The Lallantop
Advertisement

प्रभास की 'दी राजा साब' का दूसरा ट्रेलर आया, लोगों ने शामत लगा दी!

'दी राजा साब' को इस बात का भी नुकसान पहुंच रहा है कि ये फिल्म कोई खास बज़ नहीं बना पा रही है.

Advertisement
prabhas, the raja saab
'दी राजा साब' 09 जनवरी 2026 के दिन रिलीज़ हो रही है.
pic
अंकिता जोशी
30 दिसंबर 2025 (Published: 07:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की The Raja Saab का दूसरा ट्रेलर क्यों ट्रोल हो रहा है? 25वें दिन Dhurandhar की कमाई क्यों ठंडी पड़ी, फिर भी कौन-सा बड़ा रिकॉर्ड बना? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'दी लास्ट ऑफ अस 3' में नहीं होंगे डैनी रमीरेज़

पेड्रो पास्कल स्टारर सीरीज़ 'दी लास्ट ऑफ अस सीज़न 3' की शूटिंग शुरू हो चुकी है. सेकेंड सीज़न में डैनी रमीरेज़ के काम की तारीफ़ हुई थी. मगर डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे सीज़न में वो नज़र नहीं आएंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक डैनी किसी और प्रोजेक्ट के लिए डेट्स कमिट कर चुके हैं. सीरीज़ का नया सीज़न दिसंबर 2027 में रिलीज़ होगा.

#  अजय देवगन की 'गोलमाल 5' फैंटसी-कॉमेडी होगी

अजय देवगन की 'गोलमाल 5' एक फैंटसी फिल्म होगी. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फिल्म में विलन का रोल एक फीमेल एक्टर करेंगी. हालांकि अब तक एक्टर का नाम तय नहीं हुआ है. फ्रैंचाइज़ के सारे मेल एक्टर्स इस पार्ट में नज़र आएंगे. इनमें शरमन जोशी, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, जॉनी लीवर, मुकेश तिवारी और संजय मिश्रा शामिल हैं. 

# 25वें दिन जाकर ठंडी पड़ी 'धुरंधर'!

'धुरंधर' की कमाई में अब जाकर गिरावट देखने को मिली. रिलीज़ के बाद चौथे सोमवार, यानी 29 दिसंबर को इसने अब तक की सबसे कम कमाई की. शाम तक तो डबल डिजिट छू पाना भी मुश्किल लग रहा था. मगर किसी तरह फिल्म ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये कमा लिए. हालांकि इसने एक रिकॉर्ड भी बनाया है. बीते सोमवार को इसका इंडिया नेट कलेक्शन 701 करोड़ रुपये हो गया. इस कमाई के साथ ये पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई जिसने देश में 700 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.

# प्रभास की 'दी राजा साब' का सेकेंड ट्रेलर आया

प्रभास स्टारर 'दी राजा साब' का सेकेंड ट्रेलर रिलीज़ किया गया है. पहला ट्रेलर ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया था. सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हुई. तब मेकर्स ने सेकेंड ट्रेलर अनाउंस किया. मगर ये भी ट्रोल ही हो रहा है. मैसी नाम के यूज़र ने X पर लिखा,

"टोटल डिज़ास्टर लोडिंग. अब तक के सबसे ख़राब VFX. हर फ्रेम प्लास्टिक. बैकग्राउंड फेक, एक्शन फेक. इमोशंस भी CGI के साथ डाउनलोड हो रहे हैं. ये मूवी ट्रेलर कम, ग्रीन स्क्रीन का डेमो ज़्यादा लग रहा है. आंखों को दर्द, दिमाग को टॉर्चर."

एक यूज़र ने लिखा,

"प्रभास ने अपनी ख़राब चॉइस से अपना 'बाहुबली' ऑरा ख़राब कर लिया. कड़वा है, पर सच है."

एक यूज़र ने लिखा,

"सस्ता डॉ. स्ट्रेंज. क्या बकवास ट्रेलर है भाई. इससे अच्छा तो वीडियो गेम बना देते."

# 02 जनवरी को रिलीज़ होगी 'आज़ाद भारत'

नेताजी सुभाष चंद्र और देश की पहली महिला जासूस नीरा आर्या को समर्पित फिल्म 'आज़ाद भारत' का ट्रेलर आया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह नेताजी ने महिलाओं को भी आज़ाद हिंदी फौज में शामिल किया था. रानी झांसी रेजिमेंट बनाई थी. एक मिशन पर पकड़ी गई नीरा को जेल में किस तरह की यातनाएं दी गईं, उसकी झलक भी ट्रेलर में है. नेताजी के रोल में श्रेयस तलपड़े हैं, और नीरा का किरदार रूपा अय्यर ने निभाया है. रूपा ही इसकी डायरेक्टर भी हैं. ये फिल्म 2 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

# अनिल शर्मा की अगली फिल्म 'अर्जुन नागा' होगी

'गदर' फेम डायरेक्टर अनिल शर्मा अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. टाइटल है 'अर्जुन नागा'. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा लीड रोल करेंगे. एक्शन, इमोशन और कॉमेडी - इस फिल्म में ये तीनों एलिमेंट होंगे. उत्कर्ष शर्मा इसमें एक नहीं कई विलन्स से भिड़ते नज़र आएंगे. जनवरी में इसकी शूटिंग शुरू होगी. 

वीडियो: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और प्रभास की 'द राजा साब' के बीच टला क्लैश, मेकर्स ने निकाला जुगाड़

Advertisement

Advertisement

()