हद हो गई! पवन कल्याण की फिल्म OG की पहली टिकट 5 लाख रुपए में बिकी
OG की पहली टिकट खरीदने के लिए फैन्स ने बोली लगाई. और आखिरकार 200-250 की टिकट को 5 लाख रुपए में खरीदा.

इन दिनों हिंदी सिनेमा में एक नया चलन शुरू हुआ है. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स टिकटों पर BOGO (Buy One Get One) डिसकाउंट अनाउंस कर देते हैं. कई मौकों पर फिल्मों के टिकट 99 रुपए में भी जनता के लिए उपलब्ध करा दिए जाते हैं. मगर ये सिर्फ हिंदी बेल्ट में ही होता है. क्योंकि तमिल और तेलुगु सिनेमा अलग ही लेवल पर चल रहा है. वहां फिल्मों के टिकट लाखों रुपए में बिकते हैं. Pawan Kalyan की अपकमिंग फिल्म OG का टिकट तो 5 लाख रुपए में बिका है. ये कारस्तानी है एक्टर-पॉलिटिशियन Pawan Kalyan के फैन्स की. 02 सितम्बर को पवन का जन्मदिन था. और इसी का जश्न मनाने के लिए उनके फैन्स ने ये क्रेज़ी हरकत की.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 02 सितम्बर को पवन कल्याण ने अपना 54वां जन्मदिन मनाया. इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए उनके कुछ फैन्स ने X पर एक ऑनलाइन ऑक्शन रखा. ये ऑक्शन पवन की अपकमिंग फिल्म OG के लिए था, जहां निज़ाम में फिल्म के पहले शो की पहली टिकट की बोली लगाई गई.
ऑडियो चैट में धीरे-धीरे कई फैन्स जुटने लगे. लगातार लगती बोली के कारण टिकट का दाम बढ़ने लगा. अंत में ये टिकट मिला पवन कल्याण के नॉर्थ अमेरिकन फैन क्लब को. उन्होंने इस टिकट के लिए 5 लाख रुपये चुकाए. कैच ये है कि ये फिल्म का पहला टिकट था. खबरें ये भी हैं कि इस पैसे को पवन कल्याण की जनसेना पार्टी को डोनेट किया जाएगा. इंटरनेट पर इस ऑक्शन की वीडियो वायरल हुई है, जहां होस्ट विनर्स की घोषणा करते दिख रहे हैं. वो वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
OG एक गैंगस्टर फिल्म है. इसे सुजीत ने डायरेक्ट किया है. स्टारकास्ट की बात करें तो पवन के अलावा इसमें इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी और हरीश उत्तमन शामिल हैं. इस फिल्म से इमरान तेलुगु फिल्मों में अपना डेब्यू कर रहे हैं. OG उन तीन फिल्मों में से एक है, जिन्हें पवन कल्याण ने राजनीति में आने और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने से पहले साइन की थी. बाकी दो फिल्में ‘हरी हरा वीरा मल्लू’ (HHVM) और ‘उस्ताद भगत सिंह’ हैं. HHVM बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. वहीं ‘उस्ताद भगत सिंह’ की रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है. इसलिए OG को लेकर फैंस के बीच काफी एक्सटाइमेंट है. ये फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वीडियो: पवन कल्याण की धुआंधार पैन-इंडिया फिल्म हरि हर वीरा मल्लू में औरंगजेब बनेंगे बॉबी देओल