The Lallantop
Advertisement

प्रभास स्टारर 'द राजा साब' ने बुरी हालत में भी 100 करोड़ पीट दिए

प्रभास की 'द राजा साब' को लेकर मार्केट में कुछ खास हलचल नहीं है. प्रभास ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस भी कम की है.

Advertisement
prabhas,
'द राजा साब' के लिए प्रभास ने अपनी फीस में 50 करोड़ की कटौती की है.
pic
शुभांजल
21 जुलाई 2025 (Updated: 21 जुलाई 2025, 07:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की फिल्मों का इंतजार उनके फैन्स के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी करते हैं. इसलिए Baahubali के बाद आई उनकी हर फिल्म के डिजिटल राइट्स काफी भारी-भरकम दाम पर बिके. उनकी अगली मूवी The Raja Saab है. ये एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसके लिए मेकर्स और नेटफ्लिक्स के बीच 100 करोड़ की ओटीटी डील साइन हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये डील केवल फिल्म के हिन्दी वर्जन के लिए है.

डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास 'द राजा साब' में एक राजपरिवार के वंशज होने का दिखावा करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं. इस दौरान वो जिस हवेली पर अपना हक जमाते हैं, वो भूतिया निकलती है. इसके बाद क्या कुछ होता है, यही फिल्म में दिखाया जाएगा. प्रभास इस फिल्म से दोबारा अपने बॉय नेक्स्ट डोर अवतार में लौट रहे हैं. मेकर्स को इसके लिए काफी अच्छे ओटीटी डील्स मिल रहे हैं. रेस में सबसे आगे नेटफ्लिक्स का नाम है. खबर है कि नेटफ्लिक्स की तरफ से मेकर्स को 100 करोड़ की ओटीटी डील ऑफर हुई है. वो भी केवल इसके हिन्दी वर्जन के लिए. वो भी तब जब इस फिल्म को लेकर मार्केट में कुछ खास बज़ नहीं है. यहां प्रभास का पैन-इंडिया स्टारडम दिखलाई पड़ता है.

इससे पहले आई प्रभास की 'कल्कि 2989 AD' के हिन्दी वर्जन को भी नेटफ्लिक्स ने 175 करोड़ रुपये में खरीदा था. मगर वो साल की सबसे बहुतप्रतीक्षित फिल्म थी. प्लस उसका बजट और स्केल प्रभास की ‘द राजा साब’ से काफी बड़ा था. तिस पर कमल हासन, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की मौजूदगी ने फिल्म को हर बेल्ट में चर्चा का विषय बना दिया था. इसलिए उसकी 175 करोड़ रुपये की डील पर ज्यादा आश्चर्य नहीं होता.

मगर 'द राजा साब' कहानी के मामले में कुछ अनोखा ट्राय करती नहीं दिख रही. इसका ट्रेलर भी बस ठीक-ठाक-सा था. बावजूद इसके फिल्म का 100 करोड़ की ओटीटी डील हासिल कर लेना बड़ी बात है. सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, खुद प्रभास ने भी इस फिल्म के लिए अपनी फीस घटाई है. ऐसा उन्होंने 'आदिपुरुष' को मिले नेगेटिव रिस्पॉन्स के बाद किया है. पहले जहां वो अपनी हर फिल्म के लिए 150 करोड़ चार्ज किया करते थे. वहीं अब 100 करोड़ की फीस ले रहे हैं. 

वीडियो: प्रभास की 'द राजा साब' और 'धुरंधर' के क्लैश पर जानिए क्या बोले संजय दत्त?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement