The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • panchayat season 4 trailer out with new release date starring Jitendra Kumar, Neena Gupta, Raghubir Yadav

'पंचायत 4' के ट्रेलर में जनता ने उदय शेट्टी को कैसे ढूंढ निकाला?

'पंचायत 4' का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि इस बार फुलेरा चुनाव के माहौल से गर्म होने वाला है.

Advertisement
panchayat 4 trailer
'पंचायत 4' को 24 जून से अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकेगा.
pic
मेघना
11 जून 2025 (Updated: 11 जून 2025, 02:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गर्मी की छुट्टियों में जिस तरह की एक्साइटमेंट नानी के घर जाने की होती है कुछ वैसी ही फीलिंग Panchayat Season 4 के लिए भी थी. जब से इसकी अनाउंसमेंट हुई थी तभी से इसके ट्रेलर का इंतज़ार हो रहा था. फाइनली मेकर्स ने 11 जून को इसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया. फुलेरा गांव और विधायक जी की ये कहानी इस बार और आगे बढ़ने वाली है. कैसा है ट्रेलर, क्या कुछ होगा इस बार फुलेरा में चुनाव से पहले, आइए जानते हैं.

फुलेरा गांव में इस बार इलेक्शन का माहौल है. मंजू देवी और क्रांति देवी दोनों ही अपने-अपने दांव पेंच खेलने में जुटी हुई हैं. कोई मुफ्त में आलू बांट रहा है तो कोई गांव वालों को फ्री का समोसा खिलाकर वोट बटोरना चाह रहा है. इस बार रिंकी अपनी मां मंजू देवी का चुनाव प्रचार सोशल मीडिया के माध्यम से करने वाली है. ताकि ये मोबाइल क्रांति से वोट मांगकर क्रांति देवी को चुनाव में धूल चटाई जा सके. उधर सचिव जी भी इस चुनाव की तैयारियों में व्यस्त नज़र आ रहे हैं. अब देखना होगा प्रधान जी का दबदबा कायम रहता है या इस बार का चुनाव क्रांति देवी जीत जाती हैं. 

वैसे फिल्मों से अलग, जिस तरह से वेब सीरीज़ में कुछ बेहतरीन कंटेंट देखने को मिल रहे हैं, उसकी वजह से एक बड़ी ऑडियंस वेब सीरीज़ की तरफ अट्रैक्ट हो रही है. खासकर TVF वाले अपने कंटेंट को लेकर बहुत ज़्यादा सतर्क हैं. गांव-गिरोह की कहानियों को संजीदगी के साथ दिखाकर वो जनता से कनेक्ट कर रहे हैं. यही वजह है कि 'पंचायत' जैसी सीरीज़ के पिछले तीन सीज़न्स खूब पॉपुलर हुए. चौथे सीज़न का ट्रेलर देखकर भी लोगों को ऐसी ही उम्मीद है.

'पंचायत' सीरीज़ के इतने पॉपुलर होने की वजह इसकी कहानी के साथ-साथ इसके किरदार भी हैं. जो लोगों के दिलों में घर कर गए हैं. सचिव जी, प्रधान जी, प्रहलाद चा, मंजू देवी, विनोद सभी को जनता खूब पसंद करती है. इस सीज़न में जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैज़ल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, सुनीता रजवार के साथ स्वानंद किरकिरे भी दिखाई देंगे. 

'पंचायत' के ट्रेलर में एक जगह विनोद, ठेले पर आलू बेच रहा है. उसके आलू बेचने के तरीके को देखकर लोगों को नाना पाटेकर की याद आ रही है. विनोद जिस तरह आलू ले लो...बोलता है, सेम उसी टोन में नाना पाटेकर भी एक फिल्म में आलू बेच चुके हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम' में नाना पाटेकर का किरदार उदय शेट्टी इसी तरह ठेले पर आलू और प्याज़ बेचते हुए नज़र आता है. इसलिए लोग इस सीन को 'वेलकम' से जोड़ रहे हैं.

ख़ैर, कुल मिलाकर 'पंचायत' के चौथे सीज़न का ट्रेलर बढ़िया है. ड्रामा, इमोशन, एक्शन और कॉमेडी से लबरेज़. इसे 24 जून से अमेज़न प्राइम वीडियो पर प्रीमियर कर दिया जाएगा. अब देखना होगा ये सीज़न 'पंचायत' के पिछले तीन सीज़नों की लेगेसी मेंटेन कर पाता है या नहीं.

वीडियो: पंचायत 3 के 'विधायक' जी पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी पर क्या आरोप लगाए थे?

Advertisement