The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prabhas Starrer The Raja Saab Delayed for a Year Due to One Person; Threatened Director After Extorting Money

प्रभास की 'द राजा साब' इस आदमी की वजह से लटकी, पैसे ऐंठकर डायरेक्टर को धमकी दे डाली

'द राजा साब' के प्रोड्यूसर विश्वप्रसाद ने बताया कि उस शख्स ने पूरी फिल्म अपने पास रखी हुई थी. और बोलने पर सारी फुटेज डिलीट करने की धमकी देता था.

Advertisement
prabhas, tg vishwa prasad, the raja saab,
इस फिल्म को 400 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया जा रहा है.
pic
शुभांजल
13 अक्तूबर 2025 (Updated: 13 अक्तूबर 2025, 06:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की अपकमिंग फिल्म The Raja Saab अप्रैल 2025 में ही रिलीज़ होने वाली थी. मगर फिर अज्ञात कारणों से ये लगातार डिले होने लगी. मेकर्स इसे 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे थे. तभी ये एक बार फिर पोस्टपोन हो गई. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना था कि इसे क्लैश से बचाने के लिए टाला जा रहा था. मगर अब इसके प्रोड्यूसर TG Vishwa Prasad ने असली सच बताया है. उनके मुताबिक, फिल्म की रिलीज़ में हो रही देरी के लिए फिल्म के VFX सुपरवाइज़र जिम्मेदार थे.

NTV तेलुगु पर हुए एक इंटरव्यू में विश्व प्रसाद ने बताया उनके फिल्म करियर में कुछ लोगों ने उन्हें बहुत मुश्किलों में डाला है. इनमें से एक 'द राजा साब' के VFX सुपरवाइज़र भी थे. उन्होंने बगैर किसी का नाम लिए कहा,

"उस शख्स ने हमें बिल्कुल वसूली मोड पर डाल दिया था. इस वजह से हमें अपनी फिल्म को डिले करना पड़ा. उसने अक्टूबर 2024 तक फिल्म का कुछ भी काम नहीं किया था. जबकि अप्रैल 2025 में हमें ये मूवी रिलीज़ करनी थी. उसने एक भी शॉट पर काम नहीं किया. बस सब कुछ अपने पास रखा."

विश्व प्रसाद आगे कहते हैं,

“वो हर महीने अपनी पूरी टीम के लिए हमसे पैसे लेता था. फिर हमारे डायरेक्टर (मारुति) को धमकी देता कि यदि तुमने कुछ कहा तो मैं सब कुछ डिलीट कर दूंगा. उसे इस तरह की धमकी देने की आदत थी. SS राजामौली ने तो उसे अपनी फिल्म से ही बाहर निकाल फेंका था. बाद में वो पुष्पा 2 में बिजी हो गया और इस कारण उसने हमारा कोई काम नहीं किया. किसी दिन मैं आपको बताऊंगा कि उसने हमसे कितने पैसे वसूले.”

प्रोड्यूसर ने बताया कि उन्होंने किसी तरह उस VFX सुपरवाइज़र से अपना पीछा छुड़वाया था. मगर उसके जाने से पहले फिल्म काफी टल चुकी थी. नए VFX सुपर वाइज़र ने बिल्कुल शुरुआत से इस प्रोजेक्ट पर काम किया है. विश्व प्रसाद के मुताबिक, उन्हें भरोसा है कि जनता को फिल्म के विजुअल इफ़ेक्ट्स पसंद आएंगे. एकाध सिनेमैटिक लिबर्टीज़ को छोड़ दिया जाए, तो फिल्म के VFX में कोई दिक्कत नहीं है.

हालांकि उनका दावा एक तरफ़ और 'द राजा साब' का VFX एक तरफ़. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसे विजुअल इफ़ेक्ट्स के लिए बुरी तरह ट्रोल किया गया. लोगों ने इस 400 करोड़ी फिल्म के ग्राफिक्स की तुलना वीडियो गेम्स तक से कर डाली थी. देखा जाए तो फिल्म इस मामले में वाकई काफ़ी कमज़ोर नज़र आ रही है. हालांकि ये मकर संक्रांति 2026 पर रिलीज़ होगी, इसलिए फैंस अब भी मेकर्स से अपील कर रहे हैं कि वो इसके VFX में सुधार कर लें. 

‘द राजा साब’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. इसमें प्रभास के अलावा संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को मारुति ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: प्रभास की 'द राजा साब' और 'धुरंधर' के क्लैश पर जानिए क्या बोले संजय दत्त?

Advertisement

Advertisement

()