प्रभास की 400 करोड़ी फिल्म 4 दिन में ही बिखर गई!
फिल्म ने 4 दिन में 168.8 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें से 161 करोड़ रुपये तो केवल 3 दिन में ही छाप लिए थे.

Prabhas की The Raja Saab को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने में केवल 4 दिन का समय लगा है. ओपनिंग डे पर 50 करोड़ से ज्यादा छापने वाली ये फिल्म मंडे टेस्ट में दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाई है. मूवी को हर तरफ़ से नेगेटिव फीडबैक मिल रहा है. ऐसे में आगे इसका डबल डिजिट में पहुंच पाना भी कठिन नज़र आ रहा है. संभव है कि फिल्म को अपना आधा बजट वसूलने के लिए भी कड़ी मशक्कत करनी पड़े.
सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 'दी राजा साब' ने मंडे टेस्ट में केवल 6.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. मंडे टेस्ट फिल्म रिलीज़ के बाद आने वाले पहले सोमवार को कहा जाता है. आमतौर पर फिल्में वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर लेती हैं. मगर वो बॉक्स ऑफिस पर टिकेंगी या नहीं, इसका असली भान पहले सोमवार को होता है. इस दिन लोग दफ़्तर और स्कूल-कॉलेज लौट जाते हैं. इस वजह से फिल्में वीकेंड की तुलना में कम कमाई करती हैं. मगर प्रभास की इस 400 करोड़ी फिल्म की कमाई में जो गिरावट आई है, वो मेकर्स की चिंता को बढ़ाने वाला है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि 'दी राजा साब' का मंडे कलेक्शन इसके प्रीमियर शोज़ कलेक्शन से भी कम है. फिल्म ने 08 जनवरी को हुए प्रीमियर के दौरान 9.15 करोड़ रुपये कमाए थे. वो कमाई केवल तेलुगु वर्जन से की थी. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 53.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. चूंकि इसे शुरुआत से ही काफ़ी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, इसलिए इस आंकड़े ने सबको चौंका दिया था.
हालांकि दूसरे दिन यानी पहले शनिवार से फिल्म का डाउनफॉल शुरू हो गया. उस दिन फिल्म ने भारत में 26 करोड़ रुपये ही कमाए. 'ही' इसलिए क्योंकि ये पहले दिन की तुलना में सीधे 51.63 परसेंट की गिरावट है. रविवार को बॉक्स ऑफिस पर फिर तगड़ी गिरावट देखने को मिली. इस दिन फिल्म ने 19.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरह पहले वीकेंड तक फिल्म ने भारत में 108 करोड़ रुपये कमा लिए, जो कि कहने के लिए एक अच्छा आंकड़ा है.
मगर फिल्म की असली परतें सोमवार को खुलीं. इस दिन 'दी राजा साब' ने केवल 6.6 करोड़ रुपये कमाए. ये रविवार की तुलना में 65.45 परसेंट की गिरावट है. फिल्म ने डोमेस्टिक मार्केट से अब तक 114.6 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें से तेलुगु ऑडियंस से 95.73 करोड़ और हिंदी ऑडियंस से केवल 17.5 करोड़ रुपये आए हैं. तमिल, कन्नड़ा और मलयालम वर्जन में फिल्म अब तक 1-1 करोड़ रुपये भी कमा नहीं पाई है.
इंडिया ग्रॉस डोमेस्टिक कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 137 करोड़ रुपये कमाए हैं. ओवरसीज़ मार्केट से इसे 31.8 करोड़ रुपये मिले हैं. इस तरह प्रभास की फिल्म ने शुरुआती 4 दिनों में 168.8 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें से 161 करोड़ रुपये तो केवल 3 दिन में आ गए थे. बता दें कि इस फिल्म को 400 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है. ऐसे में लग रहा है कि ये बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से अपनी लागत वसूल नहीं कर पाएगी.
वीडियो: ‘दी राजा साब’ पर फूटा दर्शकों का गुस्सा, प्रभास की फिल्म को रेडिट पर बताया कचरा

.webp?width=60)

