The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prabhas starrer The Raja Saab trailer to be launched in a grand event in hyderabad

प्रभास की 'राजा साब' के टीज़र लॉन्च को लेकर मेकर्स की तगड़ी तैयारी

प्रभास की 'द राजा साब' का टीज़र 16 जून को रिलीज़ किया जाना है.

Advertisement
prabhas
ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है.
pic
गरिमा बुधानी
11 जून 2025 (Published: 08:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

YRF के स्पाय यूनिवर्स में Vicky Kaushal की एंट्री, Panchayat 4 का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, AA22xA6 के लिए एक्शन सीन शूट करेंगे Allu Arjun. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'इनक्रेडिबल्स 3' के डायरेक्टर फाइनल हुए

डिज़्नी की एनिमेशन फिल्म 'इनक्रेडिबल्स 3' के डायरेक्टर का नाम फाइनल हो गया है. फिल्म को पीटर सॉन डायरेक्ट करेंगे. ये इस फ़्रैन्चाइज़ की पहली फिल्म है जिसे ब्रैड बर्ड डायरेक्ट नहीं करेंगे. वो इस फिल्म के साथ बतौर स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर जुड़े रहेंगे.

# अरी ऐस्टर की 'एडिंग्टन' का ट्रेलर आया

वॉकिन फीनिक्स और पेड्रो पास्कल की फिल्म 'एडिंग्टन' का ट्रेलर आ गया है. 2020 की गर्मियां हैं, एक काल्पनिक शहर है, न्यू मेक्सिको का एडिंगटन. यहां कोरोना और जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद प्रोटेस्ट हो रहे हैं. ये फिल्म यहां की पॉलिटिकल और सोशल टेंशन के बारे में बात करती है. फिल्म को अरी ऐस्टर ने डायरेक्ट किया है.

# YRF के स्पाय यूनिवर्स में विकी की एंट्री?

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक विकी कौशल YRF के स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा बन सकते हैं. आदित्य चोपड़ा और विकी के बीच फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है. सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है, ''विकी भी इस यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं. हालांकि अभी बातें बहुत शुरुआती स्टेज में हैं मगर आइडिया ये है कि विकी के किरदार को नए तरीके से स्पाय यूनिवर्स में इंट्रोड्यूस किया जाए. मेकर्स का मानना है कि विकी कौशल अब एक बड़ी और स्टैंडअलोन फिल्म को लीड कर सकते हैं.''

# 'पंचायत 4' का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ 'पंचायत' के चौथे सीज़न का ट्रेलर आ गया है. फुलेरा गांव में इस बार इलेक्शन का माहौल है. मंजू देवी और क्रांति देवी दोनों ही अपने-अपने दांव पेंच खेलने में जुटी हुई हैं. कोई मुफ्त में आलू बांट रहा है तो कोई गांव वालों को फ्री का समोसा खिलाकर वोट बटोरना चाह रहा है. ये चुनाव कौन जीतेगा, यही इस सीज़न की कहानी होने वाली है. चौथा सीज़न 24 जून से अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगा.

# 'राजा साब' के टीज़र लॉन्च की बड़ी तैयारी

प्रभास की 'द राजा साब' का टीज़र 16 जून को रिलीज़ किया जाना है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने इसके लिए तगड़ी प्लानिंग की है. हैदराबाद में एक बड़े इवेंट में फिल्म का टीज़र लॉन्च किया जाएगा. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है.

# AA22xA6 के लिए एक्शन सीन शूट करेंगे अल्लू अर्जुन

पीपिंगमून ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि अल्लू अर्जुन और एटली वाली फिल्म AA22×A6 का शूट कल से शुरू होने वाला है. कल मुंबई में फिल्म का एक तगड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट किया जाएगा. इस शेड्यूल में मृणाल ठाकुर भी अल्लू अर्जुन के साथ शूट करेंगी. आज फिल्म का एक अनाउंसमेंट फोटोशूट भी किया जाना है. रिपोर्ट में बताया गया है कि एटली और उनकी टीम फिल्म की हर डिटेल पर बारीकी से ध्यान दे रही है. इस फिल्म को 700 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट पर बनाया जा रहा है. अल्लू अर्जुन इसमें अलग-अलग लुक्स में नज़र आएंगे. मिड डे ने भी सोर्स के हवाले से खबर छापी थी. जिसमें बताया गया, ''ये एक लंबा आठ घंटे का शूट होगा. इसके साथ एक स्पेशल अनाउंसमेंट फोटो शूट भी किया जाएगा. ये फिल्म इस वक्त भारत के सबसे बड़े प्रोडक्शन में से एक है. एटली इसे बहुत ग्रैंड लेवल पर बनाना चाहते हैं.''

वीडियो: कन्नप्पा के लिए प्रभास और मोहनलाल कैसे माने? विष्णु मंचू सब बताया

Advertisement