The Lallantop
Advertisement

ऑस्कर अवॉर्ड्स में यूक्रेन पर क्या कुछ कहा गया, जिसे बोलना कम चुप्पी ज़्यादा समझा जा रहा?

दिग्गज डायरेक्टर ने दो शब्द कहे, मतलब लिटरली दो शब्द.

Advertisement
Img The Lallantop
यूक्रेन पर अकैडमी का स्टैंड क्या था?
pic
यमन
28 मार्च 2022 (Updated: 28 मार्च 2022, 12:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
रूस-यूक्रेन युद्ध को आज एक महीने से ऊपर हो चुका है. ऐसे वक्त में दुनियाभर से यूक्रेन के लिए सपोर्ट मांगा जा रहा है. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म अवॉर्ड की ज़िम्मेदारी भी बनती थी. अपने प्लेटफॉर्म को यूज़ कर यूक्रेन की आवाज़ दुनिया के सामने उठाने के लिए. ऑस्कर के मंच का इस्तेमाल पहले भी पॉलिटिकल स्टेटमेंट्स डिलीवर करने के लिए हुआ है. मिनी ऑस्कर कहे जाने वाले गोल्डन ग्लोब्स का 2017 वाला एडिशन याद कीजिए. जब मेरील स्ट्रीप ने तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हड़काया था. अकैडमी अवॉर्ड के मंच को इस साल यूक्रेन के कॉज़ के लिए कैसे इस्तेमाल किया गया, अब वो बताते हैं. #1. अवॉर्ड्स के दौरान कई आर्टिस्ट्स ब्लू रिबन और बटन पहने दिखाई दिए, जिन पर लिखा था #WithRefugees. द यूनाइटेड नेशंस रेफ्यूजी एजेंसी ने अकैडमी अवॉर्ड के पहले और दौरान ये रिबन सेलिब्रिटीज़ को दिए थे, ताकि वो इसके ज़रिए यूक्रेन के रेफ्यूजीस के लिए सपोर्ट दर्शा सकें. यूनाइटेड नेशंस हाई कमिशनर फॉर रेफ्यूजीस के मुताबिक करीब एक करोड़ यूक्रेनवासी अपने घर छोड़कर जा चुके हैं. #2. ‘द लॉन्ग गुडबाय’. 94वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में जीतने वाली फिल्म. फिल्म के को-राइटर और एक्टर रिज़ अहमद स्टेज पर अवॉर्ड लेने आए और कहा,
ऐसे डिवाइड करने वाले टाइम में हम मानते हैं कि एक कहानी का काम हमें याद दिलाना है कि कोई ‘हम’ और ‘वो’ नहीं हैं. बस हम हैं. ये उन सभी के लिए है जिन्हें लगता है कि वो बिलॉन्ग नहीं करते. जिन्हें लगता है कि वो नो मैन्स लैंड में फंसे हैं. आप अकेले नहीं है. हम आप से वहीं मिलेंगे, जहां भविष्य है. जहां शांति है.
रिज़ पिछले साल अपनी फिल्म ‘साउंड ऑफ मेटल’ के लिए भी नॉमिनेट हुए थे, लेकिन जीत नहीं पाए थे. #3. फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की फिल्म ‘द गॉडफादर’ ने इसी महीने अपनी रिलीज़ के 50 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर अकैडमी ने फिल्म को ट्रिब्यूट दी. कोपोला, रॉबर्ट डे नीरो और अल पचिनो को स्टेज पर बुलाया गया. कोपोला ने फिल्म पर काम करने वालों का शुक्रिया अदा किया, फिर दो शब्द यूक्रेन के लिए कहे. मत्तलब लिटरली दो ही शब्द. उन्होंने कहा ‘वीवा यूक्रेन’ यानी यूक्रेन ज़िंदाबाद. 2018 से यूक्रेन की आर्म्ड फोर्स इन दो शब्दों को अपने ऑफिशियल सैल्यूट की तरह यूज़ कर रही है. #4. यूक्रेन में जन्मी अमेरिकन एक्ट्रेस मीला कुनिस स्टेज पर ‘फोर गुड डेज़’ के गाने ‘समहाउ यू डू’ को इंट्रोड्यूस करने आई थीं. उस दौरान उन्होंने अपनी होम कन्ट्री के लिए कहा,
हाल ही के ग्लोबल इवेंट्स ने हमें बहुत आहत किया है. फिर भी जब आप त्रासदी झेल रहे लोगों की हिम्मत देखते हैं, तो उससे मूव न होना संभव नहीं.
20 मार्च को यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ट्वीट कर कुनिस और उनके पति ऐशटन कचर की तारीफ की थी. कुनिस और कचर ने यूक्रेन की मदद के लिए 35 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई थी. #5. ‘समहाउ यू डू’ की परफॉरमेंस के बाद स्क्रीन पर अकैडमी की तरफ से एक मैसेज आया. लिखा था,
फिल्म ऐसे समय में हमारी इंसानियत बयां करने का एक ज़रिया है. लेकिन हकीकत ये है कि यूक्रेन के लाखों परिवारों को खाना, मेडिकल केयर और साफ पानी चाहिए. रिसोर्सेज़ की कमी है, और हम एक ग्लोबल कम्यूनिटी होने के नाते बहुत कुछ कर सकते हैं.
ऑस्कर में यूक्रेन पर की गई बात को बात कम, और चुप्पी ज़्यादा समझा जा रहा है. बाकी यूक्रेन में युद्ध के वक्त अमेरिकी फिल्ममेकर शॉन पेन भी वहीं मौजूद थे, और डाक्यूमेंट्री शूट कर रहे थे. ऑस्कर से दो दिन पहले उन्होंने सीएनएन से बात करते हुए कहा था कि अगर अकैडमी ज़ेलेंस्की को स्पीच देने के लिए नहीं बुलाती, तो वो अपने ऑस्कर अवॉर्ड्स को गला डालेंगे. शॉन ‘मिस्टिक रिवर’ और ‘मिल्क’ में अपनी एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए दो ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुके हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement