The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Police Complaint against Border 2: Sunny Deol film faces Casteistism blames in Meerut

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' के सीन पर मचा बवाल, थाने पहुंचे लोग!

'बॉर्डर 2' इस सीन से आहत हुए लोग. शिकायत में उसे फिल्म से हटाने की मांग की.

Advertisement
Sunny Deol, Varun Dhawan Border 2 Police Complaint
'बॉर्डर 2' के एक सीन पर हल्ला मच गया है. लोग कह रहे हैं कि इसमें जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
pic
अंकिता जोशी
27 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 07:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की Border 2 के खिलाफ़ पुलिस में शिकायत क्यों दर्ज हो गई? Ranbir Kapoor, Animal Park की शूटिंग कब शुरू करेंगे? Ajay Devgn की Dhamaal 4 कब रिलीज़ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'बॉर्डर 2' के एक सीन पर मचा बवाल, थाने पहुंचे लोग!  

'बॉर्डर 2' को लेकर मेरठ में एक विवाद खड़ा हो गया है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक बहुजन जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावाल ने फिल्म पर आपत्ति ली है. मामला फर्स्ट हाफ के उस सीन से जुड़ा है, जिसमें एक फौजी, एक सैन्य अफ़सर का जूते पॉलिश कर रहा है. एक दूसरा सैनिक उसके लिए जातिसूचक और अपमानजनक शब्द का प्रयोग करता है. अतुल खोड़ावाल ने अपनी थाने में इसकी शिकायत करते हुए SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है. साथ ही ये अपील भी की है कि फिल्म से प्रतिबंधित जातिसूचक शब्द हटाया जाए.

# 4 दिसंबर को रिलीज़ होगी अजय-संजय की 'रेंजर'

अजय देवगन और संजय दत्त को लेकर एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म बन रही है. टाइटल है 'रेंजर'. बॉलीवुड हंगामा से चर्चा में डायरेक्टर लव रंजन ने बताया कि फिल्म में दोनों एक्टर्स के इंटेंस एक्शन सीन रखे गए हैं. ये फिल्म 4 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'एनिमल पार्क' के बाद 'एनिमल 3' भी बनाएंगे वांगा?

रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल पार्क' की शूटिंग अगले साल शुरू होने की ख़बर है. डेडलाइन को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने इस फिल्म और फ्रैंचाइज़ के बारे में बात की. रणबीर ने कहा, "संदीप रेड्डी अभी कोई और फिल्म बना रहे हैं. उसकी शूटिंग ख़त्म होने के बाद ही 'एनिमल पार्क' का शूट शुरू होगा. ये 2027 में ही हो सकेगा. संदीप इसे तीन पार्ट्स में बनाना चाहते हैं. 'एनिमल पार्क' इसका सेकेंड पार्ट है." हालांकि फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म के बारे में संदीप रेड्डी वांगा ने अब तक कुछ नहीं कहा है.

# 'बॉर्डर 2' आग उगल रही, पहले हफ्ते में ही वसूल लेगी लागत

सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. महज़ चार दिन में ही इसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. सोमवार रात तक इसने 212.2 करोड़ रुपये का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन कर लिया. वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा वर्ल्डवाइड 239.2 करोड़ रुपये पार हो गया है. फिल्म का बजट 275 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिस रफ्तार से ये फिल्म भाग रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अपनी लागत तो पहले ही हफ्ते में वसूल लेगी. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक 27 जनवरी यानी आज के लिए इसके तीन लाख 12 हज़ार टिकट तो अडवांस बुकिंग में ही बिक गए. यानी सात करोड़ 96 लाख रुपये तो ये पहले ही कमा चुकी है. काउंटर सेल इससे ज्यादा होगी. ट्रेड का अनुमान है कि आज यानी रिलीज़ के बाद पहले मंगलवार को ये फिल्म 20 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाएगी.

# सनी देओल की 'एंटनी' में ज्योतिका होंगी फीमेल लीड

सनी देओल, फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी के प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म करने जा रहे हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक इसका टाइटल है 'एंटनी'. इस एक्शन थ्रिलर में ज्योतिका फीमेल लीड होंगी. 10 फरवरी को इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. इसे बालाजी गणेश डायरेक्ट करने वाले हैं.

# 'धमाल 4' एक बार फिर टली, अब 3 जुलाई को आएगी

टी-सीरीज़ ने 19 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया था कि 'धमाल 4' 12 जून 2026 को रिलीज़ होगी. मगर अब ख़बर है कि ये पोस्टपोन हो गई है. मेकर्स ने नई पोस्ट में बताया कि अब ये फिल्म 3 जुलाई को रिलीज़ होगी. फिल्म में अरशद वारसी, रितेश देशमुख, संजय मिश्रा, जावेद जाफ़री और संजीदा शेख भी ज़रूरी किरदारों में हैं. इसे इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: 'बॉर्डर 2' के रिव्यू के बाद कमाल आर खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लेकिन क्यों?

Advertisement

Advertisement

()