'स्पिरिट' के लिए प्रभास की फीस सुन कर चौंक जाएंगे!
'बाहुबली' के बाद लगातार बढ़ रही प्रभास की कीमत, 'स्पिरिट' में लेंगे करियर की सबसे बड़ी फीस

Prabhas ने Sandeep Reddy Vanga की Spirit के लिए कितनी फीस ली है? Bobby Deol को लेकर बन रहे Spy Show के बारे में क्या अपडेट आया है? SS Rajamouli की Varanasi और James Cameron की Avatar: Fire and Ash में क्या कनेक्शन है? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# संदीप रेड्डी की 'स्पिरिट' के लिए प्रभास ने लिए 160 करोड़
संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म 'स्पिरिट' को बड़े कैनवस पर बना रहे हैं. फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है. मगर प्रभास की फीस चौंकाने वाली है. डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक प्रभास ने स्पिरिट के लिए 160 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है. इंडियन सिनेमा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'बाहुबली 2' के लिए प्रभास ने 25 करोड़ रुपये लिए थे. इस रिपोर्ट के मुताबिक 'बाहुबली' के बाद प्रभास की फीस में लगातार इज़ाफ़ा हुआ है. 'आदिपुरुष', 'सलार', 'कल्कि' और 'दी राजा साब' में उनकी फीस 100 से 150 करोड़ के बीच रही. 'स्पिरिट' के लिए उन्होंने अब तक के करियर की सबसे बड़ी फीस मांगी है.
# मैथ्यू पेरी के डॉक्टर को 30 महीने की सज़ा
पॉपुलर टीवी शो 'फ्रेंड्स' फेम एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत प्रिस्क्रिप्शन एनेस्थेटिक केटामाइन ओवरडोज़ से हुई हुई थी. पांच लोगों को इस मामले में आरोपी माना गया था. मुख्य आरोपी डॉ. साल्वाडोर प्लेसेंसिया ने जुलाई में हुई पेशी में अपना अपराध स्वीकार कर लिया था. कोर्ट में उन्होंने कुबूल किया कि मैथ्यू को उनके घर और पार्किंग में खड़ी कार में केटामाइन इंजेक्शन उन्होंने ही लगाया था. वो भी बगैर मेडिकल टेस्ट किए. 3 दिसंबर को उन्हें सज़ा सुनाई गई. डॉ. प्लेसेंसिया को 30 महीने की सज़ा काटनी होगी. और 5600 डॉलर यानी तकरीबन 5 लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा.
# बॉबी देओल को लेकर स्पाय शो बनाएंगे सिद्धार्थ रॉय कपूर
सिद्धार्थ रॉय एमेज़ॉन प्राइम वीडियो के लिए एक स्पाय शो बनाने जा रहे हैं. टाइटल है 'तीन कौवे'. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक बॉबी देओल इसमें लीड होंगे. उनके साथ फातिमा सना शेख़, चांदनी बैंज़ और सिद्धांत गुप्ता भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे.
# 21 दिसंबर को 21 शहरों में दिखाई जाएगी 'इक्कीस'
अगस्त्या नंदा स्टारर 'इक्कीस' के बारे में प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने कल एक बड़ी घोषणा की. बॉलीवुड हंगामा OTT इंडिया फेस्ट में उन्होंने कहा कि 21 दिसंबर को देश के 21 शहरों में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. यानी रिलीज़ डेट से चार दिन पहले ही ये फिल्म देखी जा सकेगी. 'इक्कीस' परमवीर चक्र अवॉर्डी शहीद अरुण खेत्रपाल पर आधारित फिल्म है. इसमें लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र ने भी काम किया है. जयदीप अहलावत इसमें पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर के रोल में नज़र आएंगे. श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ऑफिशियली 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# 'अवतार 3' के साथ अटैच होगा 'वाराणसी' का टीज़र?
SS राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' का टीज़र 15 नवंबर को लॉन्च हुआ था. पिंकविला के मुताबिक इसके टीज़र को जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' के साथ भी अटैच किया जाएगा. हालांकि अभी मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है. 'अवतार 3' 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# शूजित की मायथो कॉमेडी में सौरभ शुक्ला, विनीत कुमार
शूजित सरकार एक मायथोलॉजिकल कॉमेडी बनाने जा रहे हैं. मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव इसमें पहले ही कास्ट कर लिए गए थे. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इससे दो और एक्टर्स जुड़ गए हैं. ये हैं सौरभ शुक्ला और विनीत कुमार सिंह. ये फिल्म महाभारत से प्रेरित है. मगर कहानी मॉडर्न है और शूजित इसकी पैकेजिंग ह्यूमर के साथ करेंगे. इसकी शूटिंग अगस्त 2026 में शुरू होगी.
वीडियो: ‘स्पिरिट’ में प्रभास का बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन, दो नए लुक्स से मचाएंगे तहलका

.webp?width=60)

