The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Piyush Mishra on Anurag Kashyap movies, he spoils the second half of the films

"अनुराग अपनी फिल्म का सेकेंड हाफ बिगाड़ देता है"- पियूष मिश्रा

पियूष मिश्रा ने कहा, "गुलाल अच्छी फिल्म बन रही थी लेकिन अनुराग ने उसका सेकेंड हाफ बिगाड़ दिया."

Advertisement
piyush mishra
'गुलाल' के एक सीन में पियूष मिश्रा
pic
गरिमा बुधानी
15 सितंबर 2025 (Updated: 15 सितंबर 2025, 05:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

 100 करोड़ के करीब Teja Sajjaकी 'मिराई', Masti 4 में हुई इन नए एक्टर्स की एंट्री, Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari का ट्रेलर आया. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# प्रियदर्शन की 'हैवान' का आउटडोर शूट पूरा

अक्षय कुमार और सैफ अली खान आजकल अपनी फिल्म 'हैवान' की शूटिंग में बिज़ी हैं. 'टशन' के 17 साल बाद दोनों एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ सैय्यमी खेर और श्रेया पिलगांवकर भी अहम रोल्स में हैं. फिल्म का आउटडोर शूट पूरा हो गया है. 'हैवान' को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. इसे 2026 में रिलीज़ करने का प्लान है.

# 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर आया

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में सनी और तुलसी यानी वरुण और जाह्नवी का अपने-अपने पार्टनर्स से ब्रेकअप हो जाता है. उन्हें पता चलता है कि उनके एक्स शादी करने वाले हैं. अब ये दोनों उनकी शादी तुड़वाने और अपने प्यार को वापस पाने की कोशिश में जुट जाते हैं. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.

# 'मस्ती 4' में हुई इन नए एक्टर्स की एंट्री

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'मस्ती 4' में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी के साथ अरशद वारसी, तुषार कपूर और नरगिस फाकरी को भी कास्ट किया गया है. फिल्म का 40 दिन का शेड्यूल यूके में शूट कर लिया गया है. अभी फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम चल रहा है. मेकर्स इसे 21 नवंबर को रिलीज़ करने की तैयारी में हैं.

# 100 करोड़ के करीब तेजा सज्जा की 'मिराई'

तेजा सज्जा की एक्शन एडवेंचर फिल्म 'मिराई' 12 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी. 3 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर से 81.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब इसकी परीक्षा आज यानी पहले सोमवार को होनी है. अगर 'मिराई' आज 20 करोड़ के आस-पास कमा लेती है तो ये 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी. फिल्म को कार्तिक गट्टामनेनी ने डायरेक्ट किया है.

# "विराट कोहली की बायोपिक नहीं बनाऊंगा"

फिल्मीज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में जब अनुराग कश्यप से पूछा गया कि क्या वो विराट कोहली की बायोपिक बनाना चाहेंगे? तो उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता मैं उनकी बायोपिक बनाऊंगा. वो मेरे बच्चों के साथ-साथ कई बच्चों के हीरो हैं. अगर मैं बायोपिक बनाऊंगा तो ये एक व्यक्ति के ज़िन्दगी की कहानी होगी, जो एक विषय है." उन्होंने आगे कहा, "वो कमाल के इंसान हैं. मैं उन्हें जानता हूं, वो बहुत इमोशनल हैं."

# "अनुराग अपनी आधी फिल्म बिगाड़ देता है"

ह्यूमंस ऑफ सिनेमा से बात करते हुए पियूष मिश्रा ने 'गुलाल' और अनुराग कश्यप की फिल्ममेकिंग पर बात की. उन्होंने कहा, "गुलाल तो... माफ़ करना अनुराग पर उसका सेकेंड हाफ पता नहीं क्या था. इसकी दिक्कत ये है कि वो अपनी आधी फिल्म अच्छी बना लेता है. फिर लगता है बहुत बढ़िया फिल्म बन रही है और फिर उसे बिगाड़ देता है." आगे उन्होंने कहा, "गुलाल अच्छी फिल्म बन रही थी लेकिन इसने उसका सेकेंड हाफ बिगाड़ दिया. ऐसा ही उसने देव डी के साथ भी किया." 

वीडियो: अनुराग कश्यप के भाई ने सलमान खान को गुंडा कहा था, एक्टर ने फिर भी उनकी फिल्म प्रमोट कर दी

Advertisement