The Lallantop
Advertisement

Operation Sindoor पर फवाद खान, माहिरा और हानिया आमिर जैसे पाकिस्तानी एक्टर्स क्या बोले?

Pakistan के एक्टर्स Fawad Khan, Hania Aamir, Mahira Khan, जिनकी इंडिया में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, उन्होंने Operation Sindoor पर क्या कहा?

Advertisement
pakistani actors on Operation Sindoor
पाकिस्तान के कुछ मशहूर एक्टर्स जो इंडिया में भी फेमस हैं उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर अपना रिएक्शन दिया है.
pic
मेघना
7 मई 2025 (Updated: 7 मई 2025, 05:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

07 मई की सुबह भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया. देर रात एयरफोर्स ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी. जिसके बाद देश और दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. देश के नागरिक जहां सरकार और सेना के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी रिएक्शन्स आने शुरू हो गए हैं. पाकिस्तान के कुछ मशहूर एक्टर्स ने भारत के द्वारा किए गए इस ऑपरेशन को कायरतापूर्ण कहा है. आइए बताते हैं पाकिस्तानी सितारों ने ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा.

शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली Mahira Khan ने ऑपरेश सिंदूर पर तीखी टिप्पणी की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राइटर फातिमा भुट्टो का ट्वीट शेयर किया है. साथ ही लिखा है,

''बहुत कायतापूर्ण, अल्लाह हमारे मुल्क की रक्षा करे, सद्बुद्धि आए. आमीन.''

माहिरा खान की पाकिस्तान के साथ-साथ इंडिया में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. 'रईस' फिल्म की वजह से तो उन्हें पहचान मिली ही. साथ ही पाकिस्तानी शो 'हमसफर' की वजह से भी इंडिया में उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली.

माहिरा के अलावा Hania Aamir ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,

'' मेरे पास कोई फैंसी शब्द नहीं हैं. बस गुस्सा है, दर्द है और दिल बहुत भारी हो रहा है. एक बच्चा चला गया. पूरा परिवार तबाह हो गया. वो भी किस लिए? इस तरह आप किसी की हिफाज़त नहीं करते. ये बस क्रूरता है. आप निर्दोष लोगों पर बम गिराकर उसे रणनीति नहीं कह सकते. ये ताकत नहीं है. ये शर्मनाक है.  कायरता है. और हम आपको देख लेंगे. ''

वैसे तो हानिया आमिर पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने इंडिया के किसी भी शो या फिल्म में काम नहीं किया है. मगर उनको पाकिस्तानी शो 'मेरे हमसफर', 'कभी मैं कभी तुम' और 'मुझे प्यार हुआ था' के लिए जाना जाता है. इसके अलावा हानिया एक यू-ट्यूबर भी हैं, तो उनके यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम के कंटेंट को भी इंडिया में काफी देखा जाता था.

हानिया कुछ दिनों पहले दिलजीत दोसांझ और बाहशाह के कॉन्सर्ट या उनके किसी-किसी इवेंट्स में भी नज़र आई थीं. जिसके बाद से उन्हें लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी. फिर बीते दिनों जब इंडिया से सारे पाकिस्तानी स्टार्स और एक्टर्स के अकाउंट बंद किए गए तो भी हानिया का नाम उठा. उनका अकाउंट भी इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया है.

उधर, फवाद खान ने भी इस ऑपरेशन सिंदूर पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. हालांकि उनका अकाउंट भी इंडिया में बैन हो गया है. मगर इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि ये फवाद खान का इंस्टा पोस्ट है. इस पोस्ट में लिखा है,

''इस शर्मनाक अटैक में घायल हुए और मरने वाले लोगों के प्रति मैं खेद प्रकट करता हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाले दिनों में उनके परिवार वालों को ताकत दे. मेरी सभी से बस यही रिक्वेस्ट है कि अपने शब्दों से इस आग को और ना भड़काएं. ये आम लोगों की ज़िंदगी से ज़्यादा नहीं है. काश लोगों में थोड़ी सी संवेदना जागे. इंशाअल्लाह. पाकिस्तान ज़िंदाबाद.''

fawad khan
बताया जा रहा है कि ये फवाद खान का इंस्टा पोस्ट है

वैसे फवाद खान ने बॉलीवुड की 'कपूर एंड सन्स', 'खूबसूरत' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम किया है. इस साल उनकी फिल्म 'अबीर गुलाल' रिलीज़ के लिए तैयार है. मगर इस फिल्म की रिलीज़ को लेकर कई लोग विरोध भी ज़ाहिर कर रहे हैं. तो अभी तय नहीं है कि ये फिल्म इंडिया में रिलीज़ हो भी पाएगी या नहीं.

वैसे फवाद खान को उनके शो 'हमसफर', 'ज़िंदगी गुलज़ार है' और 'दास्तान' की वजह से भी इंडिया में पॉपुलैरिटी मिली. 'कपूर एंड सन्स' में आने के बाद लोगों ने उनके पुराने पाकिस्तानी शोज़ खोजकर देखना शुरू किए थे. ख़ैर, ऑपरेशन सिंदूर की बात करें तो 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 आम नागरिकों की हत्या कर दी थी. इसके बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गए थे. कहा जा रहा है कि इसी का बदला अब इंडिया ने ले लिया है.   

वीडियो: ‘देश की सेना को सलाम’ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले शुभम द्विवेदी के पिता?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement