The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Paresh Rawal backs out of Hera Pheri 3 despite Akshay Kumar offering triple his usual fee

परेश रावल को 'हेरा-फेरी 3' के लिए तीन गुनी फीस देने को तैयार थे अक्षय!

बताया जा रहा है कि परेश रावल के अप्रूवल मिलने के बाद ही अक्षय कुमार ने 'हेरा-फेरी 3' के राइट्स खरीदे थे. मगर बाद में परेश ने फिल्म छोड़ दी.

Advertisement
akshay kumar, paresh rawal
परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने को लेकर अक्षय कुमार कोई बात नहीं करना चाहते.
pic
मेघना
29 मई 2025 (Published: 09:16 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Paresh Rawal के Hera Pheri 3 से अलग होने के बाद खबरों का बाज़ार गर्म है. आय दिन इससे जुड़ी कुछ ना कुछ खबरें आती ही रहती हैं. पिछले दिनों 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च पर Akshay Kumar ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया. अब खबर है कि अक्षय, परेश रावल को उनकी फीस से लगभग तीन गुनी रक़म देने के तैयार थे. मगर फिर भी परेश ये फिल्म करने के लिए राज़ी नहीं हुए.

सबसे पहले खबर आई कि क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से परेश रावल, 'हेरा फेरी 3' से अलग हुए हैं. मगर फिर परेश ने इन खबरों को खुद गलत बताया. इसके बाद कहा गया कि परेश और ज़्यादा फीस चाहते हैं. इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ी. इसके बाद अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश पर 25 करोड़ का मुकदमा किया और लीगल एक्शन लेने की बात की. बाद में परेश रावल ने कंपनी को 11 लाख साइनिंग अमाउंट, 15 परसेंट ब्याज़ और कुछ मुआवज़े के साथ पूरे पैसे लौटा दिए.

न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय ने परेश का अप्रूवल मिलने के बाद ही 'हेरा फेरी 3' के राइट्स खरीदे थे. मगर सबकुछ हो जाने के बाद परेश ने अचानक इस फिल्म को छोड़ दिया. न्यूज़ 18 ने सोर्स के हवाले से खबर छापी.जिसमें बताया,

''अक्षय ने अपनी तरफ से किसी भी चीज़ की पहल नहीं की. परेश की तरफ से पहले एक्शन लिया गया, फिर अक्षय ने उसका जवाब दिया. परेश ने पहले हां कहां. अक्षय के साथ 'भूत बंगला' की शूटिंग भी पूरी की. 15-20 दिनों पहले सबकुछ बिल्कुल ठीक चल रहा था.''

सोर्स ने आगे बताया कि परेश को इस प्रोजेक्ट पर वापिस लाने की पूरी कोशिश हो रही थी. सोर्स ने कहा,

''अक्षय कुमार, परेश रावल को फिल्म के लिए तीन गुनी ज़्यादा फीस देने को तैयार हो गए थे. मगर फिर भी परेश ने इस प्रोजेक्ट से खुद को दूर कर लिया.''

ख़ैर, परेश ने पिछले दिनों एक पोस्ट करके बताया था कि उनके वकील ने अक्षय की कंपनी के भेजे गए लीगल नोटिस का जवाब दे दिया है. जिसके मिलते ही सबकुछ साफ हो जाएगा. अब देखना होगा हेरा फेरी 3 फिल्म का क्या भविष्य होता है? मेकर्स परेश को इस फिल्म से दोबारा जोड़ पाते हैं या नहीं. या उनकी जगह किसी और एक्टर को बतौर बाबू भैया कास्ट किया जाता है. 

वीडियो: "परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ी, तो रो पड़े अक्षय"- प्रियदर्शन ने पूरा किस्सा बता दिया

Advertisement