The Lallantop
Advertisement

शाहरुख खान के मार्केट पर प्रभास का कब्ज़ा?

Kalki 2898 AD को इंडियन सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. जो इंडियन सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकती है.

Advertisement
Prabhas
प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की कई जगहें एडवांस बुकिंग खुल गई है.
pic
मेघना
14 जून 2024 (Published: 01:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कुछ दशकों में यूके यानी यूनाइटेड किंगडम हिंदी फिल्मों के लिए बहुत बड़ा मार्केट रहा है. इस बात का अंदाज़ा ऐसे लगाया जा सकता है कि साल 1970 में आई 'दो रास्ते' ने उस वक्त यूके में करीब एक करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं पिछले साल Shahrukh Khan की फिल्म Pathaan ने यूके में 42 करोड़ रुपए कमाए थे. इतने सालों में यूके, शाहरुख खान के लिए एक बड़ा मार्केट रहा. उनकी कई फिल्मों ने यहां बढ़िया प्रदर्शन किया. अब प्रभास इस मार्केट में को कैप्चर करने जा रहे हैं.

यूके में 'पठान' के बाद शाहरुख खान की 'जवान' ने भी बढ़िया कमाई की थी. अब प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'Kalki 2898 AD' की एडवांस बुकिंग यहां खुल गई है. जिसके शुरुआती रुझान मतलब इसकी एडवांस ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. 'कल्कि...' वो इंडियन फिल्म बन गई है जिसकी यूके में 24 घंटे के अंदर सबसे ज़्यादा एडवांस टिकटें बिकी. एम 9 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक पहले 24 घंटे में इसकी करीब 9,500 टिकटें बिक गई हैं.

इससे पहले प्रभास की ही तेलुगु फिल्म 'बाहुबली 2' ने यूके में बहुत तगड़ी कमाई की थी. इसने 19 करोड़ रुपए की कमाए थे. इसके बाद आई प्रभास की प्रशांत नील के संग फिल्म 'सलार' को भी यूके में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. इसने यहां करीब 11 करोड़ रुपए कमा डाले. इन आंकड़ों को देखकर ये कहा जा सकता है कि प्रभास की पॉपुलैरिटी यूके में फैल रही है. हालांकि अभी 'कल्कि...' रिलीज़ होने में 10 दिन बचे हैं. ऐसे में इसकी एडवांस बुकिंग यहां और बढ़ती जाएगी.

सिर्फ यूके ही नहीं यूएस में भी 'कल्कि...' का बोलबाला है. नॉर्थ अमेरिका में इसने एडवांस बुकिंग से करीब एक मिलियन डॉलर यानी आठ करोड़ रुपए कमा लिए हैं. यहां ये बताना बहुत ज़रूरी है कि 'कल्कि...' की एडवांस बुकिंग इंडिया में अभी नहीं खुली है. मगर जिस तरह से इसके ट्रेलर को रिस्पॉन्स मिला है वो पॉज़िटिव ही है. इसलिए अब सबकुछ फिल्म की स्टोरी लाइन और एक्ज़ीक्यूशन पर बेस्ड है. अगर फिल्म को मेकर्स तरीके से एक्जीक्यूट कर लेते हैं तो पिक्चर चल निकलेगी.

'कल्कि...' को इंडियन सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म के तौर पर देखा जा रहा है. जो इंडियन सिनेमा को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकती है. मेकर्स कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते. उन्होंने फिल्म के हर पहलू पर बारीकी से काम किया है. फिल्म के इंट्रो सीन से लेकर इसका बैकग्राउंड म्यूज़िक भी जबरदस्त होने वाला है.

ख़ैर, 'कल्कि 2898 AD'में प्रभास के साथ-साथ दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी, अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर नज़र आएंगे. 27 जून को ये पिक्चर सिनेमाघरों में लगने वाली है. 

वीडियो: 'कल्कि 2898 AD' ट्रेलर: कहानी का असली 'हीरो' सिर्फ सिर्फ सात सेकंड ही दिखा!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement