Oscar 2023 Awards हो गए हैं. इंडिया ने Academy Awards में इतिहास बना दिया. TheElephant Whisperers ने बेस्ट शॉर्ट डाक्यूमेंट्री का ऑस्कर अपने नाम किया. बेस्टओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता RRR के गाने Naatu Naatu ने. Everything EverywhereAll At Once को 11 कैटेगरी में नॉमिनेशन्स मिले थे. फिल्म ने सात अवॉर्ड जीते.जर्मन भाषा की फिल्म All Quiet On The Western Front ने चार ऑस्कर अवॉर्ड जीते. कुलमिलाकर इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड में सिनेमा की जीत हुई है. फिर चाहे वो देसी हो याविदेशी. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी ऑस्कर के हिस्से कुछ स्नब आए. यानी वोफिल्में जिनके जीतने के चांसेज़ प्रबल थे. पर उन्हें खाली हाथ घर जाना पड़ा. ऑस्कर2023 की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनके नाम का हल्ला मचा था. कि ये फिल्मेंतो ऑस्कर लाएंगी ही. मगर ला नहीं पाईं. देखिए वीडियो.