The Lallantop
Advertisement

यश की 'टॉक्सिक' टीज़र की बुरी ट्रोलिंग, लोग बोले - कंडोम का ऐड बनाया है

Yash के Toxic टीज़र को लोग ट्रोल कर रहे हैं. इसका कम्पैरिज़न कंडोम और परफ्यूम के ऐड से कर रहे हैं.

Advertisement
Toxic movie teaser
यश की 'टॉक्सिक' के टीज़र को देख लोग इसे ट्रोल कर रहे हैं.
pic
मेघना
9 जनवरी 2025 (Published: 03:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Yash की अगली फिल्म Toxic का टीज़र 08 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया. 24 घंटे में इसे सिर्फ यू-ट्यूब पर अब तक 40 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. यू-ट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में ये एक नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस टीज़र से खासे खुश नहीं हैं. उनका कहना है टीज़र को अटेंशन दिलवाने के चक्कर में मेकर्स ने कंडोम का ऐड बना डाला है.

Geetu Mohandas के डायरेक्शन में बनी 'टॉक्सिक' में यश का लुक तगड़ा है. KGF के बाद ऑन स्क्रीन उनके स्वैग को मेंटेन करना भी ज़रूरी है. शायद इसीलिए 'टॉक्सिक' में भी उनका रोल लॉर्जर देन लाइफ वाला है. टीज़र में यश किसी पब या कसीनो जैसी जगह में जाते हैं. जहां और भी बहुत सारे एलिमेंट्स दिख रहे हैं. टीज़र के अंत में यश का एक बार गर्ल के साथ सीन है. जिसे देखकर लोग इस टीज़र को ट्रोल कर रहे हैं.

एक यूज़र ने इस टीज़र को शेयर कर लिखा,

''मैं ऐसा कहने के लिए माफी चाहूंगा लेकिन 'टॉक्सिक' का टीज़र हाई क्वालिटी कंडोम का ऐड लग रहा है.''

एक ने लिखा,

''कंडोम का नया ऐड मार्केट में आ चुका है...''

एक ने लिखा,

''टॉक्सिक की झलक नहीं थी, ये कंडोम, परफ्यूम और मैन फोर्स का ऐड था.''

वैसे 'टॉक्सिक' फिल्म की टैग लाइन ही है A Fairy Tale for Grown-Ups. इसलिए बहुत से लोगों का कहना है कि इस तरह के टीज़र से हैरानी नहीं होनी चाहिए. क्योंकि मेकर्स ने टैग लाइन से पहले ही बात क्लियर कर दी थी.

इस टीज़र को लोगों ने जितना ट्रोल किया, जितना इसके मज़े लिए इससे बहुत ज़्यादा नंबर इसे पसंद करने वालों की है. लोग इसे हॉलीवुड लेवल की फिल्म बता रहे हैं. ऑडियंस का कहना है कि अब यश हल्के-फुल्के रोल में नहीं अच्छे लगेंगे. यश को भी ये बात पता है इसलिए वो KGF के बाद रुककर किसी ऐसे ही बड़े और सीटामार रोल की तलाश में थे. रेट्रो एलिमेंट के साथ उनका ये अपीरियंस लोगों को भा रहा है. बताया जा रहा है वो पिक्चर में एक इंटरनेशनल गैंगस्टर बने हैं.

ख़ैर, 'टॉक्सिक' इसलिए भी खास है क्योंकि KGF फ्रेंचाइज़ के बाद ये यश की पहली फिल्म हैं. उन्होंने अपने पिछले कई इंटरव्यूज़ में ये कहा है कि वो 'केजीएफ' की सफलता को भुनाने के लिए फिल्म नहीं करना चाहते थे. वो किसी पावरफुल स्क्रिप्ट और किरदार की तलाश में थे. जो उन्हें 'टॉक्सिक' में मिला. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को हां कहा. बाकी 'टॉक्सिक' का ट्रेलर आने के बाद कुछ बातें और साफ हो जाएंगी. बाकी देखना होगा इसे रिलीज़ के बाद KGF लेवल का रिस्पॉन्स मिलता है या नहीं. 

वीडियो: यश की Toxic की टीज़र ऐसा कि परिवार के साथ नहीं देख सकते

Advertisement

Advertisement

()