एक बार फिर भिड़े परेश रावल और अक्षय कुमार, "रियल हीरो रियल ही रहता है..."
अक्षय कुमार की 'जॉली LLB 3' और परेश रावल स्टारर योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय' का तगड़ा क्लैश होने जा रहा है.

Akshay Kumar और Paresh Rawal एक बार फिर आमने-सामने आ खड़े हुए हैं. मगर वजह Hera Pheri 3 नहीं, बल्कि कुछ और है. इस दफे दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाली हैं. परेश रावल की Ajey: The Untold Story of a Yogi और अक्षय कुमार की Jolly LLB 3 एक ही दिन रिलीज़ हो रही हैं. गलाटा इंडिया ने इंटरव्यू में परेश रावल से पूछा कि अक्षय की फिल्म भी 'अजेय' के साथ रिलीज़ हो रही है. क्या इससे ‘अजेय’ को फर्क पड़ेगा? कुछ पल का पॉज़ लेते हुए परेश ने कहा,
“सब हमारे ही लोग हैं. सबकी पिक्चर चले. एक ही इंडस्ट्री से हैं हम सब.”
अक्षय या उनकी फिल्म के बारे में कुछ भी कहने से बचते हुए परेश ने अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ का ज़िक्र छेड़ दिया. ये भी ‘जॉली LLB 3’ और ‘अजेय’ के साथ 19 सितंबर को ही रिलीज़ हो रही है. जबकि इंटरव्यू में मौजूद 'अजेय' के प्रोड्यूसर अजय गुप्ता ने ‘जॉली LLB 3’ के साथ मुकाबले के बारे में कहा,
"रियल हीरो हमेशा रियल हीरो रहता है. और जो रील है, वो तो लोग रोज़ देख ही रहे हैं."
अक्षय के बारे में कुछ भी कहने से परेश बचते रहे. हम याद दिला दें कि ‘हाउसफुल 5’ के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार से भी परेश के बारे में सवाल पूछा गया था. एक पत्रकार ने कहा था कि “हर कोई बोल रहा है कि परेश बेवकूफ हैं, जो उन्होंने ‘हेरा फेरी’ छोड़ दी”. इस पर अक्षय ने कहा था कि परेश के लिए वो 'बेवकूफ़' जैसे शब्द का इस्तेमाल बिल्कुल ग़लत मानते हैं. अक्षय ने कहा कि वो और परेश 32 साल से एक-दूसरे को जानते हैं. इसलिए ‘हेरा फेरी 3’ के बारे में यहां बात करना ठीक नहीं. कुछ ऐसा ही परेश ने भी किया. उन्होंने भी अक्षय और उनकी फिल्म के बारे में कोई कमेंट नहीं किया. बातचीत का रुख बदलते हुए उन्होंने उसे मौजूदा सिनेमा की ओर मोड़ दिया. परेश ने कहा,
“आजकल फिल्म बनाने के लिए बिकिनी वाले गाने डाल दो. चार-पांच फाइट डाल दो. गाड़ी उड़ रही हैं. और वो तमाम फालतू बातें, जो अब हर तीसरी फिल्म में होती हैं. मैं उसका हिमायती नहीं हूं.”
परेश ने ‘हेरा फेरी 3’ और ‘वेलकम टु द जंगल’ के बारे में भी बात करने से इनकार कर दिया. बहरहाल, उनकी फिल्म के बारे में बात करें, तो ‘अजेय’ उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म है. इसमें उनके एक योगी से सीएम के पद तक पहुंचने की यात्रा दिखाई गई है. वहीं, ‘जॉली LLB 3’ साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली LLB' की तीसरी किश्त है. ट्रेलर के मुताबिक इसमें कॉमेडी तो है ही, मगर इसकी नींव में किसानों का संघर्ष दिखाया जाएगा. वहीं अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ दो जुड़वां भाइयों की कहानी है.
‘अजेय’ को रविंद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है. इसमें योगी आदित्यनाथ का किरदार अनंत विजय जोशी ने निभाया है. परेश उनके गुरु, महंत अवैद्यनाथ के रोल में नज़र आएंगे. वहीं, ‘जॉली LLB 3’ में अक्षय के साथ अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला लीड रोल्स में हैं. इसे सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है. ‘निशानची’ की बात करें, तो ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो इसमें लीड हैं. ये ऐश्वर्य की डेब्यू फिल्म है. ये तीनों फिल्में 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होंगी.
वीडियो: Hera Pheri 3: अक्षय और परेश के बीच कैसे सुलझा विवाद प्रियदर्शन ने किया खुलासा