The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • pankaj tripathi give reply to pankaj jha about romanticizing his struggles

'पंचायत' में 'विधायक जी' बने पंकज झा को पंकज त्रिपाठी का करारा जवाब

Pankaj Jhaऔर Pankaj Tripathi की ये ज़ुबानी जंग की शुरुआत तब हुई जब पंकज झा ने बताया कि Gangs of Wasseypur में उनकी जगह पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया गया था.

Advertisement
Pankaj Tripathi, Pankaj Jha
पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी पर राजनीति करने का आरोप लगाया था.
pic
मेघना
29 जून 2024 (Updated: 29 जून 2024, 06:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Panchayat 3 फेम एक्टर Pankaj Jha ने बीते दिनों Anurag Kashyap और उनकी फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को लेकर बात की थी. साथ ही एक्टर Pankaj Tripathi पर भी बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पंकज त्रिपाठी अपने स्ट्रगल को बहुत बढ़ा-चढ़ा कर और रोमांटिसाइज़ करके बताते हैं. अब इस पूरे मुद्दे पर पंकज त्रिपाठी ने जवाब दिया है.

पंकज त्रिपाठी और पंकज झा की ये ज़ुबानी जंग की शुरुआत तब हुई जब पंकज झा ने बताया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उनकी जगह पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया गया था. बीते दिनों पंकज झा ने दी लल्लटॉप से भी बात की थी.  पंकज झा का कहना था कि उन्हें अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सुल्तान कुरैशी का रोल ऑफर हुआ था. मगर ऐन वक्त पर उन्हें इस रोल से हटाकर पंकज त्रिपाठी को कास्ट कर लिया गया. अब इंडिया टुडे से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा,

''मैंने कभी अपनी जर्नी और स्ट्रगल को रोमांटिसाइज़ नहीं किया. हां, मैंने ये ज़रूर कहा है कि जब मैं काम ढूंढ रहा था तब मेरी पत्नी कमाया करती थीं. मैंने ये कभी नहीं कहा कि मैं गमछा लेपेटे रहता था या अंधेरी स्टेशन पर सोता था. मैं जब मुंबई आया तो अपनी ज़िंदगी में खुश था. मैंने कभी अपनी ज़िंदगी को ग्लैमराइज़ नहीं किया ना कभी उसके बारे में बताकर सहानभूति बटोरी.''

मिर्ज़ापुर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने कहा,

''हम सभी अपनी ज़िंदगी जीते हैं, अपने युद्ध खुद लड़ते हैं. जब आप ये सब कहीं पढ़ते हैं या ऐसी कहानी सुनते हैं तो कुछ लोग इससे प्रेरणा ज़रूर लेते हैं. अगर वो ऐसा नहीं भी करते हैं तब भी कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. बस आपको अपने हिसाब से ज़िंदगी जीनी हैं.''

एक इंटरव्यू में पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी पर तंज कसते हुए कहा था,

''कुछ लोग किसी की चप्पल चुरा लेते हैं और कहते हैं कि वह हमारे लिए बहुत बड़े एक्टर हैं, इसलिए उनकी चप्पल चुरा लिए.''

यहां पंकज झा उस घटना के बारे में बता रहे थे, जिसका ज़िक्र पंकज त्रिपाठी ने कुछ साल पहले 'द कपिल शर्मा शो' पर किया था. जिसमें मनोज बाजपेयी पर बोलते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा था कि कैसे एक होटल में मनोज बाजपेयी अपनी चप्पल भूल गए थे. जिसे पंकज अपने साथ ले गए. क्योंकि वो मनोज बाजपेयी को बहुत ज़्यादा मानते थे. पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. उनका कहना था कि फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जो दूसरे एक्टर्स का काम छीनते हैं और उससे अपने स्ट्रगल को ग्लैमराइज़ करते हैं. 

वीडियो: अनुराग कश्यप को पंकज झा ने स्पाइनलेस बोला था, अब उनका उत्तर आया है

Advertisement

Advertisement

()