The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prabhas Tripti Dimri Spirit first look poster out Netizens compare it with Ranbir Kapoor Animal

'स्पिरिट' का पोस्टर देख वांगा के पक्के वाले फैन्स क्यों बिगड़ गए?

लोग लिख रहे हैं कि वांगा लगातार एक ही तरह की फिल्में बना रहे हैं.

Advertisement
sandeep reddy vanga, spirit, prabhas, tripti dimri
'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक पोस्टर 01 जनवरी की रात रिलीज़ किया गया.
pic
यमन
2 जनवरी 2026 (Published: 06:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी तमाम ज़रूरी खबरों का एक पक्का ठिकाना है, दी सिनेमा शो:

#1. विल स्मिथ के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप

वायलनिस्ट ब्रायन किंग जोसेफ ने एक्टर विल स्मिथ के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट का केस किया है. ब्रायन के मुताबिक उन्हें विल स्मिथ के म्यूज़िकल टूर Based on a True Story के लिए हायर किया गया था. लेकिन शो से पहले उनके साथ अजीब घटनाएं हुईं और जब उन्होंने शिकायत की तो उन्हें निकाल दिया गया. विल स्मिथ के वकील ने ब्रायन के आरोपों को फर्ज़ी बताया और उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात भी कही है.

#2. 16 जनवरी को री-रिलीज़ होगी ‘बैंड बाजा बारात’

रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के 15 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर PVR INOX इस फिल्म को री-रिलीज़ करने वाला है. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में उतरेगी.

#3. विजय देवरकोंडा की 'किंगडम 2' बंद हुई!

साल 2025 में विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' रिलीज़ हुई थी. तब इसका सीक्वल भी प्लान किया गया था. हालांकि अब प्रोड्यूसर नाग वामसी ने बताया कि 'किंगडम 2' को शेल्व कर दिया गया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. मुमकिन है कि उस वजह से 'किंगडम 2' को बंद कर दिया गया हो. 

#4. 'स्पिरिट' के फर्स्ट लुक की तुलना 'एनिमल' से हुई!

नए साल यानी 01 जनवरी की रात संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी अगली फिल्म 'स्पिरिट' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया. इस पोस्टर में प्रभास ज़ख्मी नज़र आ रहे हैं. उनके हाथ, कंधे और कमर पर पट्टी बंधी है. उनका एक हाथ अपनी कमर पर है, और दूसरे में शराब की बोतल पकड़ी हुई है. तृप्ति डिमरी की कैरेक्टर उनकी सिगरेट जला रही है. इस फोटो के कैप्शन में वांगा ने लिखा, "इंडियन सिनेमा, मिलिए अपने आजानुबाहु से. हैप्पी न्यू ईयर." इस पोस्टर के बाद प्रभास के फैन्स लहालोट हो रखे हैं. उनका कहना है कि प्रभास को आज तक किसी ने भी ऐसे प्रेज़ेंट नहीं किया.

वहीं दूसरी ओर इसकी आलोचना भी हो रही है. लोग इसकी तुलना 'एनिमल' से कर रहे हैं. इसे 'एनिमल' की कॉपी बता रहे हैं.  लिख रहे हैं कि वांगा एक ही तरह की फिल्में बना रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

ये पीछे से रणबीर कपूर जैसे लग रहे हैं.

spirit reaction
X पर आए कमेंट का स्क्रीनशॉट.  

दूसरे यूज़र ने लिखा,

ये तो 'एनिमल' का ही दूसरा वर्ज़न लग रहा है.

spirit
X पर आए कमेंट का स्क्रीनशॉट.  

एक अन्य यूज़र ने लिखा,

मुझे लगा कि ये 'एनिमल' के रणबीर कपूर हैं. वांगा, आपसे बेहतर उम्मीद की थी.

spirit public reaction
X पर आए कमेंट का स्क्रीनशॉट.  

#5. 'टॉक्सिक' से यश-नयनतारा का वीडियो लीक हुआ

हाल ही में यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से नयनतारा का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया था. अब फिल्म के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है. इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नयनतारा की कैरेक्टर एक आदमी से हाथ मिलाती है. उनके साथ यश का किरदार भी है, और वो भी उस शख्स से हाथ मिलाता है. बैकग्राउंड में हुमा कुरैशी का किरदार भी दिखता है. ये सीन किसी कसीनो जैसी सेटिंग में फिल्माया जा रहा था.

#6. राजकुमार संतोषी के साथ फिल्म करेंगे सिद्धार्थ!

सिद्धार्थ मल्होत्रा की अगली फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा की मानें तो ये एक कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें थ्रिल एलिमेंट्स भी होंगे. अभी फिल्म का प्री-प्रोडक्शन चल रहा है, और ये जल्द ही फ्लोर पर चली जाएगी.

वीडियो: प्रभास की 'स्पिरिट' में वांगा प्लान कर रहे हीरोइन के लिए खतरनाक सीन?

Advertisement

Advertisement

()