The Lallantop
Advertisement

चाहत फतेह अली खान का नया गाना सुन लोग बोले, ये तो परमाणु बम से भी खतरनाक है

चाहत फतेह अली खान का नया गाना सुनकर लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तान ड्रोन अटैक में कामयाब नहीं हुआ तो इसे भेज दिया.

Advertisement
pakistan singer chahat fateh ali khan new patriotic song
चाहत फतेह अली खान अपने ऐसे ही उटपटांग गानों के लिए जाने जाते हैं.
pic
मेघना
16 मई 2025 (Published: 04:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और पाकिस्तान के सिंगर Chahat Fateh Ali Khan ने हाल ही में अपना एक नया गाना रिलीज़ किया है. India-Pakistan के बीच चल रहे तनाव के कारण चाहत ने एक देशभक्ति गाना बनाया है. जिसका टाइटल है Meray Watan Meray Chaman. ये गाना अब वायरल हो गया है. लोग इस गाने को लेकर भयंकर मीम बना रहे हैं. कुछ लोगों का तो कहना है, इसको सुनकर पाकिस्तानी सेना को जोश तो नहीं मगर होश ज़रूर आ जाएगा.

पहले आप ये गाना सुनिये-

इसे शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा,

''पाकिस्तान ने अभी-अभी भारत पर एक व्यापक हमला किया है. जो किसी भी परमाणु हमले से कहीं ज़्यादा भयानक है. ठीक है, अब इसे खत्म करते हैं. मैं सेरेंडर करता हूं और सभी सेनाओं को आत्मसमर्पण करने का आदेश देता हूं. ये बर्दाश्त से बाहर हो रहा है.''

तीन टाइम ग्रैमी अवॉर्ड विनर म्यूज़कि कम्पोज़र रिकी केज ने इस वीडियो को देखकर इसे डरावना बताया है.

एक ने लिखा,

''इसके अंदर बहुत क्षमता है, कान, नाक आंख, हर जगह से खून निकाल देगा...''

एक ने लिखा,

''ड्रोन हमले में कुछ नहीं कर सके तो अब पाकिस्तानियों ने इन्हें भेजा है.''

बहुत से लोग इस वीडियो को देखकर कर रहे हैं कि हमें इंडिया की तरफ से ढिंचक पूजा को भेजना चाहिए. वो इस सुरीले वॉर में इंडिया का बचाव कर लेंगी. वैसे चाहत हमेशा से ही अपने उटपटांग गाने के लिए मशहूर हैं. उनका गाना 'बदो-बदी' तो इतना चला कि इंस्टाग्राम पर हर दूसरी रील में ये गाना बजता रहा. चाहत ने विकी कौश का गाना तौबा-तौबा को भी री-क्रिएट किया. ये भी वायरल हुआ. अब उनका ये देशभक्ति सॉन्ग वायरल हो रहा है.

ख़ैर, चाहत फतेह अली खान पाकिस्तान के हैं. खुद को आर्टिस्ट मानते हैं. वो पाकिस्तान के युवाओं के लिए प्रेरणा बनाना चाहते हैं. जिनकी उम्र 30 साल से कम है उन तक अपना काम पहुंचाना चाहते हैं. चाहत का नाम पहले काशिफ राना था. कई जगहों पर उनका नाम अली अदन भी बताया जाता था. मगर नुसरत फतेह अली खान के एक शो से उन्होंने अपना नाम काशिफ से बदलकर चाहत फतेह अली खान कर लिया.

वैसे चाहत पहले भी कई बार अपने गानों से चर्चा में रहे. ये गाने थे, झंडा विथ डंडा, तुन ताना तुन, लोटा लोटा बम बम बम, तू वी लोटा, मैं भी लोटा, कोई छोटा लोटा, कोई बड़ा लोटा, बम बम बम, इन सभी गानों को चाहत ने खुद लिखा, खुद कम्पोज़ किया, खुद गाया और सभी गानों में खुद दिखाई भी दिए. 

वीडियो: सिनेमा अड्डा: टीकू तलसानिया ने 'अंदाज़ अपना अपना' पसंद न आने, गोविंदा और कादर खान समेत एक्टर्स के कौन से किस्से सुनाये?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement