'पठान' के आधे दिन का कलेक्शन ही बता देगा कि बॉक्स ऑफिस पर तूफ़ान आने वाला है
बॉक्स ऑफिस फायर हो गया है. सिद्धार्थ आनंद ने अपनी पिछली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

25 जनवरी को ‘पठान’ रिलीज़ हुई. फिल्म को लेकर माहौल गर्म हो रखा था. उम्मीद लगाई जा रही थी कि कमाई के पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी, नए वाले बनाएगी. ऐसा होता लग भी रहा है. सुबह रिलीज़ हुई फिल्म ने सिर्फ दोपहर तक करीब 20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ये सिर्फ नैशनल लेवल का मामला है. सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के आंकड़े तो अभी आए ही नहीं.
ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर बताया कि ‘पठान’ ने नैशनल चेन में 20.35 करोड़ रुपए की कमाई की है. PVR में फिल्म ने 9.40 करोड़ रुपए. INOX में 7.05 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं Cinepolis में 3.9 करोड़ रुपए की टिकट्स बिकी. ये पूरा आंकड़ा दोपहर तीन बजे तक का है. तरण ने बताया कि ‘पठान’ ने सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्म ‘वॉर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘वॉर’ ने दोपहर तीन बजे तक करीब 19 करोड़ रुपए की कमाई की थी. आगे जाकर पूरे दिन की कमाई करीब 53 करोड़ रुपए तक पहुंची थी. ‘पठान’ पहले दिन की कमाई में ‘वॉर’ से आगे निकल पाएगी या नहीं, ये देखने लायक होगा.
‘पठान’ को लेकर भयंकर डिमांड बनी हुई थी. सिनेमाघरों में शोज़ बढ़ाए गए. 25 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर फिर शुरू किये गए. ये सिनेमाघर कोरोना महामारी की वजह से बंद हो गए थे. लेकिन ‘पठान’ को लेकर बज़ के चलते इन्हें फिर से शुरू किया गया. शाहरुख खान ने भी इन सिनेमाघरों की लिस्ट ट्विटर पर साझा की. ‘पठान’ YRF के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इससे पहले आई ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर ज़िंदा है’ और ‘वॉर’ भी इस यूनिवर्स का हिस्सा हैं. ‘पठान’ इस यूनिवर्स को जोड़ने वाली फिल्म है. सलमान के किरदार टाइगर ने यहां कैमियो किया है. बाकी हम ‘वॉर’ से ऋतिक के किरदार कबीर का भी ज़िक्र सुनते हैं. ‘पठान’ के बाद शाहरुख ‘टाइगर 3’ में भी नज़र आएंगे.
‘पठान’ 100 से ज़्यादा देशों में रिलीज़ हुई है. यश राज फिल्म्स की ये ऐसी पहली फिल्म है, जिसे इतने सारे देशों में रिलीज़ किया गया है. सिर्फ यश राज फिल्म्स की ही नहीं, बल्कि ये पहली भारतीय फिल्म है जिसे 100 से ज़्यादा देशों में रिलीज़ किया गया है.
वीडियो: पठान देखकर निकले लोगों नेशाहरुख खान, सलमान, दीपिका के बारे में क्या कहा?