The Lallantop
Advertisement

प्रभास की 'सालार पार्ट वन' ने एक नया कीर्तिमान बना लिया

प्रभास की 'सालार पार्ट वन' मोबाइल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी गई है.

Advertisement
prabhas alaar part 2
'सालार पार्ट 2' का इंतज़ार अब पब्लिक कर रही है.
pic
मेघना
29 मई 2025 (Published: 04:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की Salaar: Part 1 – Ceasefire ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ये फिल्म इंडिया की मोबाइल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी गई है. मीडिया रिसर्च कंपनी Nielsen की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2025 की मोबाइल ऑडियंस मेज़रमेंट रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में प्रभास की 'सालार' का नाम शामिल है.

प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी 'सालार', जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई थी. ऑडियंस मेज़रमेंट इस रिपोर्ट में प्रभास की फिल्म के अलावा नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई तमिल फिल्म 'ड्रैगन' का नाम भी शामिल है. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक Nielsen लगभग सारे बड़े प्लेटफॉर्म्स जैसे जियो हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर, नेटफ्लिक्स, सोनीलिव और ज़ी 5 सहित सात और प्लेटफॉर्म्स को ट्रैक करता है.

ये कंपनी एक लाख से ज़्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में 18-45 साल तक की उम्र के लोगों के बीच किया गया है. इस सर्वे में सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार था. टॉप 10 मूवीज़ की लिस्ट में जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली सात फिल्मों का नाम है. वहीं सीरीज़ कैटेगरी में MX प्लेयर की सीरीज़ 'आश्रम', जियो हॉटस्टार की सीरीज़, 'ठुकरा के मेरा प्यार', नेटफ्लिक्स की कोरियर ड्रामा सीरीज़ When Life Gives You Tangerines जैसे शोज़ के नाम शामिल हैं.

नॉन ओरिजनल सीरीज़ की कैटेगरी में MTV Roadies का नाम है. इसके अलावा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'अनुपमा' जैसे शोज़ का नाम है. HBO का 'गेम ऑफ थ्रोन्स' नौंवे नंबर पर शामिल है. ख़ैर, 'सालार' की बात करें तो ये पैन इंडिया फिल्म खूब पॉपुलर हुई. इसने अच्छे खासे पैसे कमाए. अब इसके दूसरे पार्ट का पब्लिक को इंतज़ार है. अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि 'सालार 2' उनका अब तक बेस्ट काम होगा. ये फिल्म ऐसी होगी जैसा जनता भी सोच नहीं पाएगी.

प्रशांत नील ने इसी इंटरव्यू में ये भी टीज़ किया था कि 'सालार 2' की कहानी किस टाइमलाइन की होगी. साल 2014 में प्रशांत की एक फिल्म आई थी. जिसका नाम था 'उग्रम'. इस फिल्म को भी खूब पसंद किया गया था. प्रशांत ने बताया कि उस फिल्म में साल 2010 में हुई किसी घटना को दिखाया गया था. जिसे 'सालार 2' में जोड़ा जाएगा. हालांकि अभी तक 'सालार 2' पर कोई काम नहीं शुरू हुआ है. देखना होगा ये फिल्म कब आती है.

वीडियो: प्रभास और संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' को लेकर अब क्या अपडेट आया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement