Oscars 2022- वो 4 घटनाएं, जो ऑस्कर के इतिहास में पहली बार घटीं
विल स्मिथ के थप्पड़ मारने के अलावा ये चीज़ें भी पहली बार हुईं हैं.
Advertisement

विल स्मिथ के थप्पड़ के अलावा इस ऑस्कर में बहुत कुछ पहली बार घटा है.
ऑस्कर्स 2022 के पास अपने स्नब्स, सरप्राइज़, बड़ी स्पीचेज़ का कोटा था. मतलब वो चीज़ें जो तकरीबन ऑस्कर के हर एडिशन में देखने को मिलती हैं. लेकिन इस बार के ऑस्कर में कुछ ऐसी घटनाएं भी थीं, जो पहली बार घटी. अब उनके बारे में बताएंगे.#1. सपोर्टिंग एक्टर जीतने वाले पहले डेफ एक्टर
एप्पल टीवी प्लस पर रिलीज़ हुई कोडा ने तीन अकैडमी अवॉर्ड अपने नाम किये. बेस्ट पिक्चर, बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर. कोडा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर जीतने वाले ट्रॉय कॉट्सर इस कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाले पहले डेफ एक्टर हैं. बाकी सभी कैटेगरीज़ में मिलाकर ऑस्कर जीतने वाले वो दूसरे डेफ एक्टर हैं. इससे पहले 1987 में ‘चिल्ड्रन ऑफ अ लेसर गॉड’ के लिए मैर्ली मैटलिन ने बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता था. मैर्ली एक डेफ एक्टर हैं, जिन्होंने ‘कोडा’ में ट्रॉय की पत्नी का किरदार निभाया है.
#2. पहली फीमेल फिल्ममेकर जिन्हें दोबारा नॉमिनेशन मिलाThe Oscar for Actor in a Supporting Role goes to Troy Kotsur for his spectacular performance in 'CODA.' Congratulations! #Oscars
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
@troykotsur
pic.twitter.com/pX3tZGzt2X
अकैडमी अवॉर्ड के 94 साल के इतिहास में सिर्फ तीन महिलाओं ने बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं. 2010 में कैथरिन बीगेलो ने और 2021 में क्लोइ ज़ाओ ने, और अब 2022 में जेन कैम्पियन ने. हालांकि, कैथरिन और क्लोइ को बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में सिर्फ एक-एक बार नॉमिनेशन मिला है. वहीं, जेन को 1994 में इस कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था. उस साल स्टीवन स्पीलबर्ग ने ‘शिंडलर्स लिस्ट’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. अब 2022 में जेन कैम्पियन को दोबारा बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला, और उन्होंने इस बार अवॉर्ड अपने नाम कर लिया. न्यूज़ीलैंड की जेन कैम्पियन पहली महिला फिल्ममेकर हैं जिन्हें बेस्ट डायरेक्टर की कैटेगरी में दो बार नामांकन मिला है.

बतौर डायरेक्टर, अपने पहले ऑस्कर के साथ जेन कैम्पियन.
#3. ऑस्कर जीतने वाली पहली क्वीअर एफ्रो लैटिना एक्ट्रेस
इस साल के ऑस्कर्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कैटेगरी में जूडी डेंच, जेसी बकली, कर्स्टन डंस्ट, आनजेनू एलिस और एरियाना डे बोस नॉमिनेटेडे थीं. ‘वेस्ट साइड स्टोरी’ के लिए नामांकन पाने वाली एरियाना, ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाली पहली एफ्रो-लैटिना ओपनली क्वीअर एक्ट्रेस हैं. सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट शुरू होने के कुछ देर बाद वो एक्टिंग कैटेगरी में ऑस्कर जीतने वाली पहली एफ्रो लैटिना ओपनली क्वीअर एक्ट्रेस बन गईं. उन्होंने अपनी एक्सेप्टेंस स्पीच में कहा,
आप एक ओपनली क्वीअर वुमन ऑफ कलर, एक एफ्रो लैटिना को देख रहे हैं जिसने आर्ट के ज़रिए अपनी हिम्मत और ज़िंदगी ढूंढी. और मुझे लगता है कि आज हम यही सेलिब्रेट करने के लिए इकट्ठा हुए हैं. अगर कभी भी किसी ने आपकी आइडेंटिटी पर सवाल उठाया है, तो मैं आपसे वादा करती हूं – हमारे लिए भी इस दुनिया में जगह है.#4. एक्टर ने स्टेज पर थप्पड़ मार दिया
ऑस्कर खत्म हो गया. लेकिन किसने कितने अवॉर्ड जीते, उससे लोगों को ज़्यादा मतलब नहीं है. सब सर्च कर रहे हैं कि विल स्मिथ और क्रिस रॉक के बीच क्या हुआ. क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की वाइफ पर एक जोक मारा. विल ऑफेंड हो गए, स्टेज पर गए और क्रिस को थप्पड़ मार दिया. क्रिस ने विल की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि वो जेडा को G.I. Jane 2 में देखने के लिए बेताब हैं.
एक्चुअली जेडा को अलोपिशिया नाम की बीमारी है, जिसकी वजह से उनके सिर के बाल गिर रहे हैं. इसीलिए क्रिस रॉक ने फिल्म G.I. Jane का ज़िक्र किया. इस फिल्म में डेमी मूर का निभाया जॉर्डन ओ. नील का किरदार गंजा है. क्रिस ने जेडा की बीमारी का मज़ाक उड़ाते हुए उन्हें G.I Jane 2 में देखने की बात कही. विल स्मिथ इस बात पर भड़क गए, थप्पड़ मार दिया. अपनी सीट पर आने के बाद उन्होंने चिल्लाकर क्रिस से कहा कि वो अपने मुंह से उनकी पत्नी का नाम न लें. ऑस्कर की हिस्ट्री में ये पहला मौका था जब किसी एक्टर ने स्टेज पर जाकर हिंसा की हो.The Full Uncensored video of Will Smith’s altercation with Chris Rock at the #Oscars
— Movies (@moreoffilms) March 28, 2022
pic.twitter.com/cGQ3plSEiz