The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pathaan 2 to Feature Shah Rukh Khan vs Jr NTR: What Is YRF Planning?

'पठान 2' में शाहरुख खान और Jr NTR की होगी भिड़ंत, YRF क्या प्लान कर रही है?

YRF, जूनियर NTR को लेकर स्टैंड अलोन फिल्म 'एजेंट विक्रम' बनाने वाली थी. मगर 'वॉर 2' के बाद इसे बंद कर दिया गया था.

Advertisement
pathaan 2, shah rukh khan, jr ntr, war 2,
Jr NTR 'वॉर 2' में विलन बने थे.
pic
शुभांजल
16 दिसंबर 2025 (Published: 03:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की Pathaan 2 को लेकर खबरों का बाज़ार गर्म होने लगा है. हाल ही में इस सीक्वल पर अपडेट आई थी. अब खबर है कि इसमें शाहरुख का सामना Jr NTR से होगा. Jr NTR, Hrithik Roshan स्टारर War 2 में भी नज़र आ चुके हैं. मगर उसके बाद ऐसी खबरें थीं कि YRF ने स्पाय यूनिवर्स से उन्हें बाहर कर दिया है. मगर अब नया शिगूफा सामने आ रहा है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, YRF स्पाय यूनिवर्स में कास्टिंग के लिहाज़ से बड़ा फेर-बदल होने जा रहा है. आदित्य चोपड़ा ने 'पठान 2' के लिए दोबारा Jr NTR को अप्रोच किया है. फिल्म में वो एक अहम किरदार निभा सकते हैं. संभावना ये जताई जा रही है कि वो फिल्म के मेन विलन या फिर शाहरुख के पार्टनर, दोनों में से कुछ एक हो सकते हैं. हालांकि अभी ये चर्चा बिल्कुल शुरुआती स्टेज में है. इसलिए मेकर्स की तरफ़ से इस बाबत कोई औपचारिक घोषणा या पुष्टि नहीं की गई है.

Jr NTR साउथ, खासकर तेलुगु रीजन के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. उनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए ही उन्हें 'वॉर 2' में ऋतिक के अपोजिट कास्ट किया गया था. ये बॉलीवुड में उनका बिग डेब्यू होने वाला था. मगर कमज़ोर कहानी, फीके VFX और साधारण प्रेजेंटेशन के कारण फिल्म मौके को भुना नहीं सकी. ‘वॉर 2’ पिटी तो पिट गई और YRF स्पाय यूनिवर्स की पहली फ्लॉप साबित हुई. 

'वॉर 2' को मिले खराब रिस्पॉन्स के बाद से YRF स्पाय यूनिवर्स में बड़े फेर-बदल होने लगे थे. इसकी सबसे पहली मार Jr NTR पर ही पड़ी थी. पहले YRF उनके साथ एक स्पिन ऑफ फिल्म, 'एजेंट विक्रम', बनाने वाली थी. मगर फिर इसे शेल्व कर दिया गया. अब चर्चा है कि आदित्य चोपड़ा ने उनके किरदार को सीधे 'पठान 2' में रीलॉन्च करने का मन बनाया है. इससे Jr NTR की स्टैंड अलोन मूवी के लिए एक सेकेंड ट्रायल की तरह देखा जा रहा है.

फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पठान 2' पर 2026 के मिड में काम शुरू होगा. वहीं इसका प्री-प्रोडक्शन दिसंबर 2025 में शुरू हो जाएगा. ये इंटरनेशनल बैकड्रॉप में सेट फिल्म होगी, जिसे चिली में शूट किया जा सकता है. हाल ही में चिली के प्रेसिडेंट गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने कुछ फिल्ममेकर्स से भी बात की थी. इसी बातचीत के दौरान 'पठान 2' को चिली में शूट करने को लेकर भी चर्चा हुई थे. इस मीटिंग का हिस्सा रहे एक्टर-डायरेक्टर अंशुमन झा ने भी इस बात की पुष्टि की है. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि ‘पठान 2’ में शाहरुख और दीपिका तो वापसी करेंगे. मगर फिल्म को सिद्धार्थ आनंद नहीं, बल्कि कोई और डायरेक्ट करेगा.

वीडियो: India-Pakistan तनाव से बदलेगा Pathaan 2 और War 2 का मिजाज, YRF स्पाई यूनिवर्स में अब क्या होगा?

Advertisement

Advertisement

()