The Lallantop
Advertisement

प्रभास की 'द राजा साब' का टीज़र देखा तो पुलिस उठाने आ जाएगी!

प्रभास की 'द राजा साब' के मेकर्स ने चेतावनी जारी की है.

Advertisement
the raja saab teaser leaked
'द राजा साब' 05 दिसंबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.
pic
मेघना
13 जून 2025 (Published: 07:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की फिल्म The Raja Saab का टीज़र 16 जून को आना है. काफी लंबे समय से इस फिल्म का इंतज़ार हो रहा है. कई बार पोस्टपोन होने के बाद फिल्म रिलीज़ की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाने जा रही है. मगर इससे पहले ही खबर आई कि 'द राजा साब' का टीज़र लीक हो गया. सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट्स शेयर होने लगे. जिसके बाद मेकर्स ने ना सिर्फ टीज़र को हर जगह से हटवाया बल्कि वॉर्निंग भी दे डाली.

'द राजा साब' के ऑफिशियल X हेंडल से पोस्ट किया गया. जिसमें लिखा,

‘’अगर द राजा साब से जुड़ी कोई भी लीक कंटेंट पाई गई तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. उस हैंडल को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाएगा. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि सहयोग करें. साथ ही एक बढ़िया से एक्सपीरिएंस को प्रोटेक्ट रखने में हमारी मदद करें. जागरूक रहें.''

raja saab
फिल्म के मेकर्स ने वॉर्निंग जारी की.    

सोशल मीडिया पर वो सारे कंटेंट डिलीट करवा दिए गए हैं, जो किसी भी तरह से 'द राजा साब' के लीक टीज़र से जुड़े हुए थे. फिर चाहे वो प्रभास की फोटो रही हो या फिल्म का कोई सीन. हालांकि कुछ अकाउंट्स ने टीज़र के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं. जिसे देखकर पता चल रहा है प्रभास का किरदार किसी महल जैसी जगह में फंसा हुआ है. जहां तंत्र-मंत्र जैसी चीज़ें हो रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों से फिल्म की कहानी किसी भी तरह नहीं पता चलती.

leakedphoto
लीक हुए टीज़र के स्क्रीन शॉट

वैसे डायरेक्टर मारूति के डायरेक्शन में बनी 'द राजा साब' एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. ये पिक्चर इसलिए भी खास है क्योंकि प्रभास ने इससे पहले कभी ऐसे किसी जॉनर में काम नहीं किया. इसलिए लोग उनके नए अवतार को देखना चाहते हैं. फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल भी दिखाई देंगी.

पिछले दिनों 123 तेलुगु ने एक रिपोर्ट छापी थी. जिसमें बताया था कि 'द राजा साब' के टीज़र को देशभर के कुछ चुनिंदा थिएटर्स में ही रिलीज़ किया जाएगा. ये किन-किन थिएटर्स में रिलीज़ होगा इसकी अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. 'द राजा साब' 05 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इसके साथ शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म भी रिलीज़ होगी.

ख़ैर प्रभास की बात करें तो उनकी पाइपलाइन में अभी कई फिल्मे हैं. 'द राजा साब' के बाद वो संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' में दिखाई देंगे. डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी के साथ उनकी एक फिल्म 'फौजी' भी बन रही है. इसके बाद वो प्रशांत नील के साथ 'सलार 2' पर भी काम शुरू करेंगे.

वीडियो: कन्नप्पा के लिए प्रभास और मोहनलाल कैसे माने? विष्णु मंचू सब बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement