The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pawan Singh Gets Threat by Lawrence Bishnoi Gang for Working With Salman Khan!

"सलमान के साथ काम मत करो वरना..." - पवन सिंह को मिली लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी!

पवन सिंह को ये धमकी 'बिग बॉस 19' के फिनाले में जाने से ठीक पहले मिली थी. हालांकि इसके बावजूद वो इस शो का हिस्सा बने.

Advertisement
pawan singh, salman khan, bigg boss 19,
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पहले भी सलमान खान से जुड़े लोगों को धमकी दी है.
pic
शुभांजल
8 दिसंबर 2025 (Published: 02:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भोजपुरी स्टार Pawan Singh को हाल ही में एक धमकी भरी कॉल आई. इस कॉल के पीछे कुख्यात Lawrence Bishnoi गैंग का हाथ बताया जा रहा है. ये वही गैंग है जो लंबे समय से Salman Khan को जानलेवा धमकी देता आया है. खबर है कि पवन को आए कॉल में भी उन्हें सलमान के साथ काम न करने के लिए चेताया गया है. 

IANS के मुताबिक, पवन को 6 दिसंबर की शाम एक अंजान नंबर से कॉल आई थी. कॉलर ने दावा किया कि वो बिश्नोई गैंग से जुड़ा है. उसने पवन को धमकी देते हुए कहा कि वो जो कुछ भी कर रहे हैं, उसे बंद कर दें. साथ ही वो सलमान खान के साथ स्टेज शेयर न करें. वरना उन्हें इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा. इस दौरान उनसे फिरौती में एक बड़ी रकम की भी मांगी गई.

पवन सिंह को ये धमकी 'बिग बॉस 19' के सीजन फिनाले में जाने से कुछ घंटों पहले ही मिली थी. रविवार को वो इस शो में बतौर गेस्ट नज़र आने वाले थे. यहीं सलमान और उन्हें स्टेज शेयर करना था. धमकी मिलने के बाद उनकी टीम ने पुलिस को इत्तिला किया, जिसके बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी गई. बावजूद इसके वो इस फिनाले में गए और सलमान के साथ स्टेज भी शेयर किया.

इंडिया टुडे के मुताबिक, पवन के 'बिग बॉस' स्टूडियो पहुंचने से पहले ही वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. वैसे, उन्हें पहले से ही Y लेवल सिक्योरिटी मिली हुई है, जो गृह मंत्रालय ने उनके पोटेंशियल रिस्क को देखकर दिया थी. हालिया धमकी के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही पवन को कॉल करने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी गई है.

जहां तक 'बिग बॉस 19' फिनाले की बात है, पवन सिंह ने वहां सलमान खान और एक्ट्रेस नीलम गिरी के साथ स्टेज शेयर किया था. इस दौरान वो भोजपुरी गानों पर नाचे और सलमान को भी नचाया. ‘बिग बॉस 19’ फिनाले में अरमान मलिक, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना और फ़रहाना भट्ट पहुंचे थे. फ़रहाना इस सीजन की रनर-अप रही हैं, वहीं गौरव इसके विनर चुने गए हैं. गौरव को इस जीत पर ट्रॉफी के अलावा 50 लाख का कैश प्राइज़ और एक कार भी दी गई है.

वीडियो: Pawan Singh और Anjali Raghav के वीडियो पर विवाद, किसने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()