प्रभास की 'दी राजा साब' पीटी, तो डायरेक्टर बोले, लोगों की फिल्म समझ नहीं आई
डायरेक्टर मारुति ने फिल्म के पिटने का दोष त्योहारों के मत्थे मढ़ दिया है. टिकट खिड़की पर 'दी राजा साब' की हालत इतनी खराब कि लागत भी वसूलना मुश्किल.

Prabhas की The Raja Saab का हाल भी बहुत हद तक उनकी Adipurush जैसा हो गया है. दोनों फिल्मों के डायरेक्टर्स ने रिलीज़ से पहले दर्शकों से बड़े-बड़े वादे किए थे. दोनों के टीज़र-ट्रेलर्स को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. दोनों फिल्में जब सिनेमाघरों में आईं, तो बड़ी ओपनिंग के बाद धराशायी भी हो गईं. 'दी राजा साब' के डायरेक्टर Maruthi ने हाल ही में फिल्म के इर्द-गिर्द चल रही नेगेटिविटी पर बात की है. इस दौरान उन्होंने मूवी की खराब बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के लिए त्यौहार और दर्शकों को ज़िम्मेदार ठहरा दिया है.
मीडिया से हुई बातचीत में मारुति बताते हैं,
"दी राजा साब मेरी और मेरी टीम की तीन साल की मेहनत का नतीजा है. इन तीन सालों में हमने बहुत मेहनत करके तीन घंटे की फिल्म बनाई है. लेकिन अब मुझे बहुत ज़्यादा ट्रोल किया जा रहा है. ये देखकर दुख होता है. प्रकृति सब कुछ देख रही है. हर किसी की ज़िंदगी में एक दिन ऐसा आता है, जब उसे इसका एहसास होता है. यह कोई बद्दुआ नहीं है. मैं बस बहुत दुखी हूं.”
'दी राजा साब' 09 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. मेकर्स को उम्मीद थी कि इसे पोंगल और मकर संक्रांति के लंबे वीकेंड का फ़ायदा मिलेगा. मगर ऐसा हो नहीं सका. उल्टा ये फिल्म चार दिन के भीतर ही धड़ाम हो गई. इस बाबत मारुति कहते हैं,
"लोगों ने दी राजा साब को फेस्टिव मूड में देखा है. उन्हें हल्के एंटरटेनमेंट की उम्मीद थी. इस वजह से वो फिल्म के गहरे नैरेटिव से कनेक्ट नहीं कर पाए हैं. यदि ये फिल्म किसी और समय पर रिलीज़ होती, तो फिल्म को बेहतर रिस्पॉन्स मिलता."
मारुति ने उम्मीद जताई है कि इस फिल्म को लेकर लोगों की राय समय के साथ बदल जाएगी. जहां तक बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस की बात है, ‘दी राजा साब’ ने भारत में अबतक 119.48 करोड़ रुपये कमाए हैं. ओवरसीज़ मार्केट से फिल्म ने 32.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 169.25 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है. हालांकि 'दी राजा साब' की कमाई अब सिंगल डिजिट में आ गई है. ऐसे में इसका केवल बॉक्स ऑफिस से अपना आधा बजट भी वसूल पाना नामुमकिन नज़र आ रहा है. ‘दी राजा साब’ को 400 करोड़ रुपए के बजट पर बनाया गया है.
वीडियो: मूवी रिव्यू: कैसी है प्रभास की 'दी राजा साब' फिल्म?

.webp?width=60)

