The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Paresh Rawal to Return in Hera Pheri 3 resolves issues with Akshay Kumar

परेश रावल के साथ ही बनेगी 'हेरा फेरी 3', अक्षय के साथ झगड़ा कैसे सुलझाया?

अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल 'हेरा फेरी 3' को अनाउंस कर चुके थे. लेकिन फिर अचानक से परेश ने बिना कोई वजह बताए ये फिल्म छोड़ दी थी.

Advertisement
paresh rawal, akshay kumar, hera pheri 3
इस पूरे मसले के दौरान अक्षय और परेश ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा था.
pic
शुभांजल
30 जून 2025 (Published: 12:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते काफी समय से खबर चल रही थी कि Paresh Rawal ने Hera Pheri 3 छोड़ दी है. फिर अपडेट आया कि परेश के फिल्म छोड़ने के बाद Akshay Kumar ने उन पर लीगल केस कर दिया. लोगों को लगा कि अब ये फिल्म कभी पटरी पर नहीं लौटने वाली. मगर अब खुद परेश ने फैन्स को गुड न्यूज़ दी है. परेश ने बयान दिया कि अक्षय और उनके बीच अब सब कुछ ठीक हो चुका है. सबसे बड़ी खबर ये कि वो 'हेरा फेरी 3' में वापसी करने जा रहे हैं.

हिमांशु मेहता के साथ हुए पॉडकास्ट में परेश से इस पूरी कन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा,

"कन्ट्रोवर्सी कुछ नहीं है. मेरा यही होता है कि भैया जब कोई चीज लोगों को इतनी भाती है तो आपको एक्स्ट्रा सावधानी बरतनी पड़ती है. ऑडियंस के लिए ये हमारी जिम्मेदारी है. ऑडियंस बैठी है, आपको इतना प्यार करती है. ऐसे में आप चीजों को फॉर ग्रांटेड नहीं ले सकते. मेहनत करके उनको दो. तो मेरा ये है कि सब साथ में आएं, मेहनत करें. पर और कुछ नहीं. कुछ हुआ नहीं है. हमारे बीच सब कुछ सुलझ चुका है."

ये पूछे जाने पर कि क्या ये फिल्म अब फाइनली सिनेमाघरों में आएगी, परेश ने कहा,

"पहले भी आने ही वाली थी. पर होता क्या है कि एक-दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है. क्योंकि वो सब क्रिएटिव लोग हैं. जैसे प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील- हम कई सालों से दोस्त हैं."

ये पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब परेश ने बिना कोई ठोस वजह बताए अचानक से इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया. इस बात से नाराज होकर अक्षय की कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने उनके खिलाफ 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया था. लंबे समय तक दोनों पक्षों की लीगल टीमों के बीच खूब खींचतान भी चलती रही. दोनों के वकीलों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप भी लगाए. गौर करने वाली बात ये है कि इस पूरे मसले के दौरान अक्षय और परेश ने एक-दूसरे के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा. अक्षय अलग-अलग इंटरव्यूज में यही कहते रहे कि उनके बीच सब ठीक हो जाएगा. और हुआ भी कुछ ऐसा ही. अब परेश ने खुद कन्फर्म कर दिया है कि ‘हेरा फेरी 3’ उनके साथ ही बन रही है. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 2025 में ही शुरू होने वाली है. मेकर्स चाहते हैं कि इसे 2026 में रिलीज़ किया जाए.  

वीडियो: हेरा फेरी 3 को लेकर दावा, अक्षय कुमार और परेश रावल ने सुलझा लिया आपसी विवाद

Advertisement

Advertisement

()