ऑस्कर अवॉर्ड्स में यूक्रेन पर क्या कुछ कहा गया, जिसे बोलना कम चुप्पी ज़्यादा समझा जा रहा?
दिग्गज डायरेक्टर ने दो शब्द कहे, मतलब लिटरली दो शब्द.
Advertisement

यूक्रेन पर अकैडमी का स्टैंड क्या था?
ऐसे डिवाइड करने वाले टाइम में हम मानते हैं कि एक कहानी का काम हमें याद दिलाना है कि कोई ‘हम’ और ‘वो’ नहीं हैं. बस हम हैं. ये उन सभी के लिए है जिन्हें लगता है कि वो बिलॉन्ग नहीं करते. जिन्हें लगता है कि वो नो मैन्स लैंड में फंसे हैं. आप अकेले नहीं है. हम आप से वहीं मिलेंगे, जहां भविष्य है. जहां शांति है.रिज़ पिछले साल अपनी फिल्म ‘साउंड ऑफ मेटल’ के लिए भी नॉमिनेट हुए थे, लेकिन जीत नहीं पाए थे. #3. फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की फिल्म ‘द गॉडफादर’ ने इसी महीने अपनी रिलीज़ के 50 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर अकैडमी ने फिल्म को ट्रिब्यूट दी. कोपोला, रॉबर्ट डे नीरो और अल पचिनो को स्टेज पर बुलाया गया. कोपोला ने फिल्म पर काम करने वालों का शुक्रिया अदा किया, फिर दो शब्द यूक्रेन के लिए कहे. मत्तलब लिटरली दो ही शब्द. उन्होंने कहा ‘वीवा यूक्रेन’ यानी यूक्रेन ज़िंदाबाद. 2018 से यूक्रेन की आर्म्ड फोर्स इन दो शब्दों को अपने ऑफिशियल सैल्यूट की तरह यूज़ कर रही है. #4. यूक्रेन में जन्मी अमेरिकन एक्ट्रेस मीला कुनिस स्टेज पर ‘फोर गुड डेज़’ के गाने ‘समहाउ यू डू’ को इंट्रोड्यूस करने आई थीं. उस दौरान उन्होंने अपनी होम कन्ट्री के लिए कहा,
हाल ही के ग्लोबल इवेंट्स ने हमें बहुत आहत किया है. फिर भी जब आप त्रासदी झेल रहे लोगों की हिम्मत देखते हैं, तो उससे मूव न होना संभव नहीं.
20 मार्च को यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ट्वीट कर कुनिस और उनके पति ऐशटन कचर की तारीफ की थी. कुनिस और कचर ने यूक्रेन की मदद के लिए 35 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई थी. #5. ‘समहाउ यू डू’ की परफॉरमेंस के बाद स्क्रीन पर अकैडमी की तरफ से एक मैसेज आया. लिखा था,.@aplusk & Mila Kunis were among the first to respond to our grief. They have already raised $35 million & are sending it to @flexport & @Airbnb to help 🇺🇦 refugees. Grateful for their support. Impressed by their determination. They inspire the world. #StandWithUkraine pic.twitter.com/paa0TjJseu
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 20, 2022
फिल्म ऐसे समय में हमारी इंसानियत बयां करने का एक ज़रिया है. लेकिन हकीकत ये है कि यूक्रेन के लाखों परिवारों को खाना, मेडिकल केयर और साफ पानी चाहिए. रिसोर्सेज़ की कमी है, और हम एक ग्लोबल कम्यूनिटी होने के नाते बहुत कुछ कर सकते हैं.
ऑस्कर में यूक्रेन पर की गई बात को बात कम, और चुप्पी ज़्यादा समझा जा रहा है. बाकी यूक्रेन में युद्ध के वक्त अमेरिकी फिल्ममेकर शॉन पेन भी वहीं मौजूद थे, और डाक्यूमेंट्री शूट कर रहे थे. ऑस्कर से दो दिन पहले उन्होंने सीएनएन से बात करते हुए कहा था कि अगर अकैडमी ज़ेलेंस्की को स्पीच देने के लिए नहीं बुलाती, तो वो अपने ऑस्कर अवॉर्ड्स को गला डालेंगे. शॉन ‘मिस्टिक रिवर’ और ‘मिल्क’ में अपनी एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं.The #Oscars hold a moment of silence for the people of Ukraine. https://t.co/YILAwH0cbk pic.twitter.com/wYAfd0HE6z
— Variety (@Variety) March 28, 2022