The Lallantop
Advertisement

"मुझे स्लमडॉग मिलियनेयर इसलिए नहीं मिली, क्योंकि मैं सुंदर हूं"

Nushrratt Bharuccha, Danny Boyle की Oscar विनिंग फिल्म Slumdog Millionaire में लीड रोल करने वाली थीं. फिर ये हुआ.

Advertisement
nushrat bharucha, dev patel, freida pinto,
नुसरत भरूचा अपने स्ट्रगल्स के दिनों को याद कर रही थीं.
pic
शुभांजल
25 अप्रैल 2025 (Published: 07:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nushrratt Bharuccha इन दिनों अपनी फिल्म Chhori 2 का प्रमोशन कर रही हैं. हालांकि उनकी फिल्म 11 अप्रैल को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी है. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू में नुशरत ने अपने स्ट्रगल्स पर बात करते हुए एक चौंकाने वाला खुलासा किया. नुशरत ने बताया कि वो ऑस्कर विनिंग फिल्म Slumdog Millionaire के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थीं. लेकिन डायरेक्टर Danny Boyle की टीम ने उन्हें एक अनोखी वजह से रिजेक्ट कर दिया.

नुशरत ने बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने बताया कि वो ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में लतिका के रोल के लिए ऑडिशन देने गई थीं. ये मुंबई की स्लम में रहने वाली एक गरीब लड़की का किरदार था. नुशरत के अनुसार उन्हें अपनी खूबसूरती की वजह से इस रोल से हाथ धोना पड़ा. उन्होंने बताया,

“मैंने इस फिल्म (स्लमडॉग मिलियनेयर) के लिए ऑडिशन दिया था. फिर कॉल आया कि आपको इस फिल्म में इसलिए नहीं लिया जा रहा, क्योंकि आप बहुत सुंदर हैं. एक सुंदर लड़की बस्ती में रहने वाली लड़की का किरदार कैसे निभा सकती है!”

नुशरत ने माना कि इस रिजेक्शन ने उन्हें निराश किया था. हालांकि बाद में उन्हें इसकी वजह समझ आई. वो कहती हैं,

"पहले तो मुझे रिजेक्शन की वजह अजीब लगी. लेकिन जब मैंने फिल्म देखी, तो मुझे एहसास हुआ कि मेकर्स का फैसला सही था. लतिका का रोल और उसकी जर्नी मेरे लुक्स से मैच नहीं कर रही थी. देखिए, हमारी इंडस्ट्री ऐसी ही है. कई बार सुंदर होने की वजह से कुछ रोल हमारे हाथ से निकल जाते हैं."

जिस रोल के लिए नुशरत ने ऑडिशन दिया था, फिल्म में वो किरदार फ्रीडा पिंटो ने निभाया. 'स्लमडॉग मिलियनेयर' 2008 में रिलीज हुई एक ब्रिटिश-इंडियन ड्रामा फिल्म थी. ये विकास स्वरूप की नॉवेल Q & A पर बेस्ड थी. इस फिल्म ने 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीते थे. कंपोज़र एआर रहमान और लिरिसिस्ट गुलज़ार को भी इस फिल्म के गाने ‘जय हो’ के लिए ऑस्कर मिला था. फिल्म में देव पटेल, फ्रीडा पिंटो, अनिल कपूर और इरफान खान जैसे एक्टर्स ने काम किया था.   

इस फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा एक और ट्रिविया बताते हैं. ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में जो रोल अनिल कपूर ने किया, वो पहले शाहरुख खान को ऑफर हुआ था. मगर शाहरुख ने वो रोल करने से इसलिए इन्कार कर दिया क्योंकि वो किरदार की नैतिकता से सहमत नहीं थे. शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें एक गेम शो होस्ट का रोल ऑफर किया गया था. मगर वो किरदार चीटिंग करता है. इसलिए उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया. जिसके बाद वो अनिल कपूर के खाते में चला गया.  

ख़ैर, नुशरत ने अपने करियर की शुरुआत ‘जय संतोषी मां’ से एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी. एडल्ट के तौर पर उनकी पहली फिल्म थी ‘कल किसने देखा’. मगर उनकी ब्रेकआउट फिल्म रही ‘लव सेक्स और धोखा’. इसके बाद वो ‘प्यार का पंचनामा’, ‘आकाश वाणी’, ‘सोनू के टिटू की स्वीटी’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘छोरी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इन दिनों उनकी नई फिल्म ‘छोरी 2’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. जो कि 2021 में आई ‘छोरी’ का सीक्वल है. इस फिल्म में नुशरत के साथ सोहा अली खान और गश्मीर महाजनी जैसे एक्टर्स नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है.  

वीडियो: नुसरत भरुचा के कंधों पर टिकी 'छोरी' दर्शकों को कितना लुभा पाई?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement