The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Not Sunny Deol, Nandamuri balakrishna was the first choice for Jaat says Gopichand Malineni the cinema show

सनी देओल नहीं, ये एक्टर थे 'जाट' के लिए पहली पसंद

गोपीचंद मलिनेनी ने बताया, एक्टर का कहना था कि कहानी लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरनी चाहिए.

Advertisement
Sunny deol
सनी देओल की 'जाट' थिएटर्स में ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है
pic
गरिमा बुधानी
1 मई 2025 (Published: 07:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जल्द शुरू होगा Shogun के दूसरे सीज़न का शूट, Superboys of Malegaon ने रचा इतिहास, Sunny Deol नहीं, ये एक्टर थे Jaat के लिए पहली पसंद. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. पोप फ्रांसिस पर डॉक्यूमेंट्री बनाएंगे मार्टिन स्कॉर्सेसी

मार्टिन स्कॉर्सेसी पोप फ्रांसिस पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने जा रहे हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में उनकी और पोप की बातचीत दिखाई जाएगी. इसका टाइटल होगा 'अल्दियास- अ न्यू स्टोरी'. इस फिल्म में दिखाया जाएगा पोप ने वैश्विक शिक्षा मुहीम में सिनेमा का इस्तेमाल कैसे किया था.

2. जल्द शुरू होगा 'शोगन' के दूसरे सीज़न का शूट

एमी अवॉर्ड विनिंग सीरीज़ 'शोगन' का दूसरा सीज़न बनने जा रहा है. इसकी शूटिंग जनवरी से कैनडा के वैनकूवर में शुरू होगी. इसमें कॉस्मो जार्विस और हीरोयूकी सनाडा अहम रोल्स में दिखेंगे. दूसरे सीज़न में पहले सीज़न के 10 साल बाद की कहानी दिखाई जाएगी.

3. 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' ने रचा इतिहास

रीमा कागती की फिल्म 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गई है. फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा लीड रोल्स में हैं. अब ये फिल्म साल 2025 की लेटरबॉक्सड की टॉप 50 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई गई. ये इस लिस्ट में शामिल इकलौती भारतीय फिल्म है.

4. सनी नहीं, ये एक्टर थे 'जाट' के लिए पहली पसंद

सनी देओल की 'जाट' थिएटर्स में ठीक-ठाक परफॉर्म कर रही है. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे, वो इस फिल्म को नंदमूरी बालाकृष्णा के साथ बनाना चाहते थे. गोपीचंद मलिनेनी ने बताया, "क्रैक के बाद, मैंने जाट के लिए बालाकृष्णा गारू से बात की थी और उन्होंने हां भी कर दी थी. लेकिन 'अखंडा' के बाद उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं और कहानी उन उम्मीदों पर खरी उतरनी चाहिए. उसके बाद मैंने उनके साथ 'वीरा सिम्हा रेड्डी' बनाई.

5. इन पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए अटैक के बाद भारत में कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिए गए हैं. हानिया आमिर, सजल अली, सनम सईद, इकरा अज़ीज़, अली ज़फर, सारा खान और इमरान अब्बास के अकाउंट्स को टेम्पररी तौर पर बैन कर दिया गया है.

6. 'सिकंदर' के बाद सलमान के पास इन फिल्मममेकर्स के ऑफर!

'सिकंदर' के बाद सलमान खान के पास कई मेकर्स की फिल्मों के ऑफर हैं. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि सलमान खान की अगली फिल्म एक वॉर ड्रामा हो सकती है, जिसमें वो एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नज़र आएंगे. ये 2020 में हुए गलवान वैली विवाद पर बेस्ड होगी. अगर ये प्रोजेक्ट फाइनलाइज़ होता है, तो अपूर्व लाखिया इसे डायरेक्ट करेंगे. सोर्सेज़ के हवाले से बताया गया है कि सलमान ने इस फिल्म में दिलचस्पी भी दिखाई है. इसके अलावा कबीर खान, सिद्धार्थ आनंद, अली अब्बास ज़फर और सूरज बड़जात्या ने भी सलमान को अपनी फिल्मों के लिए अप्रोच किया है. कुछ दिनों पहले 'बजरंगी भाईजान 2' पर काम शुरू होने की खबरें भी आई थीं. हालांकि सलमान अपनी अगली फिल्म किसी ऐसे डायरेक्टर के साथ करना चाहते है, जिनके साथ उन्होंने पहले काम ना किया हो. 

वीडियो: सनी देओल की जाट के जिस सीन पर हंगामा हुआ, मेकर्स ने क्या बताया?

Advertisement