मार्वल और रॉबर्ट डाउनी जूनियर की डील में कई शर्तें
उन्हें शूट के दौरान प्राइवेट जेट के साथ डेडिकेटेड सिक्योरिटी दी जाएगी. इसके अलावा वैनिटी वैन की पार्किंग के लिए उन्हें एक बड़ी सी जगह भी दी जाएगी.

James gunn की Superman का शूट पूरा, Marvel Universe में वापसी के लिए Robert Downey Junior की डील में कई शर्तें, राजकुमार संतोषी की फिल्म में आमिर खान. सिनेमा की दुनिया से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
1. जेम्स गन की 'सुपरमैन' का शूट पूराDC यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सुपरमैन' का शूट पूरा हो गया है. डायरेक्टर जेम्स गन ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है. कुछ दिन पहले फिल्म के सेट से डेविड कोरेनस्वेट, ईसाबेला मासैड, एडी गैथेगी की कुछ फ़ोटोज़ लीक हुई थीं. 'सुपरमैन' को 2025 में रिलीज़ करने का प्लान है.
2. मार्वल और रॉबर्ट डाउनी जूनियर की डील में कई शर्तेंकल हमने आपको बताया था कि वैरायटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, रॉबर्ट डाउनी जूनियर मार्वल में वापसी के लिए 80 मिलियन डॉलर यानी 669 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा की फीस ले रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये शर्त रखी कि वो जिन फिल्मों का हिस्सा होंगे, उन्हें 'एवेंजर्स एंडगेम' वाले रूसो ब्रदर्स ही डायरेक्ट करेंगे. अब खबर आ रही है कि इस डील के लिए उन्होंने सिर्फ इतनी ही डिमांड्स नहीं रखी हैं. उन्हें शूट के दौरान प्राइवेट जेट के साथ डेडिकेटेड सिक्योरिटी दी जाएगी. इसके अलावा वैनिटी वैन की पार्किंग के लिए उन्हें एक बड़ी सी जगह भी दी जाएगी. सोर्स के हवाले से रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि रॉबर्ट डाउनी जूनियर मार्वल सिनेमैटिक के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले स्टार बन गए हैं.
3. राजकुमार संतोषी की फिल्म में आमिर खान?मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान राजकुमार संतोषी की अगली फिल्म में नज़र आ सकते हैं. ये एक स्लाइस ऑफ लाइफ किस्म की फिल्म होने वाली है. इसमें ह्यूमर और सोशल कॉमेंट्री का मिश्रण नज़र आएगा. हालांकि इस प्रोजेक्ट से पहले आमिर 'सितारे ज़मीन पर' का काम पूरा करेंगे.
4. रणवीर नहीं आर. माधवन बनेंगे अजीत डोभालआदित्य धर अपनी अगली फिल्म रणवीर सिंह, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल के साथ बना रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक पीरियड एक्शन फिल्म होगी, जो भारत और पकिस्तान के बीच के जियो पॉलिटिकल रिश्तों पर बात करेगी. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया है कि फिल्म में रणवीर सिंह नहीं बल्कि आर. माधवन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का किरदार निभाएंगे.
5. गुजराती फिल्म 'फ़क्त पुरुषो माटे' का ट्रेलरगुजराती फिल्म 'फ़क्त पुरुषो माटे' का ट्रेलर आ गया है. ये फिल्म 2022 में आई 'फ़क्त महिलाओ माटे' का सीक्वल है. फिल्म में अमिताभ बच्चन का स्पेशल अपीयरेंस है. यश सोनी, दर्शन जरीवाला जैसे कलाकार इस फिल्म में नज़र आएंगे. 'फ़क्त पुरुषो माटे' 23 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
6. सोनू सूद की 'फतेह' की रिलीज़ डेट आईसोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये एक साइबर क्राइम एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म से सोनू सूद डायरेक्शन की फील्ड में कदम रख रहे हैं. 'फतेह' में नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल में नज़र आएंगे.
वीडियो: सबसे चहेते Avenger सुपरहीरो Robert Downey Jr बने सबसे बड़े विलेन, जानें Dr. Doom की पूरी कहानी