The Lallantop
Advertisement

पॉर्न के साथ योग कब जुड़ा, पॉर्नहब ने बताया

और भी काम के खुलासे किए हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
14 जून 2017 (Updated: 14 जून 2017, 07:39 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पॉर्नहब एक वेबसाइट है. सिर्फ वेबसाइट कहना इसकी बेइज्जती होगी क्योंकि दुनिया की एक बड़ी आबादी इस पर क्लिक करके दूसरी दुनिया में जाती है. इस वेबसाइट को बने 10 साल पूरे हो गए हैं. 25 मई 2007 को लॉन्च हुई थी. तब से लगातार सेक्स को लेकर मन में भांति भांति की फैंटेसीज पाले लोगों को सेवाएं दे रही है. पॉर्न कंटेंट रखने वाली, सबसे ज्यादा कैटेगरीज में सबसे ज्यादा वीडियो रखने वाली सबसे बड़ी वेबसाइट है. एक करोड़ से ज्यादा वीडियोज इसके पास हैं जो 24 घंटे दुनिया के किसी न किसी कोने में स्ट्रीम होते रहते हैं. अभी तक पॉर्नहब हर साल का डेटा निकालती थी कि कौन सी कटेगरी के कैसे वीडियो दुनिया के कौन से हिस्से में कितना सर्च किए गए. कितनी देर तक देखे गए, कब सर्च रिकॉर्ड में बढ़ोत्तरी हुई, कब सेंसेक्स की तरह सेक्स सर्च रेशियो भी गिरा, सारी जानकारी ये अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराती है. लेकिन इस बार मामला हल्का सा चेंज है. पॉर्नहब ने इस बार पूरे दस साल का डेटा जारी किया है. उस डेटा में बहुत कुछ है जो हमको जानना चाहिए. जो ये समझाता है कि इंसान की सेक्शुअल फैंटेसी अनंत है. हमारे देश के लिए ये जानना और ज्यादा जरूरी है क्योंकि कैलेंडर पर बदलते हर साल के साथ यहां सेक्स पर बात करने की गुंजाइश कम होती जा रही है. पॉर्न कितना पुराना है ये पॉर्नहब नहीं, खजुराहो के मंदिर देखने से समझ में आ जाएगा. उसकी कलाकृतियां देखकर पता चलता है कि हमारा समाज सैकड़ों हजारों साल पहले सेक्स को लेकर ज्यादा खुला हुआ था. आगे बढ़ने और सभ्य होने के साथ हमें और जितना खुलना चाहिए था हम सेक्स को उतने ही बड़े टैबू में बदलते जा रहे हैं. सेक्स को अब कुदरत नहीं, खाप पंचायतें और स्पेशल वाली 'सेनाएं' डिसाइड करती हैं. खैर फालतू के दर्शन से दूर पॉर्नहब में पसरी सच्चाई की तरफ लौटते हैं और देखते हैं उसमें से 10 साल में क्या छनकर आया है.

#1

75 परसेंट जनता अपने स्मार्टफोन में पॉर्न देखती है, यानी लैपटॉप में देखने वाली जनता 25 परसेंट रह गई है.

#2

पॉर्न सबसे ज्यादा आधी रात में सर्च होता है.

#3

लीज़ा ऐन इन दस सालों में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली पॉर्न स्टार रहीं. सनी लियोनी के फैन्स माफ करें.

#4

महिलाओं ने सबसे ज्यादा 'लेस्बियन पॉर्न' सर्च किया.

#5

हर साल साइट पर 'टाइम स्पेंट' वाला ग्राफ गिरता जा रहा है. यानी यूज़र आता है, सर्च करता है और फुर्ती में वीडियो देखकर निकल लेता है.

#6

फिलीपीन्स और ब्राज़ील की महिलाओं ने पॉर्न सबसे ज्यादा सर्च किया.

#7

साल 2012 में 'योगा पॉर्न' सर्च एकदम से बढ़ गया था जब पॉर्नहब ने एक योगा थीम वाला वीडियो अपलोड कर दिया था.

#8

वैलेंटाइन्स डे की शाम 6 बजे के बाद पॉर्न सर्च होने में लगभग 17 परसेंट की कमी आती थी. क्रिसमस की शाम 45 परसेंट गिरावट आती थी लेकिन सुबह होते ही 34 परसेंट ट्रैफिक बढ़ जाता था. यानी छुट्टियों और त्योहारों से पॉर्न का बड़ा कनेक्शन है.

#9

क्यूबा के रिवोल्यूशनरी नेता फिदेल कास्त्रो के मरने के बाद अचानक से 'क्यूबन मेड' के सर्च होने का ग्राफ ऊपर चढ़ गया था.

#10

डॉनल्ड ट्रंप के अमेरिकी प्रेसिडेंट का चुनाव जीतने के बाद 10 परसेंट सर्च ट्रैफिक खटाक से बढ़ गया था. उसमें भी सबसे ज्यादा 'गोल्डेन शॉवर' सर्च किया गया. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने फोन में डेटा ऑन करके सर्च कर लीजिए. वैसे ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो न जानते हों, ऐसा लगता नहीं. इन सब बातों के अलावा एक खास बात और जान लो. पॉर्नहब पर अब तक एक करोड़ से ज्यादा वीडियोज अपलोड हो चुके हैं जो 6 लाख 84 हजार 352 GB जगह घेरते हैं. इनकी टोटल लेंथ 173 साल होती है. यानी अभी के हिसाब से अगर इनको देखना शुरू करो तो सारे वीडियोज देखने के लिए दूसरा जनम लेना पड़ेगा. और ये गिनती बराबर बढ़ती जा रही है इसलिए आपके हमारे देखने तक इसका पता नहीं कितना गुना ज्यादा वीडियो और भर जाएगा. पिछले साल का डेटा पढ़ने के लिए नीचे वाला लिंक क्लिक करो. साल 2016 में पॉर्न में किसे खोजा भारतीयों ने, आया डेटा
ये भी पढ़ें:

दुनिया की सबसे पहली पॉर्न स्टार की डरा देने वाली कहानी

पॉर्नहब ने वो काम किया है कि देखने वालों के आंसू आ जाएंगे

पॉर्न फिल्मों के वो 8 सीन जो आपको नहीं दिखाए जाते हैं

पाकिस्तानी पॉर्न एक्ट्रेस जो एक खास वजह से हिजाब पहनकर शूट करती है

Advertisement