पवन कल्याण की OG ने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के कलेक्शन को पछाड़ डाला
पवन कल्याण की OG के सम्मान में 'मिराई' के मेकर्स ने अपनी फिल्म थिएटर्स से उतार दी.
.webp?width=210)
Pawan Kalyan की फिल्म They Call Him OG, 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पिछले कुछ समय से इस फिल्म के इर्द-गिर्द काफी विवाद छिड़ा हुआ है. नॉर्थ अमेरिका में डिस्ट्रिब्यूटर्स को ये मूवी देर से मिली, जिस कारण उन्हें इसे डिस्ट्रिब्यूट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके भारत में इसकी तगड़ी हाइप बनी हुई है. पब्लिक को इस फिल्म का इतनी बेसब्री से इंतज़ार था कि इसके पेड प्रीमियर ने ने Allu Arjun की Pushpa 2 की कमाई को पीछे छोड़ दिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 सितंबर को रात 10 बजे इस फिल्म का पेड प्रीमियर होगा. नेशनल सिनेमा चेन्स में इस प्रीमियर की अडवांस बुकिंग शानदार रही है. इसकी अडवांस बुकिंग 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे शुरू हो थी. हालांकि तेलुगु भाषी राज्यों के लोकल सिनेमाज़ में इस अडवांस बुकिंग पिछले काफी समय से चल रही थी.
नंबर्स की बात करें, तो OG ने प्रीमियर शोज़ की अडवांस बुकिंग में 'पुष्पा 2' को पछाड़ दिया है. ‘पुष्पा 2’, तेलुगु ही नहीं भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म है. इसके प्रीमियर शोज़ के लिए 10.65 करोड़ रुपये की अडवांस टिकट सेल हुई थी. वहीं, OG ने 24 सितंबर के सेकंद हाफ तक 11 करोड़ रुपए का सेल कर लिया है. खबर लिखे जाने तक इसमें 1-2 करोड़ और जुड़ने की संभावना है. ये किसी भी तेलुगु फिल्म के पेड प्रीमियर कलेक्शन के लिहाज से बड़ा रिकॉर्ड है.
पवन कल्याण की इस फिल्म को लेकर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री काफी एक्साइटेड नज़र आ रही है. आमतौर पर किसी भी नई फिल्म के आने पर, पहले से लगी फिल्में ज्यादा-से-ज्यादा स्क्रीन बचाने की कोशिश करती हैं. मगर OG के केस में ऐसा नहीं है. इस फिल्म को पूरी अटेंशन मिले, इसलिए तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई' के मेकर्स ने अपनी फिल्म को थिएटर्स से उतार लिया है. वो अपनी स्क्रीन कम कर रहे हैं. ताकि OG को ज़्यादा से ज़्यादा स्क्रीन्स मिल सकें. ऐसा पवन कल्याण को सम्मान देने के लिए किया गया है.
इस एक्शन क्राइम फिल्म OG को सुजीत ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें पवन कल्याण के अलावा इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज ने काम किया है. इस फिल्म से इमरान तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रहे हैं.
वीडियो: ‘पिंक’ के तेलुगू वर्ज़न ‘वकील साब’ की कहानी में कितना दम है?