'स्पिरिट' का सेट रेडी, 100 लोगों के एक्शन सीन में खून-खच्चर करते हुए एंट्री लेंगे प्रभास!
संदीप रेड्डी वांगा ने बनवाया भव्य सेट, नवंबर में शुरू होगी 'स्पिरिट' की शूटिंग.

Spirit में Prabhas की एंट्री के लिए Sandeep Reddy Vanga ने किस तरह की एक्शन सीक्वेंस प्लान की है? Salman Khan की Tere Naam के सीक्वल पर क्या अपडेट है? Ayaan Mukherjee ने Ranbir Kapoor स्टारर Dhoom 4 क्यों छोड़ दी?
# 'स्पिरिट' में प्रभास की खूंखार एंट्री डिज़ाइन कर रहे संदीप रेड्डी वांगा
'एनिमल' के बाद फैन्स संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' का बेसब्री इंतज़ार कर रहे हैं. इस फिल्म में वो प्रभास को कैसे प्रेज़ेंट करेंगे, ये चर्चा का विषय बना हुआ है. न्यूज़ पोर्टल सिने जोश की रिपोर्ट के मुताबिक संदीप रेड्डी वांगा ने 'स्पिरिट' के लिए भारी-भरकम सेट तैयार कराया है. उन्होंने प्रभास की एंट्री वाली सीक्वेंस भी प्लान कर लिया है. वो प्रभास को ख़ूंखार फाइट सीन के साथ स्क्रीन पर लाने वाले हैं. इस सीक्वेंस के लिए 100 ट्रेन्ड फाइटर्स को कास्ट किया गया है. प्रभास इन 100 फाइटर्स से भिड़ते हुए एंट्री लेंगे.
# 'आय प्ले रॉकी' का फर्स्ट लुक रिलीज़
सिल्वेस्टर स्टेलॉन की बॉक्सिंग क्लासिक 'रॉकी' की मेकिंग पर फिल्म बन रही है. टाइटल है 'आय प्ले रॉकी'. इसका फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है. एंथनी इपॉलिटो इसमें सिलवेस्टर स्टेलॉन का कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं. मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें एंथनी सुमद्र किनारे अपने डॉग के साथ दौड़ते नज़र आ रहे हैं. एमेज़ॉन MGM स्टूडियो की इस फिल्म को पीटर फ़रेली डायरेक्ट कर रहे हैं.
# अयान मुखर्जी ने छोड़ी 'धूम 4', फोकस 'ब्रह्मास्त्र 2' पर
'वॉर 2' के बाद अयान मुखर्जी YRF की ही एक और बड़ी फिल्म डायरेक्ट करने वाले थे. वो फिल्म है 'धूम 4'. मगर अब ख़बर है कि अयान मुखर्जी ने ये फिल्म छोड़ दी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़ अयान, आदित्य चोपड़ा और धूम 4 के लीड रणबीर कपूर के बीच लंबी बातचीत हुई. इस बारें में सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में लिखा गया, "अयान खुद को 'वॉर' और 'धूम' जैसी फिल्मों के लिए मुफ़ीद नहीं मानते. 'वॉर 2' में अयान ने श्रीधर राघवन की लिखी स्क्रिप्ट डायरेक्ट की. स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले में उनका कोई दख़ल नहीं था. मगर अयान सिर्फ एग्जीक्यूशन नहीं चाहते. जो लिखा है, उसमें अयान अपने हिसाब से ज़रूरी तब्दीलियां करते हुए फिल्म बनाना पसंद करते हैं." आदित्य चोपड़ा उनकी बात से कन्विंस हो गए हैं. अब अयान 'ब्रह्मास्त्र 2' पर फोकस कर रहे हैं.
# नहीं बनेगा सलमान खान की 'तेरे नाम' का सीक्वल
हाल ही में खबर आई थी कि सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ का सीक्वल बनने जा रहा है. मिड-डे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म के राइट्स ख़रीद लिए हैं. मगर बॉलीवुड हंगामा की ख़बर ने इस सारे दावों को अफ़वाह बताया है. इस रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि साजिद खुद की फ्रैंचाइज़ बनाने में विश्वास रखते हैं. वो किसी दूसरे प्रोड्यूसर से उनकी फिल्म के राइट्स नहीं लेना चाहते. वो इस समय सलमान खान या किसी भी दूसरे एक्टर के साथ 'तेरे नाम 2' नहीं बना रहे हैं.
# 'स्पिरिट' में डबल रोल करेंगे प्रभास? वांगा देंगे सरप्राइज़
प्रभास की एक्शन फिल्म 'स्पिरिट' इस वक्त इंडियन सिनेमा की मोस्ट एंटिसिपेटेड फिल्मों में से एक है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रभास इस फिल्म में दो बिल्कुल ही अलग लुक्स में नज़र आएंगे. एक तरफ़ तो वो एक सख़्त नार्कोटिक्स पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाएंगे, जो एंग्री यंग मैन टाइप होगा. ये इंटेंस और टफ़़ किरदार फिल्म में रोंगटे खड़े कर देने वाली मारधाड़ करता दिखेता. वहीं, उनके कैरेक्टर का दूसरा शेड पहले वाले से बिल्कुल उलट होगा. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ दूसरा कैरेक्टर दूसरी टाइमलाइन पर होगा. संभवत: ये प्रभास के सख्त अफ़सर बनने से पहले वाला अल्हड़ किरदार होगा. चूंकि फिल्म ड्रग माफिया पर आधारित है, इसलिए एक थ्योरी अंडरकवर एंगल की भी है. वांगा और प्रभास अगले महीने से 'स्पिरिट' की शूटिंग शूरू करेंगे.
# अगले साल मार्च में आएगी सनी देओल की 'गबरू'
अपने 68वें जन्मदिन पर सनी देओल ने अपने फैन्स को एक सरप्राइज़ दिया. उन्होंने अपनी फिल्म 'गबरू' अनाउंस की. सोशल मीडिया पर उन्होंने इस फिल्म में अपने लुक की तस्वीर भी पोस्ट की. शशांक उदापुरकर के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 13 मार्च 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
वीडियो: 'एनिमल' से भी ज्यादा खूंखार होगी संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट', प्रभास करेंगे धमाकेदार एक्शन