The Lallantop
Advertisement

अक्षय कुमार की 'केसरी 2' खिलाफ FIR क्यों दर्ज हुई?

ओटीटी पर आते ही एक और पॉलिटिकल पचड़े में फंस गई अक्षय की 'केसरी 2'.

Advertisement
akshay kumar, kesari 2,
अक्षय की 'केसरी 2' 13 जून को जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई है.
pic
अंकिता जोशी
19 जून 2025 (Published: 05:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas ने Kalki और Salaar के सीक्वल पर क्यों लगाया ब्रेक? Akshay Kumar की Kesari 2 पर अब विवाद क्यों छिड़ा? और Rajinikanth की Coolie ने बनाया रिकॉर्ड प्राइस का डील. सिनेमा की ऐसी ही और खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

# 'सलार 2' और 'कल्कि 2' में काम नहीं करेंगे प्रभास 

प्रभास के पास इस वक्त कई फिल्में हैं. इनमें 'सलार और 'कल्कि' के सीक्वल भी शामिल है. मगर अब फैन्स को उनके लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है. वजह ये कि 'सलार' और 'कल्कि' का सीक्वल बनाने में प्रभास जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. वो फिलहाल अपनी स्टैंडअलोन फिल्मों पर फोकस करना चाहते हैं. उसे निपटाकर ही वो इन सीक्वल्स पर काम शुरू करेंगे. फिलहाल प्रभास 'दी राजा साब' के बचे हुए हिस्से शूट कर रहे हैं. इसके बाद वो 'फौजी' और फिर संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' पर काम शुरू करेंगे.

# "इंडियन माइथोलॉजी से इंस्पायर्ड हैं हॉलीवुड फिल्में" 

अक्षय कुमार और विष्णु मंचू इन दिनों अपनी फिल्म 'कन्नप्पा' को प्रमोट कर रहे हैं. इसी दौरान बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में दोनों ने कहा कि कई हॉलीवुड फिल्में इंडियन मायथोलॉजी और लोक कथाओं से प्रेरित हैं. उन्होंने 'स्टार वॉर्स' को महाभारत से और E.T. यानी 'दी एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रियल' को सत्यजीत रे की लिखी 'द एलियन' की स्क्रिप्ट से प्रेरित बताया.

# 'स्प्रिंगस्टीन: डिलीवर मी फ्रॉम नोवेयर' का ट्रेलर लॉन्च

लेजेंडरी अमेरिकन रॉकस्टार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन की बायोपिक 'स्प्रिंगस्टीन: डिलीवर मी फ्रॉम नोवेयर' का ट्रेलर आ गया है. इस ट्रेलर में स्प्रिंगस्टीन के एक संगीत प्रेमी बालक से रॉकस्टार बनने की कहानी दिखाई जाएगी. 'द बेयर' फेम जेरेमी एलेन वाइट इसमें लीड रोल कर रहे हैं. स्कॉट कूपर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

# अक्षय कुमार की 'केसरी 2' के खिलाफ़ दर्ज हुई FIR

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' के खिलाफ़ FIR दर्ज हुई है. तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि फिल्म में पश्चिम बंगाल के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित तथ्यों को विकृत किया गया है. आरोप ये भी है कि 'केसरी 2' में बंगाली क्रांतिकारियों के बलिदान को ठीक से प्रस्तुत नहीं किया गया. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सीएम ममता बनर्जी ने भी फिल्म का नाम लिए बिना मेकर्स की आलोचना की. और भाजपा के साथ मिलीभगत कर बंगाली सेनानियों के अपमान का आरोप लगाया.

# अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' का पोस्टर आउट  

साल 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल 'सन ऑफ सरदार 2' का पोस्टर 19 जून को रिलीज़ किया गया. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और संजय दत्त भी नज़र आएंगे. ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# रजनीकांत की 'कुली' के लिए हुई ऐतिहासिक डील

रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के बारे में ख़बर है कि इसके ओवरसीज़ राइट्स की बहुत बड़ी डील हुई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी अयंगरन इंटरनेशनल ने 68 करोड़ रुपये में 'कुली' के राइट्स खरीदे हैं. इसे तमिल सिनेमा के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी डील बताया जा रहा है. इससे पहले थलपति विजय की 'जन नायगन' के राइट्स 75 करोड़ रुपये में बिके थे. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी 'कुली' 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास फिलहाल 'सलार' और 'कल्कि' की बजाय 'फौजी' और वांगा की 'स्पिरिट' पर फोकस करेंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement