The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Pahalgam Terrorist Attack Pakistani actors Fawad Khan Mawra Hocane Hania Aamir condemn the attacks

पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी एक्टर्स ने क्या बोला?

Pahalgam Terrorist Attack पर Hania Aamir, Fawad Khan और Mawra Hocane जैसे एक्टर्स ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

Advertisement
pahalgam terrorist attack, pakistani actors, hania aamir, fawad khan, mawra hocane, hania aamir
फवाद की फिल्म 'अबीर गुलाल' को भी रोक दिया गया है.
pic
यमन
24 अप्रैल 2025 (Updated: 24 अप्रैल 2025, 03:58 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

22 अप्रैल की दोपहर Kashmir के Pahalgam में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया. इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है. फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. आतंकियों को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग की. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से Shah Rukh Khan, Salman Khan, Mohanlal, Allu Arjun, Akshay Kumar, Ajay Devgn, Sanjay Dutt, Hrithik Roshan, Kareena Kapoor Khan और Vicky Kaushal जैसे एक्टर्स ने इस हमले पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. अब इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बाद पाकिस्तानी कलाकारों ने भी आतंकी हमले पर बात की है. 
Hania Aamir ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. उसमें पहलगाम हमले की खबर थी. हानिया ने उसके साथ लिखा,

ट्रैजडी चाहे कहीं भी हो, वो हम सभी के लिए एक ट्रैजडी ही है. हाल की घटनाओं से प्रभावित बेगुनाह लोगों के लिए मेरा दिल दुखी है. इस दर्द, इस गम और उम्मीद की घड़ी में हम सभी एक हैं. जब मासूम जानें जाती हैं तो वो दर्द सिर्फ उनका ही नहीं होता, वो हम सभी का है. इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां से आते हैं, दुख की एक ही भाषा है. हम हमेशा सबसे ऊपर इंसानियत को ही रखें.

hania aamir
हानिया आमिर की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट. 

साल 2015 में ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज़ हुई थी. ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mawra Hocane की पहली हिन्दी फिल्म थी. उसके बाद मावरा ने किसी भी इंडियन फिल्म में काम नहीं किया था. मावरा ने इस हमले पर लिखा,

पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं... किसी एक के खिलाफ किया गया आतंकी हमला एक तरह से हम सबके खिलाफ है... दुनिया को आखिर हो क्या रहा है?

‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘कपूर एंड सन्स’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान फिर से हिन्दी सिनेमा में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में ‘अबीर गुलाल’ नाम की फिल्म की है. फिल्म रिलीज़ भी होने वाली थी, मगर अब उसे रोक दिया गया है. फवाद की फिल्म को बैन करने की मांग भी हो रही है. इस बीच उन्होंने पहलगाम हमले के लिए लिखा,

पहलगाम में हुए इस जघन्य हमले की खबर सुनकर दिल बेहद दुखी है. इस भयावह हमले के पीड़ितों के लिए हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं हैं, और हम दुआ करते हैं कि उनके परिवारों को इस मुश्किल समय में हिम्मत मिले.

fawad khan
फवाद खान ने इस हमले पर दुख जताया. 

बता दें कि मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे पहलगाम के बैसरन मैदान में आतंकवादियों ने 28 लोगों को मार दिया था. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ‘द रेज़िस्टेंस फ्रंट’ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस संबंध में बुधवार को कई कठोर फैसले लिए गए. सुरक्षा के लिए कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक में भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. साथ ही भारत में सभी पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा भी सस्पेंड कर दिया गया. इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग से रक्षा सलाहकारों को भी वापस बुला लिया गया है.

 

वीडियो: पहलगाम आतंकी हमले पर शाहरुख ने संवेदना दी, लोग ट्रोल करने लगे

Advertisement

Advertisement

()