'स्पिरिट' में फाइट सीन काफी कम होंगे. इसमें एक्शन कम और ड्रामा ज्यादा होगा. चित्रम भलारे नाम के ट्विटर हैंडल और इस रिपोर्ट के मुताबिक ख़ुद प्रभास ने इंटेंस एक्शन करने से मना किया है. लंबे समय से उन्हें कंधे और घुटने की चोट परेशान कर रही है. ऐसे में हैंड टु हैंड कॉम्बैट और हाई इम्पैक्ट एक्शन सीन देने से वो परहेज़ करना चाहते हैं. इसलिए संदीप रेड्डी वांगा प्रभास की इमोशनल इंटेंसिटी को स्क्रीन पर दिखाएंगे. 'स्पिरिट' की प्रोडक्शन टीम से बातचीत के आधार पर इस रिपोर्ट में लिखा गया, "फिल्म का स्क्रीनप्ले इस तरह तैयार किया गया है कि इसका ड्रामा एलिमेंट बढ़े. ये फिल्म प्रभास को इंटेंस एक्टिंग का स्पेस देगी. लगातार स्टंट्स और फाइट्स के बजाय उन्हें अपना एक्टिंग कैलिबर दिखाने का मौक़ा मिलेगा. जबकि सितंबर में 'जयम्मू निश्चयम्मू रा' नाम के टॉक शो में संदीप रेड्डी ने कहा था कि 'स्पिरिट' में 'एनिमल' से भी 10 गुना ज्यादा और खूंखार एक्शन होगा. हालांकि इस बारे में अब तक मेकर्स की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.
# 'स्ट्रेंजर थिंग्स 5' की आलोचना कर रही ऑडियंस
नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का पांचवें और आखिरी सीज़न का पहला वॉल्यूम 26 नवंबर को रिलीज़ हुआ. इंटरनेट पर सीरीज़ के ओपनिंग सीन की काफी आलोचना हो रही है. इसमें मॉन्स्टर वेक्ना एक बच्चे को टॉर्चर कर रहा है. अमेरिकन पॉलिटिकल एक्टिविस्ट जैक पोसोबिएक ने ट्विटर पर इस सीन के विरोध में एक पोस्ट डाली. उनकी पोस्ट पर सैकड़ों अन्य यूज़र्स भी इस सीन की बुराई कर रहे हैं. इसे थर्ड डिग्री असॉल्ट कहते हुए बेहद विचलित करने वाला दृश्य बता रहे हैं. फिलहाल इस पर मेकर्स की तरफ़ से कोई स्टेमेंट नहीं आया है.
# 'लव एंड वॉर' के सेट से लीक हुए रणबीर के फोटो
'लव एंड वॉर' के सेट से रणबीर कपूर और विकी कौशल की तस्वीरें लीक हुई हैं. इनमें दोनों एक्टर्स ब्लू फ्लाइट सूट पहने नज़र आ रहे हैं. बैकग्राउंड में फाइटर जेट दिख रहा है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हैं. कुछ यूज़र्स इसे हॉलीवुड फिल्म 'पर्ल हार्बर' की कॉपी बता रहे हैं. 'पर्ल हार्बर' के लीड एक्टर्स बेन एफ्लेक और जोश हार्टनेट भी फिल्म में एयरफोर्स ऑफिसर बने थे. वहीं कुछ यूजर्स को फिल्म में रणबीर और विकी का लुक पसंद नहीं आया. 'लव एंड वॉर' जून 2026 में रिलीज़ की जा सकती है.
# लोकेश कनगराज की फिल्म में गैंगस्टर बनेंगे अल्लू अर्जुन?
लोकेश कनगराज एक गैंगस्टर ड्रामा बनाने जा रहे हैं. मगर ये 'कैथी 2' नहीं, बल्कि एक अलग फिल्म है. ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट कहती है कि लोकेश इसमें अल्लू अर्जुन को कास्ट करना चाहते हैं. स्क्रिप्ट उन्हीं को ध्यान में रखते हुए लिखी गई है. बातचीत का दौर शुरू हो चुका है. अगर अल्लू अर्जुन हामी भरते हैं, तो 2026 के अंत तक ही इसकी शूटिंग शुरू हो सकेगी. कारण ये, कि अल्लू अर्जुन फिलहाल एटली की फिल्म में बिज़ी हैं. इसकी शूटिंग जून 2026 में ख़त्म होगी.
# थ्री हीरो फिल्म बनाएंगे लव रंजन, शशांक खेतान
लव रंजन और शशांक खेतान एक ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें एक-दो नहीं, बल्कि तीन हीरो होंगे. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक दोनों डायरेक्टर्स इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. लव रंजन इस फिल्म से अपने साले कुणाल वैद को लॉन्च करेंगे. तेलुगु फिल्मों में काम कर रही साक्षी वैद्य भी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. लव रंजन की 'प्यार का पंचनामा' की तरह ये भी तीन लड़कों की दोस्ती की कहानी है.
# फिल्म 'गुस्ताख इश्क़' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख़ की फिल्म 'गुस्ताख इश्क़' आज रिलीज़ हो गई है. रिलीज़ से ऐन पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करवाए थे. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार CBFC तीन अपशब्दों को बदलवाया है. इन बदलावों के बाद फिल्म को U/A 13+ सर्टिपिफकेट दिया गया. 'गुस्ताख इश्क़' में नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी ने भी ज़रूरी किरदार निभाए हैं. और विभु पुरी ने इसे डायरेक्ट किया है.
वीडियो: वांगा का बड़ा धमाका प्रभास की ‘स्पिरिट’ में रणबीर की जबरदस्त एंट्री!


