प्रभास की 'दी राजा साब' की पहले वीकेंड पर हालत खस्ता हुई!
'दी राजा साब' को बड़ी ओपनिंग मिली थी. लेकिन उसके बाद मामला गड़बड़ होता चला गया.
.webp?width=210)
Prabhas की हॉरर-कॉमेडी मूवी The Raja Saab 09 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इस मल्टीस्टारर फिल्म को शुरुआत से ही ऑडियंस और क्रिटिक्स से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 160 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. हालांकि मेकर्स के लिए खतरे की घंटी ये है कि फिल्म की कमाई लगातार गिरती ही जा रही है.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 'दी राजा साब' ने 08 जनवरी को हुए प्रीमियर शोज़ से 9.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. इस दौरान मूवी केवल तेलुगु ऑडियंस के बीच आई थी. 09 जनवरी को इसे वर्ल्डवाइड रिलीज़ मिली थी. फिल्म ने ब्लॉक सीट्स के साथ अडवांस बुकिंग में 28.09 करोड़ रुपये की टिकटें बेची थीं. इसलिए अनुमान था कि ये फिल्म भारत में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेगी. हुआ भी ऐसा ही. प्रभास की मूवी ने पहले दिन डोमेस्टिक मार्केट में 53.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया.
ये एक बड़ा आंकड़ा है. खासकर ये जानते हुए कि इस मूवी को शुरुआत से ही ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. पर ये ट्रोलिंग 09 जनवरी के बाद और बढ़ गई. फिल्म की कहानी, एक्टिंग, प्लॉट, डायरेक्शन, एक्शन- हर पक्ष को ऑडियंस से खराब फ़ीडबैक मिला है. इस वजह से दूसरे दिन इसकी कमाई 26 करोड़ रुपये पर आ गई. ये किसी भी सामान्य फिल्म के लिहाज़ से बहुत ज्यादा लगेगा. मगर ध्यान देने वाली बात ये है कि पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन 51.63 परसेंट की गिरावट आई है.
रविवार को 'दी राजा साब' की कमाई और घट गई. इस दिन फिल्म ने 19.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये आंकड़ा डायरेक्टर, और खुद प्रभास को भी चिंतित करेगा. ऐसा बहुत कम होता है जब वीकेंड पर फिल्मों का कलेक्शन बढ़ने की जगह घटता चला जाए. मगर इस केस में ऐसा ही हुआ है. वीकेंड समाप्त होने तक फिल्म ने भारत में 108 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है. ग्रॉस कलेक्शन जोड़ने पर ये आंकड़ा बढ़कर 129.2 करोड़ रुपये हो जाता है. फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से 31.8 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह पहले वीकेंड पर इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 161 करोड़ रुपये हो जाता है.
ये नंबर टेबल पर एक अच्छा आंकड़ा ज़रूर लग रहा है, मगर आगे मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है. संभावना है कि आगे भी ऐसा लगातार चलता रहे. इस कलेक्शन में अब तक केवल तेलुगु ऑडियंस का ही बड़ा योगदान रहा है. हिंदी बेल्ट से तो फिल्म ने केवल 15.75 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. मलयालम, तमिल और कन्नड़ा की जनता के बीच तो ‘दी राजा साब’ 1-1 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. एक 400 करोड़ रुपये के महाबजट पर बनी फिल्म के लिए ये आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं. वो भी तब, जब इसे ‘जन नायगन’ से भी क्लैश का सामना नहीं करना पड़ा था.
वीडियो: ‘दी राजा साब’ पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, प्रभास की फिल्म को रेडिट पर बताया कचरा

.webp?width=60)

