शाहरुख खान की 'पठान', 'जवान' को घटिया कहने वालों को परेश रावल ने लताड़ दिया
Paresh Rawal ने Anurag Kashyap की तारीफ की. कहा कि उनकी वजह से स्टोरीटेलिंग का तरीका बदल गया.

Shahrukh Khan ने साल 2023 से अपना तगड़ा कमबैक किया.इस साल उनकी तीन फिल्में आईं. दो ने तो 1000 करोड़ के ऊपर का बिज़नेस किया.फिल्म का नाम था Pathaan, Jawan, Dunki. इन तीनों ही फिल्मों को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. मगर कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने पठान और जवान की बुराई की. घटिया तक कह डाला. ऐसे ही लोगों को अब Paresh Rawal ने लताड़ा है. उन्होंने कहा कि फिल्म की ऐसी बुराई करना एक तरह की तानाशाही है.
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने उन लोगों पर बात की जो पॉपुलर फिल्मों को घटिया कहकर ऑडियंस को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. इसी इंटरव्यू में परेश ने कहा,
''वो सारी फिल्में इसलिए चलीं, सफल हुईं, क्योंकि जनता ने वो फिल्में पसंद की. आप कौन होते हैं उस पिक्चर को घटिया कहने वाले. आप ये कह सकते हैं कि आपके लिए क्या काम करता है क्या नहीं. मगर सभी से ये उम्मीद लगाना कि वो भी वही पसंद करें जो आप पसंद करते हों, ये तो तानाशाही है.''
40 सालों से ज़्यादा इंडस्ट्री में काम कर रहे परेश रावल इन दिनों अपनी फिल्म 'द स्टोरीटेलर' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी फिल्म पर बात करते हुए परेश ने ये भी कहा कि एक सक्सेसफुल कमर्शियल फिल्म किसी भी फिल्ममेकर को एक मीनिंगफुल फिल्म बनाने से नहीं रोक सकती. परेश ने कहा,
'' 'पठान' जैसी फिल्म की सफलता आपको अच्छा सिनेमा बनाने से नहीं रोकतीं. प्लीज़ आपके हिसाब से जो भी अच्छा सिनेमा है उसे बनाते रहें. इन फिल्मों को भला-बुरा कहने का, गाली देने का क्या मतलब है, कोई मतलब नहीं हैं.''
परेश रावल ने अनुराग कश्यप की तारीफ भी की.उन्होंने कहा कि अनुराग ने नए लेखकों के लिए इंडस्ट्री खोल दी. उन्होंने कहा,
''अनुराग कश्यप की वजह से हम स्टोरीटेलिंग में एक नया अंदाज़ देख पा रहे हैं. ओटीटी प्लेफॉर्म्स ने भी प्रोड्यूसर्स और जनता के नज़रिए को बहुत बदल दिया है.''
परेश रावल वो एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में लगभग हर तरह की फिल्में और हर तरह का रोल किया है. वो बड़ी कमर्शियल फिल्मों का भी हिस्सा रहे. उन्होंने कई छोटे बजट की सुंदर और अर्थपूर्ण फिल्में भी की हैं. परेश ने अपने करियर में सीरियस, कॉमेडी और नेगेटिव या ग्रे शेड्स के रोल भी किए हैं.उनकी फिल्म 'द स्टोरीटेलर' ओटीटी पर आ चुकी है. इसके बाद वो अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देने वाले हैं.
वीडियो: वेलकम 3 में अक्षय कुमार और परेश रावल के अलावा ये एक्टर्स होंगे