The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pakistani Artists' Photos Vanish from Music Covers, Mawra, Mahira & Fawad Among First Targets

पाकिस्तानी एक्टर्स को इंडिया में बैन किया, अब उसके नतीजे दिखने लगे

ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के खिलाफ बोलना इन पाकिस्तानी एक्टर्स को भारी पड़ गया. देखते-ही-देखते गानों से फवाद खान, माहिरा खान और मावरा हुसैन की तस्वीरें गायब होने लगी हैं.

Advertisement
mawra hocane, fawad khan, mahira khan,
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन लग चुका है.
pic
शुभांजल
13 मई 2025 (Updated: 13 मई 2025, 06:28 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Pahalgam आतंकी हमले के जवाब में भारत ने Operation Sindoor को अंजाम दिया था. जिसके बाद पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज़ ने आतंकवाद की आलोचना करने की बजाय भारत के खिलाफ ही बुरा-भला बोलना शुरू कर दिया. इनमें Hania Aamir, Mawra Hocane और Fawad Khan जैसे नाम भी शामिल थे. इसके बाद भारत में उनका बॉयकॉट शुरू हो गया. भारत सरकार ने आदेश दिए कि सभी ओटीटी प्लैटफॉर्म्स से पाकिस्तानी संबंधित कॉन्टेंट हटाए जाएं. इसका असर अब दिखना शुरू हुआ. कुछ म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म्स ने गानों और एल्बम के कवर्स से पाकिस्तानी एक्टर्स की तस्वीरें हटा दी हैं. इस डिजिटल बॉयकॉट में किन-किन पाकिस्तानी एक्टर्स की फोटोज़ हटी हैं और कहां से हटीं, बताते हैं.

# मावरा हुसैन

'सनम तेरी कसम' से भारत में पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने ऑपरेशन सिंदूर को कायराना हरकत बताया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फिल्म के लीड एक्टर हर्षवर्धन राणे से उनकी बहस भी हुई. इस लड़ाई के कुछ देर बाद ही यूजर्स ने 'सनम तेरी कसम' के स्पॉटिफाई एल्बम को नोटिस करना शुरू किया. उन्होंने पाया कि पहले इसके कवर में जहां हर्षवर्धन और मावरा दोनों दिखाई दे रहे थे. मगर अब उस एल्बम के कवर पर सिर्फ हर्षवर्धन ही दिख रहे हैं. मावरा की तस्वीर हटा दी गई है. दिलचस्प बात ये कि ये बदलाव केवल स्पॉटिफाई पर देखने को मिला. जबकि सोनी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर इस गाने के थंबनेल में मावरा की तस्वीर जस की तस है. यानी यहां कोई बदलाव नहीं किए गए. 

sanam teri kasam
बाएं: स्पॉटिफाई पर फिल्म का नया म्यूजिक कवर; दाएं: फिल्म का असली पोस्टर
# माहिरा खान

2017 में रिलीज हुई फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान और माहिरा खान ने साथ काम किया था. ये माहिरा की पहली हिंदी फिल्म थी. इस फिल्म के गाने सुपरहिट रहे थे. खासकर, 'ज़ालिमा' और 'उड़ी-उड़ी जाए'. इन दोनों गानों में माहिरा और शाहरुख साथ दिखे थे. इस फिल्म के म्यूज़िक राइट्स ज़ी म्यूजिक के पास थे. यानी उनके ही यूट्यूब चैनल पर ये गाना अपलोड किया गया था. अब तक इस फिल्म के गानों के थंबनेल पर शाहरुख और माहिरा, दोनों की तस्वीरें थीं. मगर अब इन थंबनेल्स पर से माहिरा की फोटो गायब कर दी गई है.

raees
‘रईस’ के यूट्यूब म्यूजिक थंबनेल से गायब हुईं माहिरा खान.
# फवाद खान

‘ऐ दिल है मुश्किल’ के बाद फवाद ‘अबीर गुलाल’ नाम की फिल्म से अपना बॉलीवुड कमबैक करने वाले थे. मगर पहलगाम आतंकी हमले के बाद फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर रोक लगा दिया गया. इसके बाद फवाद ने ऑपरेशन सिंदूर पर कई पोस्ट्स किए और इसकी आलोचना की. इसके बाद से ही 'कपूर एंड सन्स' फिल्म के गानों के थंबनेल्स से उनकी तस्वीरें गायब होने लगीं. मगर ट्विस्ट ये है कि उनकी फोटो को केवल फिल्म के गानों के थंबनेल से हटाया गया, जिनके राइट्स सोनी म्यूजिक के पास हैं. इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाली धर्मा प्रोडक्शन्स के यूट्यूब चैनल पर फिल्म से जुड़े अन्य वीडियोज में उनकी तस्वीरें अब भी लगी हुई हैं.

kapoor and sons
‘कपूर एंड सन्स’ के गाने से भी फवाद खान गायब.

कुछ दिन पहले भारत सरकार ने OTT और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी. इसमें उन्होंने पाकिस्तान में बनी फिल्मों, गानों, सीरीज और पॉडकास्ट्स को बैन करने का आदेश दिए थे. ऐसा माना जा रहा था कि इसके बाद बड़ी मात्रा में कॉन्टेन्ट फिल्टर कर दिए जाएंगे. मगर अबतक मास लेवल पर ऐसा कुछ दिखा नहीं. जिन पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज की तस्वीरें थंबनेल से हटाई गईं, उनमें भी अबतक बस मावरा, माहिरा और फवाद के नाम ही सामने आए हैं. हालांकि उन्हें हटाने का फैसला किसका था, इसपर अब भी संशय बरकरार है. 

अगर फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला लिया, तो सिर्फ स्पॉटिफाई से उनकी तस्वीरें क्यों हटीं, यूट्यूब से क्यों नहीं? सोनी म्यूजिक ने भी 'कपूर एंड सन्स' के गानों के थंबनेल से फवाद की फोटो हटाई. लेकिन फिर 'सनम तेरी कसम' के म्यूजिक थंबनेल्स में मावरा की तस्वीरें नहीं हटाईं. वजह जो भी हो, इंटरनेट पर इस नए तरह के बॉयकॉट ने बड़ी चर्चा छेड़ दी है. संभावना जताई जा रही है कि निकट भविष्य में और भी पाकिस्तानी कलाकार इस डिजिटल बॉयकॉट का शिकार बनेंगे.

वीडियो: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट्स बैन

Advertisement