The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • patal lok 2 cast Prashant tamang, uncle ken played by jahnu barua and Kapil reddy played by Nagesh kukunoor

'पाताल लोक 2' के खलनायकों की शक्लें जानी-पहचानी सी क्यों लग रही हैं?

Paatal Lok 2 की कास्टिंग को लेकर चर्चा है. एक 'इंडियन आइडल' विनर और नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर्स, जानिए किसने-किसने, कौन-कौन से रोल निभाए हैं.

Advertisement
patallok 2
'पाताल लोक 2' की हीरोज़ से ज़्यादा विलन्स की चर्चा है.
pic
मेघना
29 जनवरी 2025 (Updated: 29 जनवरी 2025, 03:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Paatal Lok 2 रिलीज़ के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी स्टोरीलाइन से लेकर इसके ट्रीटमेंट और कास्टिंग को लेकर बातें हो रही हैं.बहुत कम सीरीज़ ही ऐसी होती है जिसके पहले सीज़न के बाद दूसरे सीज़न को भी भयंकर प्यार मिले.  Jaideep Ahlawat की 'पाताल लोक 2' के साथ ऐसा ही हुआ है. इसके दूसरे सीज़न ने पहले वाली की लेगेसी को बनाए रखा है. इस सीज़न में हीरोज़ से ज़्यादा खलनायकों की चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि तीनों ही मेन विलन्स की शक्लें कहीं देखी-देखी सी प्रतीत होती है. दिमाग पर ज़ोर लगाना कम कीजिए हम बताते हैं आपने इन तीनों विलन्स को कहां देखा है.

'पाताल लोक 2' को Avinash Arun Dhaware और Prosit Roy ने डायरेक्ट किया है. मगर सीरीज़ के कास्टिंग डायरेक्टर  हैं Abhishek Banerjee. पहले सीज़न में इनके रोल को खूब सराहा गया, दूसरे सीज़न में इनकी की गई कास्टिंग को. उनके साथ ही Nikita Grover ने भी दूसरे सीज़न के लिए एक्टर्स को चुन-चुन कर लिया है और लगभग परफेक्ट कास्टिंग की है. दूसरे सीज़न के विलन्स में एक 'इंडियन आइडल' विनर हैं, एक दो बार नेशनल अवॉर्ड्स जीत चुके डायरेक्टर हैं. तो एक वो हैं जिन्होंने 12 बार नेशनल अवॉर्ड जीता है. आइए बताते हैं इन तीन किरदारों को आपने और कहां देखा है.

स्नाइपर डेनियल

'पाताल लोक 2' में दिखाई देने वाला डेनियल का किरदार निभाया है प्रशांत तमांग ने निभाया है. स्नाइपर का रोल करने वाले प्रशांत को जनता ने साल 2007 में आने वाले 'इंडियन आइडल' शो पर देखा है. वो 'इंडियन आइडल 3' के  विनर भी रह चुके हैं. मगर 'पाताल लोक 2' में उनकी एक्टिंग एक अलग ही लेवल पर दिखाई देती है. उनका किरदार कहानी के नेरेटिव को और आगे लेकर जाता है. सिंगिंग से इतर 'पाताल लोक 2' में उनकी एक्टिंग के लिए लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं.

अंकल केन

अंकल केन, 'पाताल लोक' सीज़न 2 के मुख्य विलन हैं. ये किरदार निभाया है असम के जाने-माने डायरेक्टर Jahun Barua ने. जहनु को उनके काम और उनकी फिल्मों के लिए 12 बार नेशनल अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. जहनु Xagoroloi Bohu Door, Maine Gandhi Ko Nahi Mara जैसी तमाम पॉपुलर फिल्में बना चुके हैं. सिर्फ यही नहीं जहनु को पद्म श्री और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है. जहनु, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ज्यूरी कमिटी के हेड भी रह चुके हैं. उन्हीं की कमिटी के 13 सदस्यों ने मिलकर किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज़' को इंडिया की तरफ से ऑस्कर्स के लिए भेजा था. जहनु ने 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट' को टेक्निकली पुअर फिल्म भी कहा था.

कपिल रेड्डी

'पाताल लोक 2' में एक और किरदार है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. वो है कपिल रेड्डी का किरदार. इस कैरेक्टर को भी नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर नागेश कुकुनूर ने निभाया है. जो अपने करियर में 'हैदराबाद ब्लूज़', 'इकबाल', 'डोर' और 'धनक' जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. कमाल की बात ये है कि 'पाताल लोक 2' में नागेश और गुल पनाग दोनों साथ दिखाई दिए हैं. नागेश की साल 2006 में आई फिल्म 'डोर' में गुल पनाग लीड रोल में थीं. सीरीज़ में वो जयदीप के किरदार हाथीराम चौधरी की वाइफ बनी हैं.

इसके अलावा भी इश्वाक सिंह और तिलोतिमा शोम के कैरेक्टर्स की भी तारीफ हो रही है. Alobo Naga को भी उनके छोटे मगर ज़रूरी रोल के लिए प्यार मिल रहा है. वैसे 'पाताल लोक 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ थी. इसके पहले सीज़न को इतना पसंद किया गया था कि जनता तभी से दूसरे सीज़न की डिमांड कर रही थी. अब 17 जनवरी को इसका दूसरा सीज़न आ चुका है. आपने देखा हो तो हमें कमेंट सेक्शन में बताएं आपको ये सीज़न कैसा लगा.

वीडियो: सोशल लिस्ट : पाताल लोक 2 देख हुई जयदीप अहलावत की इरफान से तुलना

Advertisement