प्लीज मुझे श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित के अफेयर्स के बारे में बताइए?
बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुधि लै.
Advertisement

फोटो - thelallantop
क्यों बताऊं. श्रीदेवी के पति बोनी कपूर हैं. फिल्म डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर. उनकी बेटियां हैं किशोर वय की. वैसे ही माधुरी के पति डॉ. श्रीराम नेने सर्जन हैं. दोनों लोग मुंबई में सैटल हैं. अच्छी खासी शादीशुदा जिंदगी चल रही है उनकी. उम्र 50 के आचे पाचे है. और आप हैं कि अफेयर की पड़ी है. सबका शादी के पहले एक अतीत होता है. आपका भी रहा होगा. बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुधि लै.