The Lallantop
Advertisement

शाहरुख-सलमान की एक फोटो खींचने के लिए 12 घंटे इंतज़ार किया - मानव मंगलानी

Manav Manglani का कहना है कि बॉलीवुड में Umbrella Trend, Shahrukh Khan ने शुरू किया है.

Advertisement
Shahrukh Khan Salman Khan
शाहरुख खान ने 2021 के बाद मीडिया इवेंट या किसी भी तरह के पब्लिक फोरम पर आने से मना कर दिया है.
pic
मेघना
13 सितंबर 2024 (Published: 04:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Manav Manglani. जाने-माने पैपरात्ज़ी हैं. 20 लोगों की टीम के साथ वो पूरे देश में ऑपरेट करते हैं. हाल ही में मानव ने बताया कि उनके काम में कितने चैलेंजेज़ होते हैं. कैसे उन्होंने Shahrukh Khan और Salman Khan की सिर्फ एक फोटो के लिए 12 घंटे का इंतज़ार करना पड़ा. मानव ने शाहरुख खान पर भी बात की. बताया कि शाहरुख पैपरात्ज़ी के लिए पोज़ क्यों नहीं देते.

Aleena Dissects यू-ट्यूब चैनल से मानव मंगलानी ने बातचीत की. जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख खान पब्लिक प्लेस पर पैपरात्ज़ी को पोज़ देने से क्यों हिचकते हैं? तो मानव बोले,

''अगर उनका मूड या उनका दिमाग ठीक नहीं रहता तो वो फोटो के लिए कभी पोज़ नहीं देते. खासकर मुंबई में वो पोज़ नहीं देते. वो कभी-कभी, जब मुंबई से बाहर होते हैं, तब पोज़ दे देते हैं. फोटो खिंचवा लेते हैं. वरना मुंबई में कभी पोज़ नहीं देते. एयरपोर्ट पर उनकी जो तस्वीर खींची जाती है, इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं. हालांकि वहां भी वो पोज़ नहीं देते. मगर हम चलते-फिरते उनकी तस्वीरें ले लेते हैं.''

शाहरुख ने शुरू किया अम्बरैला ट्रेंड

मानव मंगलानी का कहना है कि बॉलीवुड में अम्बरैला ट्रेंड, शाहरुख ने शुरू किया है. उन्होंने बताया आर्यन खान के ड्रग्स केस वाले मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख खान ने पैपरात्ज़ी को पोज़ देना छोड़ दिया. इसी के बाद से वो पब्लिक के बीच भी नहीं आते. पब्लिक प्लेस पर कैमरे की नज़र से बचने के लिए उन्होंने छाते या शील्ड का उपयोग करना शुरू कर दिया.

मानव ने बताया एक तस्वीर के लिए 12 घंटे इंतज़ार किया

मानव ने उस वक्त का किस्सा सुनाया जब शाहरुख और सलमान के बीच कोल्ड वॉर के बाद दोनों एक साथ आने वाले थे. मानव ने कहा,

''जब आपको कोई ब्रेकिंग स्टोरी देनी हो तो इंतज़ार करना पड़ता है. आपको नहीं पता कि सेलिब्रिटीज़ कब मूव करने वाले हैं. हमने एक इवेंट पर करीब 12 घंटे तक का इंतज़ार किया. एक बार सलमान और शाहरुख की फोटो लेने के लिए हमने 12 घंटे वेट किया. दशकों बाद शाहरुख और सलमान साथ में देखे गए थे. वो हमारी ब्रेकिंग स्टोरी थी. वो तस्वीर वायरल हो गई थी.''

वैसे, हाल-फिलहाल कई सितारों ने पैपरात्ज़ी फोटोग्राफर्स को कई तरह की बातें सुनाई हैं. पिछले दिनों जान्हवी कपूर हमारे न्यूज़रूम में आई थीं. उनका कहना था कि पैपरात्ज़ी फोटोग्राफर्स को बहुत से सेलिब्रिटीज़ फोन करके बुलाते हैं. हर सेलेब्स के रेड कार्ड के हिसाब से उनकी तस्वीर के लिए फोटोग्राफर्स को पैसे मिलते हैं.

इधर मालाइका अरोड़ा की पिता की मृत्यु के बाद वरुण धवन और विजय वर्मा ने भी पैपरात्ज़ी को लताड़ लगाई. उन लोगों का कहना है कि अपना काम करने और फोटो खींचने के चक्कर में फोटोग्राफर्स हर हद पार कर रहे हैं. जो इतने सेंसटिव टाइम पर ठीक नहीं लगता. 

वीडियो: शाहरुख खान बने भारत के सबसे अमीर एक्टर, कुल संपत्ति 7300 करोड़ रुपये

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement