The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prabhas, Sandeep Vanga Film Spirit shoot starts, Don Lee arrives India

'स्पिरिट' में प्रभास के दो खूंखार वर्जन दिखाएंगे संदीप रेड्डी वांगा, शूटिंग शुरू

हैदराबाद के एक स्टूडियो में बना भारी-भरकम सेट, एक्टर्स के लुक टेस्ट शुरू. डॉन ली भी पहुंचे इंडिया.

Advertisement
Don lee, Prabhas look in Spirit
प्रभास स्टारर 'स्प‍िरिट' की फुल फ्लेजेड शूटिंग फरवरी में शुरू होगी.
pic
अंकिता जोशी
6 नवंबर 2025 (Published: 08:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas और Sandeep Reddy Vanga की Spirit पर क्या अपडेट है? John Abraham की Force 3 का विलन कौन होगा? क्या Shahrukh Khan MHCU की सुपरहीरो फिल्म करने वाले हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी अन्य ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू, डॉन ली भी पहुंचे हैदराबाद

प्रभास स्टारर एक्शन फिल्म 'स्पिरिट' की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक़ हैदराबाद के एक स्टूडियो में 4 नवंबर को फिल्म का मुहूर्त हुआ. अब जल्द ही प्रभास का लुक टेस्ट होगा. संदीप रेड्डी देखेंगे कि अलग-अलग गेटअप में प्रभास कैसे लग रहे हैं. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया, "प्रभास की हेयरस्टाइल फाइनल होनी बाकी है. इसके लिए एक एक्सटेंसिव फोटो शूट होगा. प्रभास ने 'स्पिरिट' के लिए काफी वज़न कम किया है. फिल्म में संदीप रेड्डी उनका लुक लीन, मीन और शार्प रखना चाहते हैं. फिल्म में प्रभास दो बिल्कुल अलग लुक्स में नज़र आएंगे. संदीप रेड्डी आने वाले कुछ दिन में दोनों लुक्स फाइनल कर देंगे." इस रिपोर्ट में ये भी लिखा गया कि संदीप रेड्डी ने अभी फिल्म का सॉफ्ट लॉन्च किया है. फुल फ्लेजेड शूटिंग फरवरी में शूरू होगी. फिलहाल संदीप रेड्डी एक्टर्स का लुक ट्रायल ले रहे हैं. कोरियन सुपरस्टार डॉन ली जिनका पूरा नाम मा डोंग सिओक है, वो भी इसी के लिए इंडिया आए हैं.

# नहीं बनेगी मार्वल सुपरहीरो हल्क की सोलो फिल्म?

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में हल्क का रोल करने वाले एक्टर मार्क रफैलो ने एक बड़ा अपडेट दिया है. GQ को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने हल्क की सोलो फिल्म के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि मार्वल स्टूडियो लगातार इस पर लगा हुआ है. बातचीत चल रही है. मगर इसमें बड़ी एक अड़चन है. इस कैरेक्टर के राइट्स यूनिवर्सल पिक्चर्स के पास हैं. मार्क श्योर नहीं हैं कि आगे क्या होगा, मगर उन्हें उम्मीद है कि मार्वल स्टूडियो ये डील क्रैक कर लेगा.

# जॉन अब्राहम की 'फोर्स 3' में विलन बनेंगे हर्षवर्धन राणे

साल 2004 में जॉन अब्राहम ने एक हेलमेट ऑर्डर किया. डिलीवरी बॉय हेलमेट लेकर उनके घर पहुंचा. उसी डिलीवरी बॉय ने आज 15 करोड़ रुपए में जॉन अब्राहम की फिल्म साइन की है. वो शख्स हैं हर्षवर्धन राणे. स्ट्रगल डेज़ में हर्षवर्धन डिलीवरी बॉय का काम करते थे. 'फोर्स 3' में उन्हें विलन के रोल में कास्ट किया गया है. ये जानकारी हर्षवर्धन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में दी. इस फिल्म को भव धूलिया डायरेक्ट कर रहे हैं.

# अब मैडॉक हॉरर यूनिवर्स के सुपरहीरो बनेंगे शाहरुख खान!

मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक्सपैंड किया जा रहा है. इसकी लेटेस्ट फिल्म 'थामा' के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने इस यूनिवर्स में शाहरुख के आने की संभावनाएं जताई हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, 

"अगर शाहरुख इस यूनिवर्स में आते हैं, तो बहुत कुछ किया जा सकता है. निश्चित रूप से वो एक स्टैंड-अलोन फिल्म होगी. हमने उनके ग्रे रोल देखे हैं. मगर हम उन्हें विलन नहीं बना सकते. उनके लिए ऐसा रोल सही होगा जो सबको साथ लाए. जैसे कैप्टन अमेरिका या आयरन मैन. वो पहले भी सुपरहीरो बन चुके हैं. एक्शन कर ही रहे हैं. उन्हें लेकर जो फिल्म बने, वो क्रेज़ी और ग्रैंड होनी चाहिए. ऐसी जैसी किसी ने सोची भी न हो."

# प्रभास ने रिलीज़ किया दुलकर सलमान की 'कांता' का ट्रेलर

मलयालम एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म ‘कांता’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ. इसे प्रभास ने लॉन्च किया. ये 1950 के दशक में सेट फिल्म है. कहानी है कर्नाटिक सिंगर और एक्टर MK त्यागराज भगवतार की. दुलकर उन्हीं का रोल करेंगे. भाग्यश्री बोरसे फीमेल लीड हैं. सेल्वामणि सेल्वराज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज़ होगी.

# सुंदर C डायरेक्ट करेंगे रजनीकांत-कमल हासन की फिल्म

कमल हासन और रजनीकांत की फिल्म ऑफिशियली अनाउंस हो गई है. ये कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस में बनेगी. और इसे सुंदर C डायरेक्ट करेंगे. मगर इसमें एक कैच है. और वो ये कि फिल्म के अनाउंसमेंट पोस्टर पर लिखा है, "कमल हासन प्रेज़ेंट्स सुपरस्टार रजनीकांत इन अ फिल्म बाय सुंदर C". इसमें ये स्पष्ट नहीं है कि कमल हासन स्क्रीन पर रजनीकांत के साथ आएंगे या नहीं. कमल हासन ने अपनी X पोस्ट में फिल्म का टेंटेटिव टाइटल लिखा है, 'थलाइवर 173'. यानी रजनीकांत की 173वीं फिल्म. सोशल मीडिया पर फैन्स भी कन्फ्यूज्ड हैं कि कमल हासन फिल्म में नज़र आएंगे या नहीं. 

वीडियो: प्रभास देंगे ‘स्पिरिट’ में न्यूड सीन? संदीप रेड्डी वांगा के टीज़र ने बढ़ाई इंटरनेट पर हलचल!

Advertisement

Advertisement

()