The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Paresh Rawal slapped a man during the play for inappropriate comments

किस पर गुस्साते हुए परेश रावल बोले- लगता है कि मार ही डालूं!

परेश रावल का वो किस्सा, जब चलते नाटक में स्टेज से उतरकर उन्होंने एक शख्स को पीट दिया था.

Advertisement
Paresh Rawal in a Play, Paresh Rawal
परेश रावल ने चलते ड्रामा में एक दर्शक को पीट दिया था.
pic
अंकिता जोशी
28 मई 2025 (Published: 02:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जो भी Paresh Rawal को जानते हैं, वो ये भी जानते हैं कि परेश को जो लगता है, वो कहने से हिचकते नहीं. फिर सामने चाहे कोई भी हो. या कितना ही नुकसान क्यों न हो जाए. मगर कम ही लोग जानते हैं कि परेश रावल गुस्से के भी तेज़ हैं. इतने तेज़ कि खचाखच भरे हॉल में स्टेज से उतरकर किसी को पीट दें. बीते दिनों जब परेश रावल The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest in the Newsroom में आए, तब उन्होंने ये वाकया भी सुनाया. बताया कि उन्होंने चलते नाटक में स्टेज से उतरकर एक शख्स को थप्पड़ रसीद कर दिया था. बाद में इस पर बड़ा बवाल हुआ. 

असल में परेश रावल के बारे में उनके घरवाले ये कहते हैं कि अगर परेश अपने मन का काम नहीं कर रहे, तो वो दुनिया के सबसे इरिटेटिंग आदमी हैं . इसके जवाब में परेश ने कहा -

"हां मैं हूं. इरिटेटिंग क्या, मैं किसी को मार भी सकता हूं. मैंने मारा भी है. हम प्ले कर रहे थे 'प्रतिशोध' नाम का. 'बटरफ्लाइज़ आर फ्री' नाम की अंग्रेजी फिल्म पर बेस्ड हिंदी प्ले था ये. इसमें मैं था. स्वरूप थी (परेश की पत्नी स्वरूप संपत) और गुजराती नाटक के बड़े डायरेक्टर-राइटर शैलेष दवे थे. ऑडियंस से बड़े अलग-अलग किस्म के कमेंट आ रहे थे थे यार. एक-दो बार तो माइक पर जाकर बोला कि भैया आप इस किस्म के कमेंट मत दीजिए. फिर क्या हुआ कि सीधा उतरकर चला गया मैं उसी दिशा में. ऑडियंस में घुसकर मारा मैंने उसे."

परेश रावल ने हॉल में बैठे उस व्यक्ति को सरेआम पीट दिया. मगर उसके बाद पब्लिक का रिएक्शन भी आया. इस बारे में परेश ने आगे कहा -

"अब मैंने मार तो दिया. फिर वापस भी आना है न. फिर उन लोगों ने पकड़ा. पर मैं कुछ भी करके भाग आया ऊपर. तब तक तो हल्ला-गुल्ला हो गया था. 1983-84 की बात है ये. होता है न कि कभी आपको गुस्सा आता है और लगता है कि मार ही डालूं. पर ग़लत है. नहीं करना चाहिए."

परेश रावल तकरीबन 55 साल से एक्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने शुरुआत थिएटर से की थी. और अब भी गुजराती-हिंदी ड्रामा कर रहे हैं. 2014 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया. उनके और अक्षय कुमार के बीच ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर कानूनी पेंच लगे हुए हैं. हर दिन से मामला नए-नए मोड़ ले रहा है. अक्षय और प्रियदर्शन के साथ बनी उनकी ‘भूत बंगला’ की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इसके बाद वो अक्षय के साथ ‘वेलकम टू द जंगल’ में नज़र आएंगे. ये ‘वेलकम’ फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म है.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: कॉमेडी, उरी में सीरियस रोल और बॉलीवुड अवॉर्ड्स पर परेश रावल क्या बता गए?

Advertisement