The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pathaan box office collection day 8/Shahrukh film surpasses total indian collection of Salman khan starrer tiger zinda hai

आठवें दिन भी 'पठान' की रफ़्तार जारी, 'टाइगर ज़िंदा है' के कुल कलेक्शन से ज़्यादा कमा डाले

'पठान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 675 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है

Advertisement
salman-shahrukh-pathaan
'पठान' ने आठवें दिन 17.50 करोड़ के आसपास कमाए हैं
pic
अनुभव बाजपेयी
2 फ़रवरी 2023 (Updated: 2 फ़रवरी 2023, 12:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शाहरुख खान की पठान 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले सप्ताह खूब तहलका मचाया. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ के पार हो गया है. सबसे तेज़ 300 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी. छठे दिन फिल्म ने 25 करोड़ के आसपास का नेट कलेक्शन किया. सातवें दिन 21 करोड़ के करीब कमाए. आठवें दिन भी फिल्म अपने पिछले दिन की कमाई को होल्ड करने में एक तरीके से कामयाब रही. हालांकि बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ लगभग 17.50 करोड़ रुपए कमाए. सातवें दिन तक 'पठान' का भारत में कुल कलेक्शन 315 करोड़ के आसपास था. यानी फिल्म की भारत में अब कुल नेट इनकम 332 करोड़ हो गई है. पर इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन 348 करोड़ हो गया है. इसके साथ ही 'पठान' ने सलमान की फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' के 339 करोड़ के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है.

खैर, ऊपर अभी हमने आपको बताया कि पठान ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया होल्ड कर रखा है. पर आप ये सोच रहे होंगे कि जब कमाई में 20 प्रतिशत ड्रॉप हुआ, तो ये अच्छा होल्ड कैसे हुआ? दरअसल किसी वर्किंग डे पर 17.50 करोड़ एक बढ़िया आंकड़ा है. इस कलेक्शन को बुधवार के हिसाब से अच्छी कमाई मानी जाएगी. क्यों जरा आप अन्य फिल्मों की आठवें दिन की कमाई देख लीजिए. वर्ल्डवाइड सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म 'दंगल' ने आठवें दिन हिंदी पट्टी में 18.26 करोड़ कमाए थे. KGF 2 के हिंदी वर्जन ने आठवें दिन 13.58 करोड़ रुपए कमाए थे.  बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 19.75 करोड़ रुपए कमाए थे. जिन तीन फिल्मों का हमने उदाहरण दिया, इनका सभी का कलेक्शन आगे चलकर बढ़ा. यदि 'पठान' भी बचे हुए दो वर्किंग डेज गुरुवार और शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर सधा हुआ कलेक्शन करती है, तो आने वाला वीकेन्ड इसके लिए शानदार होने वाला है.  

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार 'पठान' का आठ दिनों में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 675 करोड़ के आसपास हो गया है. इससे पहले सातवें दिन 'पठान' भारत में सबसे तेज़ 300 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली हिंदी फिल्म बनी थी. 'पठान' को सात दिन लगे. बाहुबली 2 ने 10 दिन लिए थे और KGF 2, 11 दिनों में 300 करोड़ी फिल्म बनी थी. आमिर खान की 'दंगल' ने 13 दिन में इतने पैसे कमाए थे. सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' और रणबीर कपूर की 'संजू' ने ये आंकड़ा 16 दिनों में छुआ था.

पठान सिर्फ सबसे तेज़ 300 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म नहीं बनी थी, बल्कि ये पहले हफ्ते में सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्म भी बनी. 'पठान' का कलेक्शन KGF 2 के पहले सात दिन की कमाई से लगभग 65 करोड़ ज़्यादा है. KGF 2 के हिंदी वर्जन ने अपने फर्स्ट वीक में नेट 255 करोड़ पीटे थे. 'बाहुबली 2' ने 247 करोड़ की कमाई की थी. 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ही एक और फिल्म 'वॉर' ने 238 करोड़ कमाए थे.

'पठान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं. फिल्म में डिम्पल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी हैं. सलमान खान के कैमियो ने तो जनता का दिल जीत लिया. फिल्म को डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ आनंद ने.

वीडियो: शाहरुख खान की 'पठान' ने सलमान खान, आमिर खान, यश और ऋतिक को पीछे छोड़ा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

Advertisement

()