The Lallantop
Advertisement

राम चरण की नई फिल्म का टीज़र आया, जनता बोली - "रोंगटे खड़े हो गए"

RRR के बाद Ram Charan की दो फिल्में रिलीज़ हुईं और ये दोनों ही नहीं चली. ऐसे में Peddi उन्हें गुड न्यूज़ दे सकती है.

Advertisement
ram charan, peddi first shot teaser
'पेद्दी' 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है.
pic
यमन
6 अप्रैल 2025 (Published: 03:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas ने SS Rajamouli के साथ Bahubali में काम किया. ये फिल्म उनका नाम देशभर में ले गई. हालांकि उसके बाद आई Saaho और Radhe Shyam जैसी फिल्मों को उस लेवल की कामयाबी नहीं मिली. ‘बाहुबली’ के बाद राजामौली ने RRR बनाई. यहां लीड में Ram Charan और Jr. NTR थे. RRR के बाद राम चरण ने दो फिल्में की – ‘आचार्य’ और ‘गेम चेंजर’. दोनों बड़ी फिल्में थीं मगर बॉक्स-ऑफिस पर नहीं चली. लोग कहने लगे कि ये ‘राजामौली कर्स’ है, यानी राजामौली के साथ काम करने वाले एक्टर को अपनी सफल फिल्म के लिए इंतज़ार करना पड़ता है. हालांकि ये कोई तथ्य नहीं है. बाकी ‘राजामौली कर्स’ की बात करें तो ऐसा लग रहा है कि राम चरण ने इसे तोड़ने की तैयारी कर ली है. 06 अप्रैल को उनकी फिल्म Peddi का पहला टीज़र आया है.

इस फिल्म को RC16 के नाम से शुरू किया गया था. 27 मार्च को राम चरण के जन्मदिन पर फिल्म का ऑफिशियल टाइटल ‘पेद्दी’ अनाउंस किया गया. टीज़र में राम चरण के किरदार को देखकर ‘रंगस्थलम’ याद आती है. उसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. सुकुमार ‘पेद्दी’ के प्रोड्यूसर हैं. टीज़र के शुरुआत में दिखता है कि कुछ लोग लाल झंडे लहरा रहे हैं. राम चरण के किरदार की एंट्री होती है. एक क्रिकेट के सपाट मैदान पर आता है. कहता है,

रोज़ाना एक ही काम करना और लगातार ऐसी ही ज़िंदगी जीते रहना, ऐसी ज़िंदगी जीने का क्या पॉइंट है? हमें धरती पर जितना समय मिला है, उसका पूरा इस्तेमाल करना चाहिए. कौन जाने कि अगला जन्म होगा या नहीं?

आगे बढ़कर करारा शॉट मारता है. लेकिन सिर्फ क्रिकेट ही नहीं खेलता. बल्कि इस बीच ट्रैक्टर पर से उछलता है. गेहूं के बोरे को फाड़कर दूसरी तरफ दौड़ता है. ये टीज़र सिर्फ राम चरण के किरदार पर ही केंद्रित था. साथ ही ए.आर. रहमान के म्यूज़िक को पर्याप्त जगह मिली है. बीते कुछ समय से पैन-इंडिया फिल्मों में जो लाउड म्यूज़िक इस्तेमाल होता है, रहमान उससे दूर रहे. यही चुनाव टीज़र के पक्ष में काम भी करता है. बाकी क्रिकेट वाला शॉट इस टीज़र का हाइलाइट है. कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि वो रोंगटे खड़े कर देने वाला सीक्वेंस था. ऐसा कुछ भी अभी तक इंडियन सिनेमा में नहीं देखा गया है.

अगर ‘पेद्दी’ की बात करें तो इसे बुची बाबू साना ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में उतरेगी. उससे एक हफ्ते पहले ‘लव एंड वॉर’ और ‘टॉक्सिक’ भी रिलीज़ होने वाली थी. ऐसे में ‘पेद्दी’ के मेकर्स डेट आगे बढ़ाएंगे या फिर क्लैश ही करेंगे, ये समय के साथ ही पता चलेगा.                  

 

वीडियो: अक्षय कुमार की Bhooth Bangla में Ram Charan का होगा कैमियो!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement