पाकिस्तानी कॉमेडियन ने क्यों कहा, कपिल शर्मा शो में काम करना सबसे बड़ी गलती थी
Naseem Vicky ने कहा, The Kapil Sharma Show करने के बाद जब वो पाकिस्तान गए तो उन्हें बहुत नुकसान हुआ.

पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन हैं Naseem Vicky. जिन्हें कई पंजाबी और पाकिस्तानी फिल्मों में देखा गया. नसीम The Kapil Sharma Show में भी दिखाई दिए थे. अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो कह रहे हैं कि Kapil Sharma शो पर काम करना उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. उन्होंने ये भी कहा कि ये शो करके जब वो अपने देश पाकिस्तान वापस गए तो उन्हें बहुत ज़्यादा शर्मिंदा किया गया.
दरअसल, पाकिस्तान के एक यू-ट्यूबर हैं Ahmad Ali Butt. उन्होंने दो महीने पहले नसीम के साथ एक पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया था. इस इंटरव्यू में नसीम ने कपिल शर्मा शो और उसमें काम करने पर बात की थी. उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा शो में काम करके बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि कपिल और उनकी टीम का काम करने का तरीका बहुत अच्छा है. उनकी पैकेजिंग बहुत अच्छी होती है. मगर उस शो में काम करना उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती थी.
नसीम ने कहा,
''मुझे शर्म आती है. मुझे लगता है कि मेरी जो सबसे बड़ी गलती थी 'द कपिल शर्मा शो'. मुझे उसका टके का फायदा नहीं हुआ. बजाय उसके मुझे सिर्फ इसका नुकसान ही हुआ है. अभी पिछले दिनों मैंने ऐसा ही एक पॉडकास्ट देखा जिसमें एक छोटा बच्चा, जिसे मैं जानता भी नहीं, वो कह रहा है कि विकी साहब आपको तो काम ही नहीं आता. हनी सिंह वाले एपिसोड के अलावा आपने कुछ किया ही नहीं. ना मैं उस बच्चे से कभी मिला, ना मैं उसे जानता हूं मगर फिर भी वो मेरे काम के बारे में बोल रहा है.''
नसीम ने कहा,
''मुझे बहुत बुरा लगता है जब यहां के लोग कहते हैं कि आप तो वहां सब कुछ सिखा आए. मैं उनको क्या सिखाऊंगा यार. मैंने तो बार-बार लोगों से यही कहा है कि वहां के लोग जिस जुगत से काम करते हैं हमें उस तरह से रिहर्सल करना भी नहीं आता. उनकी क्या पैकेजिंग होती है, हर सिचुएशन पर वो अलग-अलग तरीके से काम करते हैं.''
अपने एक पुराने इंटरव्यू में भी नसीम ने कपिल शर्मा शो पर बात करते हुए कहा,
''वो तरतीब से काम कर रहे है इसलिए हमसे आगे निकल गए.''
उन्हीं के साथ इस इंटरव्यू में कॉमेडियन शकील सिद्दिकी भी थे. उन्होंने भी कपिल के शो में काम किया है. उन्होंने कहा,
''हमें बुलाया उन लोगों ने तो हमारे टैलेंट का इस्तेमाल किया. हमारे यहां इस्तेमाल नहीं होता.''
ख़ैर, नसीम ने 2013 से 2016 तक कपिल शर्मा शो में काम किया है. इसके अलावा कई फिल्मों में भी वो नज़र आए हैं.
वीडियो: कपिल शर्मा शो को छोड़ने, कपिल और सुनील ग्रोवर की लड़ाई पर क्या बोलीं उपासना सिंह?