The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Prabhas led Spirit will be a Patriotic film, Sandeep Reddy Vanga plans Intense entry for his hero

देशभक्ति फिल्म है वांगा की 'स्पिरिट', सबसे खूंखार होगी प्रभास की एंट्री!

संदीप रेड्डी वांगा, प्रभास को 200 लोगों के साथ खून-खच्चर से भरे एक्शन सीन के साथ स्क्रीन पर लाएंगे.

Advertisement
Prabhas in Spirit, Sandeep Reddy Vanga
हैदराबाद के एक वुमंस कॉलेज में 'स्पिरिट' की सबसे इंटेंस एक्शन सीक्वेंस शूट होगा.
pic
अंकिता जोशी
17 दिसंबर 2025 (Published: 08:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

क्या Prabhas की Spirit को Sandeep Reddy Vanga देशभक्ति फिल्म के तौर पर बना रहे हैं? क्या CBFC ने James Cameron की Avatar 3 में काट-छांट की है? Riteish Deshmukh की Raja Shivaji कब रिलीज़ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# देशभक्ति फिल्म है 'स्पिरिट', ऐसे एंट्री लेंगे प्रभास

इंडियन सिनेमा में एक के बाद एक देशभक्ति फिल्में बन रही हैं. हाल ही में 'धुरंधर' आई. उसके बाद 'इक्कीस' और फिर 'बॉर्डर 2' आएगी. लेटेस्ट अपडेट ये है कि प्रभास की 'स्पिरिट' भी देशभक्ति फिल्म है. अब तक इसे ड्र्रग माफिया पर बेस्ड एक्शन फिल्म बताया जा रहा था. मगर तेलुगु 360 की रिपोर्ट कहती है कि संदीप रेड्डी वांगा इसका स्केल बड़ा कर रहे हैं. और इसे देशभक्ति फिल्म के तौर पर बना रहे हैं. जल्द ही फिल्म का इंट्रोडक्शन सॉन्ग और प्रभास का इंटेंस एंट्री सीन शूट होगा. सिने जोश की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास तकारीबन 200 लोगों से लड़ते हुए स्क्रीन पर आएंगे. इसके लिए हैदराबाद के वुमंस कॉलेज में बड़ा भारी सेट तैयार किया गया है. फिल्म के बाकी एक्शन सीन थाईलैंड में शूट होंगे. थाईलैंड में फिल्माए जाने वाले एक सीन में रणबीर कपूर भी नज़र आएंगे. ये 'स्पिरिट' और 'एनिमल' का क्रॉसओवर होगा.

# 'दी डेथ ऑफ रॉबिनहुड' से ह्यू जैकमैन का फर्स्ट लुक आया

'दी डेथ ऑफ रॉबिनहुड' से ह्यू जैकमैन का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है. पहाड़ों के बीच खड़े ह्यू जैकमेन का लुक इंटेंस है. लंबे बेतरतीब बाल. बढ़ी हुई दाढ़ी. पेशानी पर सिलवटें और सवाल पूछती आंखें. ऐसी है उनकी पहली झलक. माइकल सार्नोस्की इसके राइटर-डायरेक्टर हैं. ये फिल्म जून 2026 में रिलीज़ होगी.

# 'अवतार 3' में कोई बदलाव नहीं कराया सेंसर बोर्ड ने

जेम्स कैमरन की 'अवतार: फायर एंड ऐश' की सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन प्रोसेस पूरी हो चुकी है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक ये फिल्म तीन घंटे 17 मिनट 21 सेकेंड की है. ये 'अवतार' फ्रैंचाइज़ की सबसे लंबी फिल्म है. 'अवतार 3' में सेंसर बोर्ड ने कोई बदलाव नहीं किया है. न कोई विजुअल हटवाया है, न ही कोई डायलॉग्स बदलवाए हैं. जबकि 'अवतार 2' यानी 'अवतार: वे आफ वॉटर' में CBFC ने काफी काट-छांट करवाई थी. इसलिए ये भी कहा जा रहा है कि हो सकता है मेकर्स ने पहले ही फिल्म से वैसा कॉन्टेंट हटा दिया हो, जिसे CBFC से क्लियरेंस नहीं मिलता. ये फिल्म 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# रितेश देशमुख स्टारर 'राजा शिवाजी' का शूट पूरा

रितेश देशमुख ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित फिल्म बनाई है. टाइटल है 'राजा शिवाजी'. रितेश ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है. 100 दिन तक सभी ने लगातार शूटिंग की. इस फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त ने कैमियो किया है. सलमान इसमें जीवाजी म्हाले का किरदार निभाएंगे. जीवाजी छत्रपति के परमवीर अंगरक्षक थे. वहीं संजय दत्त इसमें विलन के रोल में नज़र आएंगे. वो इसमें मुग़ल शासक अफ़ज़ल खान का पात्र करेंगे. रितेश देशमुख ने राजा शिवाजी का रोल करने के साथ इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. ये 1 मई 2026 को मराठी और हिंदी सहित चार और भाषाओं में रिलीज़ होगी.

# 'ओ रोमियो' में विक्रांत मैसी, दिशा और तमन्ना की एंट्री

विशाल भारद्वाज की 'ओ रोमियो' में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी तो हैं ही, अब दो और एक्टर्स इस फिल्म से जुड़ गए हैं. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. वहीं दिशा पाटनी और शाहिद का एक ज़बर्दस्त डांस नंबर भी इसमें रहेगा. इस फिल्म में नाना पाटेकर और अविनाश तिवारी ने भी काम किया है. फिल्म एक गैंग्स्टर की जुनूनी लव स्टोरी से प्रेरित है. ये 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# मोहनलाल की 'वृषभा' का ट्रेलर आया, रिलीज़ क्रिसमस पर

मोहनलाल की पैन इंडिया फिल्म 'वृषभा' का ट्रेलर आया है. इसमें मोहनलाल पहली बार एक राजा के किरदार में नज़र आ रहे हैं. ये पिता और बेटे की कहानी है और फिल्म में कुछ जबर्दस्त फाइट सीन्स भी हैं. नंद किशोर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 

वीडियो: स्पिरिट’ में प्रभास का अब तक का सबसे खूंखार लुक सामने? वांगा का इंटेंस अवतार तैयार

Advertisement

Advertisement

()